नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में दिल्ली एनसीआर का पहला गेम पलासियो लॉन्च किया गया। जहां 3 साल से लेकर 60 साल तक के उम्र के लोगों के लिए फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा। लोगों को इस गेम पलासियो में बॉलिंग एली, आर्केड, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव और अपस्केल डाइनिंग का मजा एक साथ मिलेगा। साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स को खाने-पीने के साथ-साथ कॉकटेल और संगीत का भी फुल मजा मिलेगा।
कॉकटेल बार से लेकर गेम तक सब है मौजूद
गेम पलासियो में लोग आर्केड गेम से लेकर खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं जहां लोगों को एक अलग ही एहसास मिलेगा। यहां हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग गेम्स हैं, जहां वे इसका आनंद उठा सकते हैं। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में गेम पलासियो 56,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें बॉलिंग एली, आर्केड और वीडियो गेम और दो रेस्तरां , एक कॉकटेल बार और वर्डे, एक इतालवी रेस्तरां सहित कई गेम और मनोरंजन शामिल हैं।
कनॉट प्लेस, पश्चिम दिल्ली समेत 4 और जगहों पर होगी बैक टू बैक ओपनिंग
गेम पलासियो के उद्घाटन के अवसर पर ऑनर प्रसुक आर जैन ने कहा, अगले दशक में भारत में भी तेजी से गेम पलासियो का चलन बढ़ेगा। जैन ने कहा, ''इस साल हमारे पास बैक टू बैक ओपनिंग्स हैं।'' इनमें दिल्ली के कनॉट प्लेस (रीगल बिल्डिंग), दूसरा पश्चिम दिल्ली में पीतमपुरा, दक्षिणी दिल्ली के साकेत और गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। गेम पलासियो पहले से ही मुंबई, ठाणे, पुणे और चंडीगढ़ में अपनी उपस्थिति के साथ स्थापित ब्रांड है।
Comments 0