Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख इंडियन करेंसी और लगभग 8 लाख की फॉरेन करेंसी समेत भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप एलईडी टीवी और अन्य सामान बरामद हुआ है.

एक फ्लैट में बैठकर लगते थे सट्टा
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मुताबिक इस गैंग का मुख्य सरगना गौरव गुप्ता अपने साथी अजीत, सुहेल और नितिन गुप्त की मदद से नोएडा सेक्टर 100 में स्थित लोटस बोलेवार्ड सोसाइटी के फ्लैट में रहकर सटोरियों को जोड़कर सट्टा खिलाने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट मैच और ऐप के माध्यम से रेट में अप-डाउन कर लोगों को सट्टा खिलाते थे. गैंग का मुख्य सरगना गौरव गुप्ता पूर्व में दुबई में भी बैठकर सट्टे का कारोबार संचालित कर चुका है. पकड़े गए आरोपी लगभग 5 साल से दिल्ली एनसीआर में सट्टे का कारोबार चल रहे थे.

4 लाख भारतीय और 8 लाख विदेशी करेंसी बरामद
की एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख भारतीय रुपये और करीब 8 लाख विदेशी मुद्रा मिली है. इसके साथ ही चार लैपटॉप, एलइडी टीवी, 25 मोबाइल, दो कर समेत अन्य डिवाइस और दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के अलग-अलग बैंको के खातों में जमा 11 लाख रुपए भी सीज करा दिया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.