Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का निवासी नीरज कुमार कुछ महीने पहले साइबर ठगी का शिकार हुआ और उसके खाते से 14 लाख रुपए ठग ने उड़ा लिए। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी, करीब 58 हजार रुपए बैंक द्वारा वापस करने के दौरान पीड़ित के खाते में करीब 26 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। जिसको पीड़ित ने निकालकर खर्च कर लिया। बैंक अधिकारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर करीब 20 लाख की रिकवरी करली है।
14 लाख की हुई थी साइबर ठगी
साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि बीते सितंबर में थाना बिसरख क्षेत्र निवासी नीरज के साथ ऑनलाइन 14 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। हमारी टीम ने 58 हजार रुपए फ्रीज करवाया और कोर्ट के आदेश पर यश बैंक को नीरज के खाते में ट्रांसफर करने को कहा। तकनीकी खामी के कारण बैंक द्वारा नीरज के खाते में 26 लाख 15 हजार 905 रुपए चले गए, जोकि वापस नहीं किए। जिसकी शिकायत बैंक अधिकारी ने साइबर थाने में दर्ज करवाई।
20 लाख रुपये की हो चुकी है रिकवरी
साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि बैंक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक जांच के के लिए टीम बनाई। नीरज को बुलाया और उससे अभी तक 20 लख रुपए की रिकवरी हो चुकी है। जबकि बाकी बचे रुपए की भी जल्द रिकवरी की जाएगी। नीरज का कहना है कि उसे इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि वह रुपए बैंक द्वारा आ गए हैं। इसलिए उसने अपने यूज में ले लिए।
Greater Noida: थाना बिरसख स्थित शाहबेरी स्थित एक सोसाइटी की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मां की मौत और पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण सदमे में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गुरुग्राम की कंपनी में करते थे जॉब
पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शाहबेरी स्थित वृंदावन गार्डन कॉलोनी की मान हाइट्स में फरहाद हसन (37) पत्नी के साथ रहते थे। फरहाद गुरुग्राम की एक कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट थे। फरहाद की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था,जबकि पिता कैंसर से पीड़ित हैं। फरहाद हसन की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट से नीचे जमीन पर गिर गए थे।
मां के निधन के बाद डिप्रेशन में थे
सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही फरहाद हसन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना बिरसख के प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों और सोसाइटी के अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मां के निधन के बाद से ही फरहाद बहुत ज्यादा तनाव में थे। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सोए थे। पिता के कैंसर को लेकर भी वह बहुत परेशान रहते थे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बिसरख के जलपुरा गांव में प्राधिकरण की भूमि पर बिल्डर और कॉलोनाइजर द्वारा अवैध निर्माण कराए जा रहे थे। इस मामले में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक द्वारा 9 कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिसरख थाना पुलिस ने कॉलोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्टे के बावजूद बिल्डर कर रहा निर्माण
बता दें कि बिसरख और जलपुरा क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित जमीन खसरा नंबर 773 पर कॉलोनाइजरों अवैध कॉलोनी काटकर उसे पर फ्लैट और विला बना दिए हैं। इस जमीन पर हाई कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी लगातार बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अवैध निर्माण जारी है। इस पर प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल ने बिसरख पुलिस से लिखित शिकायत की। जिस पर बिसरख पुलिस ने 9 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
देवेंद्र यादव निवासी ग्राम सोरखा, कुलदीप निवासी बिसरख, भारत, आदेश, अभिषेक निवासी बिसरख जलालपुर, पिंक पढलनी, निवासी नैनीताल, सर्वेश निवासी सेक्टर 24 और प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
केस दर्ज होेने के बाद भी नहीं रोका काम
वहीं, रविवार को फिर प्राधिकरण की टीम को सूचना मिली कि अवैध निर्माण चल रहा है। इस पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और काम को रुकवाया ओर कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं। अब जल्दी प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगी।
Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में दबंगों को पुलिस का खौफ नहीं है। दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। गौर सिटी 2 में एक मेडिकल स्टोर में में दबंगों ने घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला के सामने जमकर चलाए लात घूसे
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना पुलिस क्षेत्र स्थित गौर सिटी 2 के एक मेडिकल स्टोर में दंबंग घुस आए। मेडिकल स्टोर में महिला और पुरुष मौजूद थे। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दुकान 7 से 8 लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। वहीं, महिला बार-बार दबंगों से युवक को छुड़ाने का प्रयास करती रही। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। शिकायत के आधार पर बिसरख थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट में चोरो के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस की खुली चुनौती देते हुए रोज चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब नकाबपोश चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। दुकानों में रखे सामान को चोर लेकर फरार हो गये। हालांकि चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र इलाके के रोजा जलालपुर में स्थित दो दुकानों में देर रात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये के समान चुरा ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश चोर हाथ में लोहे की रॉड लेकर पहुंचते हैं, दोनों लोहे की रॉड के सहारे शटर को उठा देते हैं। इसमें से एक चोर सिर पर हेलमेट पहना था और वो इधर-उधर नजर भी बनाए था कि कोई वहां आ तो नहीं रहा। कुछ ही मिनटों में दुकान का शटर उठाकर उसमें रखे सामान को चोर लेकर वहां से रफुचक्कर हो गये। सुबह दुकान पहुंचने पर दुकानदारों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिन दुकानों का ताला टूटा है, उनमें से दो दुकान योगेश कुमार की है। एक दुकान परचून और दूसरी दुकान कोल्ड ड्रिंक की है। परचून दुकान से इन्वर्टर ओर बैटरी चोरी हुई है। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के देविका गोल्ड होम सोसाइटी के बेसमेंट पार्किंग में संदिग्ध कार खड़ी मिली। संदिग्ध प्रतीत होने पर सोसाइटी निवासी ने असली मालिक का पता लगाकर फोन कर उसको बुलाया। मौके पर एक जैसी दो गाड़ी देखकर सोसायटीवासी हैरान हो गए। सोसायटी वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी दूसरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
भारत सरकार लिखी हुई कार पर फर्जी नंबर प्लेट
निराला एस्टेट सोसाइटी निवासी सौरव वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके पास टाटा नेक्सन कार है। इसका नंबर यूपी-16 डीवाई-4318 है। शुक्रवार को उसके परिचित फोन कर देविका गोल्ड सोसाइटी में उसकी कार खड़ी होने की जानकारी दी। जबकि उस समय उनकी कार उनकी सोसाइटी में ही खड़ी थी। फोन करने वाले ने उन्हें कार की तस्वीर भेजी। जिसे देखकर वह हैरान रह गए। दूसरी कार का मॉडल, रंग और नंबर बिलकुल उनकी कार जैसा था। कार के पीछे भारत सरकार लिखा था। थाना बिसरख प्रभारी ने बताया कि देविका गोल्ड सोसाइटी में खड़ी कार जब्त कर ली गई है। यह गाड़ी किसकी है और किस मकसद से उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी, इसकी जांच की जा रही है।
Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में अजनारा होम्स सोसाइटी के पार्क में खेल रहे एक बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है। सोसाइटी के लोगों ने बच्चे को पीटने वाले के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मौके पर आई थी और निवासियों को धारा 144 का हवाला देते हुए पार्क में इकट्ठा न होने की चेतावनी देकर चली गई। फिलहाल निवासी फॉर्मल एफआईआर करने की तैयारी में हैं।
सदमे में है कक्षा 6 में पढ़ने वाला बच्चा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को बच्चे पार्क में खेल रहे थे, इसी बीच बच्चों में कुछ विवाद हुआ। इसके बाद टावर एन 105/6 निवासी हरेंद्र गुप्ता ने बी 1 205 फ्लैट में रहने वाले पंकज सिंह के बेटे को पीट दिया। बच्चा डीपीएस नॉलेज पार्क 5 में कक्षा 6 का छात्र है। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा सदमे में है और खेलने जाने से भी इंकार कर रहा है।
पिता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
पीड़ित बच्चे के पिता ने बिसरख थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरे बेटे ने घटना के बारे में आकर बताया। इसके बाद वह कई अभिभावकों के साथ हरेंद्र से बात करने नीचे पार्क में आए थे। लेकिन बात सुनने की बजाय उन्होंने धमकी दी और कहा कि जहां, शिकायत करना है करो। आरोप है कि टावर एन 105 निवासी हरेंद्र पार्क को अपना बताता है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गांव में बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम और गांव के किसान नेताओं के बीच झड़प हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ पुरानी आबादी पर बनी कुछ दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी। जिसपर पहले लोगों ने नाराजगी जताई और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम बिसरख थाना पुलिस को साथ लेकर इटेड़ा गांव के अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार सुबह पहुंची थीं। नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, ये दुकानें आचार सहिता के दौरान अवैध कब्जा करके बनाई गई थीं। यहां पर अवैध कब्जा करके 6 दुकानें बना दी गई थीं। जिसे हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ पहुंचीं। लेकिन अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पत्थरों से हमला हुआ, इस दौरान एक युवक भी बुरी तरह घायल हो गया और साथ ही प्राधिकरण के पक्ष के लोग और किसान नेता भी घायल हुए। दूसरी ओर किसान नेता मोहित नागर ने इस सब को लेकर बिसरख थाने का घेराव किया और जब तक कार्यवाही नहीं होगी, वो वहां से नहीं हटेंगे, ये बात भी कही। किसान नेताओं के पक्ष का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण वो जमीन हथियाना चाहता है।
बिसरख थाने का किया किसानों ने घेराव
थाने पर किसान कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे किसान नेता मोहित नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि तब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वापस नहीं जाएंगे। किसान नेता मोहित नागर ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसने की जमीन को हथीयाना चाहता है, लंबे समय से किसानों की जमीन पर किसानों का कब्जा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पुलिस के बल पर कब्जा करना चाहता है और इसी दौरान एक युवक के सर में चोट आई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और अब बिसरख थाने का घेराव कर दिया है। थाने पर किसान काफी संख्या में धरना दे रहे हैं पुलिस की आला अधिकारी समझने का प्रयास कर रहे हैं।
Greater Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आज कल के युवक अपनी जिंदगी को भी खतरे में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक यूट्यूबर ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यूट्यूब नीलेश्वर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जबकि उसका साथी नीचे ही खड़ा लाइव वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान लोग पहुंच गए, जिन्हें देख यूट्यूबर पर का साथी तो भाग गया। जबकि यूट्यूबर पर ऊपर टावर में ही फंस गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची। पुलिस ने टावर पर चढ़े युवक को 5 घंटे के मशक्कत बाद नीचे उतरा।
5 घंंटे की मशक्कत के बाद उतारा गयाा
बता दें कि मोबाइल टावर पर चढ़ने वाला नीलेश्वर यूट्यूबर है। नीलेश्वर 22 के यूट्यूब चैनल पर 8.87 हजार सब्सक्राइबर हैं। नीलेश्वर अपने मोबाइल का व्यूज बढ़ाने के लिए अपने एक साथी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव पहुंचा और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नीचे उसका दोस्त सारी घटना का वीडियो बनाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। किसी भी कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी। इससे घबराकर उसका साथी भाग गया और नीलेश्वर टावर पर ही फंस गया। नीलेश्वर को टावर में फंसा देख लोगों की भीड़ वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और कोतवाली बिसरख पुलिस को भी सूचना दे दे दी गई। 5 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद काफी मशक्कत के बाद नीलेश्वर को पुलिस नीचे उतरने में सफल रही।
डिप्रेशन में आकर टावर पर चढ़ा
वहीं, टावर पर चढ़े युवक नीलेश्वर का कहना है कि वह बेरोजगार था। जिसके चलते डिप्रेशन में आकर उसको यह लगने लगा कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगा। इससे परेशान होकर एयरटेल के टावर पर चढ़ गया। बिसरखा थाना प्रभारी ने बताया कि डिप्रेशन के चलते युवक टावर पर चढ़ गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर टावर से उतार लिया गया है। युवक ने भी अपनी गलती मानी है। युवक को घर भेज दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024