Greater Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आज कल के युवक अपनी जिंदगी को भी खतरे में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक यूट्यूबर ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यूट्यूब नीलेश्वर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जबकि उसका साथी नीचे ही खड़ा लाइव वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान लोग पहुंच गए, जिन्हें देख यूट्यूबर पर का साथी तो भाग गया। जबकि यूट्यूबर पर ऊपर टावर में ही फंस गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची। पुलिस ने टावर पर चढ़े युवक को 5 घंटे के मशक्कत बाद नीचे उतरा।
5 घंंटे की मशक्कत के बाद उतारा गयाा
बता दें कि मोबाइल टावर पर चढ़ने वाला नीलेश्वर यूट्यूबर है। नीलेश्वर 22 के यूट्यूब चैनल पर 8.87 हजार सब्सक्राइबर हैं। नीलेश्वर अपने मोबाइल का व्यूज बढ़ाने के लिए अपने एक साथी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगड़ी गांव पहुंचा और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नीचे उसका दोस्त सारी घटना का वीडियो बनाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। किसी भी कुछ लोग वहां पर पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी। इससे घबराकर उसका साथी भाग गया और नीलेश्वर टावर पर ही फंस गया। नीलेश्वर को टावर में फंसा देख लोगों की भीड़ वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और कोतवाली बिसरख पुलिस को भी सूचना दे दे दी गई। 5 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद काफी मशक्कत के बाद नीलेश्वर को पुलिस नीचे उतरने में सफल रही।
डिप्रेशन में आकर टावर पर चढ़ा
वहीं, टावर पर चढ़े युवक नीलेश्वर का कहना है कि वह बेरोजगार था। जिसके चलते डिप्रेशन में आकर उसको यह लगने लगा कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगा। इससे परेशान होकर एयरटेल के टावर पर चढ़ गया। बिसरखा थाना प्रभारी ने बताया कि डिप्रेशन के चलते युवक टावर पर चढ़ गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर टावर से उतार लिया गया है। युवक ने भी अपनी गलती मानी है। युवक को घर भेज दिया गया है।
Comments 0