आज देश में चौथे चरण का मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 1717 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। चौथे चरण के मतदान में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित 10 राज्यों की कुल 96 लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में 62.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश में सबसे कम मतदान हुआ है। जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 68.12 प्रतिशत, बिहार में 55.78 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 36.58 प्रतिशत, झारखंड में 63.37 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 68.44 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 52.63 प्रतिशत, उड़ीसा में 63.85 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.23 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.63 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 75.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार के चुनाव में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ है।
543 में से 379 सीटों पर हो चुका मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण तक 543 में से 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत रहा था। देश में अगले तीन चरणों के लिए मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा। मतगणना चार जून को होगी।
Comments 0