गौतमबुद्ध नगर में फिर एक बार लिफ्ट सोसाइटी की लिफ्ट अटक गई है. आए दिन लिफ्ट अटकने से लोगों की जान पर बन आती है मगर जिम्मेदारों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. ये हालात तब हैं जब सरकार की ओर से लिफ्ट एक्ट तक लागू कर दिया गया है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है. जहां की गौर सौंदर्यम सोसाइटी के टूलीप टॉवर की लिफ्ट अचानक अटक गई. लिफ्ट अटकने से 20वीं मंजिल पर चार लोग 20 मिनट तक फंसे रहे. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया।

20 मिनट तक लिफ्ट में अटकी रहीं लोगों की सांसें
दरअसल सोसाइटी में रहने वाले चार लोग लिफ्ट से जा रहे थे. तभी सोसाइटी की लिफ्ट 20 एवं 21वीं मंजिल के बीच में आकर अचानक रुक गई. इस दौरान लिफ्ट में एक महिला, एक बच्चा व दो पुरुष मौजूद थे. लिफ्ट फंसने से सभी लोग परेशान हो गए. लिफ्ट के अंदर फंसे लोगों ने लिफ्ट में लगा अलार्म बजाकर व फोन के जरिये जानकारी मेंटेनेंस प्रबंधन को दी. इस दौरान मेंटेनेंस प्रबंधन के साथ ही सोसाइटी के कुछ लोग भी 20वें फ्लोर पर पहुंच गए. जिसके बाद करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट को खोला जा सका और लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को एक-एक कर के बाहर निकाला गया.

लोगों में भय का माहौल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अक्सर लिफ्ट से जाने में भय बना रहता है. कहीं अचानक लिफ्ट अटक न जाए और कोई बड़ी घटना ना हो जाए. सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस प्रबंधन की ओर से सोसाइटी के हरेक फ्लैट से हर महीने पैसा लिया जाता है लेकिन मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. इस कारण अक्सर लिफ्ट फंसने की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं. सोसाइटी के अन्य लोगों ने बताया कि करीब 15 मिनट तक लोग फंसे रहें. कोई भी लिफ्ट कंपनी फूजिटेक से उपलब्ध नहीं था. लोगों ने आगे बताया कि सोसाइटी में 13 टॉवर्स हैं और कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब टॉवर्स में लिफ्ट खराब न हो.