छापेमारी में डीएलएफ मॉल में मिले हलाल सर्टिफाइड उत्पाद, टीम ने मालिक को दी चेतावनी, सैंपल लैब भेजा

Noida: हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को पूरे प्रदेश के साथ नोएडा में भी लगातार छापेमारी जारी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हलाल सर्टिफाइड वाले खाद पदार्थों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद कई खाद्य प्रतिष्ठानों और शॉपिंग मॉल पर बुधवार को छापामार की गई।


नाचो क्रिप्स को किया सीज


सेक्टर 18 नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल में बुधवार को टीम ने छापा मारकर साल्टेड पीनट, माउथ फ्रेशनर, हिमालयन पिंक साल्ट, मैजिक स्टिक्स, नाचो क्रिप्स, क्रनोइटी, टॉफी ब्रांड सीक्रेट ड्यूलेक्स के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन पर हलाल सर्टिफिकेशन का सिंबल अंकित था। इसके साथ ही नाचो क्रिप्स को सीज कर दिया है। टीम ने संचालक को सख्त हिदायत दी गई है के भविष्य में हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का भंडारण क्रय विक्रय न करें। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, रामनरेश, मुकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने कहा कि 'सभी खादय कारोबारियों से अपील है कि वे हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का क्रय विक्रय और भंडारण ना करें। क्योंकि एसे खाद्य पदार्थों को शासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि कोई व्यापारी इनका क्रय विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंसों का निलंबन किया जाएगा।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल हुआ था वायरल, पुलिस ने चेकिंग कर कह दी बड़ी बात

नोएडा के फेमस डीएलएफ मॉल को शनिवार को बम से उड़ाने की सूचना तेजी से वायरल हुई। पुलिस द्वारा मॉल की सिक्योरिटी चेंकिंग को इस बम की खबर सच होने का सूबुत कहा गया। जिसके बाद नोएडा पुलिस की तरफ से इसको लेकर सारी बातें साफ की गई।

ई-मेल क जरिए वायरल हुई थी धमकी

शनिवार को नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल तेजी से वायरल रहा। जिसके चलते लोगों में खलबली मच गई। मॉल में हड़कंप की स्थिती हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फौरन लोगों को परिसर खाली करने के लिए कहा गया। साथ ही फिल्म देख रहे लोग भी शो को बीच में ही छोड़कर उठकर बाहर निकल आए।

पुलिस ने इस बारे में क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया है कि सिक्यॉरिटी चेक की वजह से मॉल को बंद किया गया है, बम की कोई सूचना नही थी। हालांकि, मॉल की तरफ से इसे सिक्यॉरिटी ड्रिल करार देते हुए पब्लिक से आराम से मॉल में आने की अपील भी की गई है। वायरल ई-मेल के सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नही है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एन्ड ऑर्डर शिवहरी मीना ने बताया कि आगामी त्योहारों मे मद्देनजर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है।

By Super Admin | August 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1