GREATER NOIDA: आम नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाएं उपलब्ध कराने के उदेश्य से खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग नियमित मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी करता है। इस कड़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने जेवर और ग्रेटर नोएडा स्थित दो मेडिकल स्टोर से नमूने बरामद किये। वहीं छापेमारी की सूचना के बाद कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंदकर मौके से फरार हो गये।
मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी
बदलते मौसम में वायरल, फ्लू की बीमारियां तेजी से फैलती हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट है, किसी को गलत दवा ना मिले, इसे देखते हुए डीएम मनीष कुमार ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी को गलत दवा ना मिल पाए। आयुक्त खाद्य सुरक्षा और डीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।
दुकान बंदकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक
इस दौरान औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने कई दुकानों पर छापेमारी की। जहां से सैंपल कलेक्ट किये गये। कुछ दवाओं के बिल मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा पाए। जिस पर मेडिकल स्टोर को तीन दिन में बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। वहीं कई छापेमारी की खबर लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंदकर मौके से फरार हो गये।
जब्त दवाओं की लैब में होंगी जांच
औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि किसी भी मेडिकल स्टोर में बिना लाइसेंस तो दवाएं नहीं बेंची जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमनुसार की जाएगी। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बेंची जा रही हैं। इसे सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान चलाए जाएंगे।
Noida: हुंडई कम्पनी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग भयभीत हो गए. इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.
जानकारी के अनुसार, हुंडई कंपनी के वेयरहाउस में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के दौरान वेयर हाउस में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक वेयरहाउस में रखी एसी और टीवी समेत 88 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वेयरहाउस के नजदीक में मौजूद ट्रांसफार्मर में संभवतः शार्ट सर्किट हुआ होगा, इसके बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. फिलहाल इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ही वेयरहाउस में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.
GREATER Noida: किसान सभा की कमेटी ने ग्राम पाली और रामपुर फतेहपुर की आबादी प्रकरणों की सुनवाई को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरना देकर नारेबाजी की. धरने की अध्यक्षता ओमवती देवी ने की और संचालन सतीश यादव ने किया. धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का हल करवाने के लिए आंदोलन की शुरुआत की गई है. आंदोलन सभी समस्याओं को हल करने के दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया है. आंदोलन के दबाव के कारण किसान विरोधी अधिकारियों का तबादला प्राधिकरण से हुआ है. इसी तरह किसानों के पक्ष में प्राधिकरण ने कई मामलों में उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं
अधिकारी किसानों का करने लगे हैं सम्मान
रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन के दबाव के कारण ही किसान किसानों की प्राधिकरण में एंट्री बिना रोक-टोक के हो गई है. अधिकारीगण भी किसानों के साथ सम्मान के साथ पेश आने लगे हैं. वर्षों से रुकी पड़ी आबादियों की सुनवाई आबादी नियमावली के तहत शुरू की गई हैं. जिसमें आज ग्राम रामपुर फतेहपुर और पाली गांव के प्रकरणों की सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान किसान सभा की कमेटी प्रकरणों में पैरवी के लिए उपस्थित रहे.
आंदोलन की धमक दिल्ली और लखनऊ पहुंची
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से 14 अगस्त को हुई वार्ता के क्रम में सांसद सुरेंद्रनागर और विधायक धीरेंद्र सिंह को शामिल करते हुए वार्ता आयोजित की जानी है, जिसे जल्दी ही आयोजित किया जाना है. किसान सभा के एक्शन कमेटी के नेता गवरी मुखिया ने कहा कि किसान सभा की कमेटी पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही हैं. आंदोलन मजबूत है, हजारों की संख्या में किसान धरना स्थल पर उपस्थित हो रहे हैं. जिनमें आधे से ज्यादा संख्या महिलाओं की है. आंदोलन की धमक दिल्ली और लखनऊ तक है. आंदोलन की मजबूती के कारण किसानों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता. किसानों के सभी मसलों को हल करके ही आंदोलन खत्म होगा.
मांगों को पूरा कराने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन
किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आंदोलन की प्रमुख चार मांगों 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, नए कानून को लागू करना, रेट रिवीजन और रोजगार के नीति सबसे अहम मसले हैं, जिन्हें हल करके ही आंदोलन खत्म होगा. धरने को नितिन चौहान, निशांत रावल मोहित नागर प्रशांत भाटी अजय पाल भाटी हरेंद्र खारी, ब्रह्मपाल सूबेदार मनोज प्रधान खानपुर विजेंद्र नागर मोनू मुखिया सतपाल संजय नागर चतर सिंह निरंकार प्रधान मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी केशव रावल यतेंद्र मैनेजर ने संबोधित किया. धरने पर पूनम भाटी तिलक देवी जोगेंद्र भाटी संतरा विमलेश हरवेश कमलेश राजवती देवी एवं अन्य हजारों किसान उपस्थित रहे.
Noida: गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम में 11 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर एक में कृभको पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए हैं.
गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे CRPF कैम्प पहुंचेंगे और यहां चार करोड़वा पौधा लगाएंगे. इसके साथ CRPF के 8 परिसरों में विभिन्न 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे अमित शाह सेक्टर 1 कृभको मुख्यालय पहुंचेंगे. 1:30 बजे सांसद महेश शर्मा के आवास पर शाह लंच करेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर बोटेनिकल से सेक्टर 1 तक रुट डायवर्ट रहेगा.
3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्ट
वहीं, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.
रूट डायवर्जन प्लान
न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगा. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत सीएम योगी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में रीयल एस्टेट से संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए गठित उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने पिछले पांच वर्षों से अब तक कुल 50666 प्राप्त शिकायतों में से 43929 शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आंकड़ा देश में कुल रेरा शिकायतों के समाधान का लगभग चालीस प्रतिशत है। शिकायतों के प्राप्त होने के बाद यूपी रेरा ने सभी शिकायतों की सुनवाई कर उन्हें रियल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम 2016 के नियमों के अधीन जांच कर और नियमानुसार कार्यान्वयन आदेशों का अनुपालन करवाकर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं के हितों की सुरक्षा करने का उत्तरदायित्व निभाया।
सकारात्मक वातावरण का निर्माण
यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि देश भर के रेरा के लिए यूपी रेरा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यदि भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र को विकसित करना है तो होम बायर्स और प्रोमोटर्स दोनों की समस्याओं को जल्द निस्तारित कर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना होगा। यूपी रेरा इस क्षेत्र में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नए कदम उठाने की तैयारी कर रहा है और आने वाले समय में होम बायर्स के अधिक और शीघ्र शिकायत निस्तारण की सुविधा प्राप्त होगी। यूपी रेरा के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला है। यूपी रेरा ने बहुआयामी प्रयास कर प्रोमोटर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसका परिणाम सकारात्मक रहा और यूपी रेरा में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज भी हुईं और निस्तारित भी।
एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायतों का समाधान
उत्तर प्रदेश रेरा को सर्वाधिक शिकायतें एनसीआर क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं और सर्वाधिक निस्तारण भी यही हुआ। इस क्षेत्र में अब तक कुल 38619 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें 33211 का निस्तारण कर दिया गया। टॉप 10 जिलों की बात करें तो गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 30713 शिकायतें मिलीं जिनमे से 26453 का निस्तारण सुनिश्चित किया गया। यानी 86.13% शिकायतों का समाधान किया गया। इसी तरह, लखनऊ में 89.15%, गाजियाबाद में 84.57%, वाराणसी में 94.57%, मेरठ में 91.57%, आगरा में 80%, कानपुर नगर में 94.16%, बाराबंकी में 90.55%, प्रयागराज में 77.57% और मथुरा में 74.85% शिकायतों का समाधान किया गया।
Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
चयनित खिलाड़ी मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, वह आगामी 19 नवंबर 2023 को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल टीम गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में निशांत, अंतुल, नवीन, विशाल, विपेंद्र, नीतीश, ऋषभ, भारत, देव नागर का चयन हुआ है. इसके अलावा ग्रीको रोमन टीम में गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में विदेश, विपिन कुमार, लवी व वंश यादव सम्मिलित हैं.
Noida: थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 81 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
काम करते समय अचानक धमाके के साथ फटा प्रेशर पाइप
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 2 क्षेत्र में यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड सी-41 सेक्टर 81 में काम करते समय प्रेशर पाइप फटने से मनोज कुमार निवासी एटा, ईश्वर दत्त शर्मा बादलपुर की मृत्यु हो गई है। जबकि राजवीर सिंह निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा घायल हुए हैं। जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 नोएडा में चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना फेस 2 पुलिस मृतक के पंचायतनामा भर विधिक कार्रवाई की।
शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर होगी कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण था इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Noida: नोएडा से कॉल सेंटर ऑपरेट कर सोशल सिक्योरिटी के नाम पर अमेरिकन नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अमेरिकी जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद कोतवाली फेस-1 पुलिस ने सेक्टर-6 में चल रहे कॉल सेन्टर पर छापा मार कर 84 लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह के सरगना फरार होने में सफल हो गये. छापेमारी के दौरान 150 कम्प्यूटर सेट, 13 मोबाइल, एक बड़ा सर्वर मय राउटर, एक क्रेटा गाडी, बीस लाख रूपये नकद समेत अन्य सामान बराबर किया गया है।
अमेरिकी एजेंसियों के इनपुट पर मारा छापा
पुलिस की गिरफ्त में आए लोग सेक्टर-6 के ए-18 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में ठगी का काम कर रहे थे. पुलिस को एफबीआई और इंटरपोल के जरिए सूचना मिल रही थी कि अमेरिका के लोगों के साथ नोएडा से ठगी की जा रही है. अमेरिकी एजेंसियों के इनपुट पर नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस जाल बिछाया और मिले इनपुट पर स्पार्क फैक्टर टेक्नोलाजीज के नाम से चल रहे कॉल सेंटर छापा कर मास्टरमाइंड समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना हर्षित चौधरी और योगेश पुजारी फरार होने में सफल हो गये.
मार्शल बनकर अमेरिकी नागरिकों को दिखाते थे कानूून का डर
नोएडा डीसीपी हरिश चंद्र ने बताया वीआईसीआई डायल साफ्टवेयर और एक्सलाईट/आईबीम डायलर का प्रयोग करके आईवीआर के माध्यम से ड्रार्क वैब से लिए डेटा से आरोपी अमेरिकी नंबरों पर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ऑफ यूएस के नाम से वॉइस मैसेज भेजा जाता था. कहा जाता था कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण आपके अकाउंट को सीज किया जा रहा है. लोगों को झांसा देने के लिए इनके पास बकायदा एक स्क्रिप्ट होती थी.
क्रिप्टो और गिफ्ट कार्ड के जरिये करते थे ठगी
कालिंग एजेट/क्लोजर (मार्शल) बनकर अमेरिकी नागरिकों को फोन करके कहते थे कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है और आपके वाहन या आपका चालान किया जा रहा है. साथ ही आपराधिक गतिविधियों में उनके लिप्त होने का डर दिखाया जाता था. इसके बाद ये लोग अमेरिकी नागरिकों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड/ क्रिप्टो करेंसी के माध्यम पैसे ले लेते थे. गिरफ्तार बदमाशों ने विदेशी नागरिकों से काफी रुपये ठगने की बात स्वीकार की है.
दिन-रात चलता था कॉल सेंटर
डीसीपी नोएडा ने बताया कि ये कॉल सेंटर रात में काम करता था. एक रात 30 से 35 की ठगी की जा रही थी. पुलिस ने छापे के दौरान जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें ज्यदातर काम करने वाले लोग नार्थईस्ट के रहने वाले है. चूंकि नार्थ ईस्ट के लोगों इग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होने के साथ उनके इग्लिश बोलने का लहेजे से आसानी से अमेरिकी नागरिको झांसे में आ जाते है. पुलिस ने छापे के दौरान 150 कम्प्यूटर सेट, 13 मोबाइल, एक बड़ा सर्वर मय राउटर, एक क्रेटा गाडी, बीस लाख रूपये नकद बरामद किया है.
Noida: नोएडा सेक्टर 66 में एक मकान का प्लास्टर गिरने से पति-पत्नी घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
थाना फेज 3 स्थित मामूरा सेक्टर 66 के एक मकान में किराए पर रह रहे मूल रूप से बिहार के रहने वाले पति-पत्नी के ऊपर अचानक छठ का प्लास्टर भरभरा कर गिरने लगा जिसके मलबे में दबाकर दोनों घायल हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल पति पत्नी बिहार के रहने वाले हैं
जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ है वह बहुत पुरानी है। इस बिल्डिंग में 22 कमरे हैं, जहां मजदूरी करने वाले परिवार किराए पर रहते हैं।थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मामूरा स्थित छत्रपाल के मकान का प्लास्टर गिरने लगा जिसकी चपेट में आकर बिहार के रहने वाले दिनेश और उनकी पत्नी रंजू देवी घायल हो गई। जिस मकान में हादसा हुआ यहां 22 कमरे हैं घायल दंपत्ति मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं।
Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख इंडियन करेंसी और लगभग 8 लाख की फॉरेन करेंसी समेत भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप एलईडी टीवी और अन्य सामान बरामद हुआ है.
एक फ्लैट में बैठकर लगते थे सट्टा
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मुताबिक इस गैंग का मुख्य सरगना गौरव गुप्ता अपने साथी अजीत, सुहेल और नितिन गुप्त की मदद से नोएडा सेक्टर 100 में स्थित लोटस बोलेवार्ड सोसाइटी के फ्लैट में रहकर सटोरियों को जोड़कर सट्टा खिलाने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट मैच और ऐप के माध्यम से रेट में अप-डाउन कर लोगों को सट्टा खिलाते थे. गैंग का मुख्य सरगना गौरव गुप्ता पूर्व में दुबई में भी बैठकर सट्टे का कारोबार संचालित कर चुका है. पकड़े गए आरोपी लगभग 5 साल से दिल्ली एनसीआर में सट्टे का कारोबार चल रहे थे.
4 लाख भारतीय और 8 लाख विदेशी करेंसी बरामद
की एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख भारतीय रुपये और करीब 8 लाख विदेशी मुद्रा मिली है. इसके साथ ही चार लैपटॉप, एलइडी टीवी, 25 मोबाइल, दो कर समेत अन्य डिवाइस और दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के अलग-अलग बैंको के खातों में जमा 11 लाख रुपए भी सीज करा दिया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024