दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा ओमिक्रोन 1 स्थित सुपरटेक सीजार सोसाइटी में वर्ष 2023- 24 के लिए अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। गुरुवार को चुनाव चुनाव आयुक्त डा. अरविंद कुमार जैन, मनोज कुमार शर्मा एवं सौरभ अग्रवाल ने चुनाव की देखरेख में हुआ। इसके बाद पदाधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।
चुनाव आयुक्त अरविंद कुमार जैन ने बताया कि वरूण वर्मा ने ब्रजेश शर्मा को ११ मतों से हराकर अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव जितेन्द्र कुमार, आकाश कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं। इसके आलावा सुमन सिंह, अंकुल पाराशर, मंजू लता, संतोष कुमार फुलोरिया, कुशल पाल सिंह एवं हिमांशु वाजपई सदस्य नमित किये गये हैं।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में रविवार को एओए का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। चुनाव में दो पैनल टीम लक्ष्य और टीम संकल्प आमने सामने थे। मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला। इसके बाद रविवार शाम साढ़े 5 बजे से सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे तक पुलिस की मौजूदगी में मतगणना हुई। जिसमें टीम संकल्प ने जीत दर्ज की।
कौन-कौन थे आमने-सामने?
अजनारा होम्स में हुए एओए के चुनाव में अध्यक्ष के लिए टीम संकल्प की तरफ से चंदन सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया था, जो निर्विरोध चुने गये। वहीं उपाध्यक्ष के लिए टीम संकल्प के लिए सुबोध कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जबकि दूसरी ओर टीम लक्ष्य से नीरज गुप्ता प्रत्याशी थे। जिसमें नीरज गुप्ता को 305 वोट, वहीं सुबोध कुमार सिंह को 467 वोट मिले। सचिव पद के लिए टीम संकल्प से दीपचंद्र को प्रत्याशी बनाया था और टीम लक्ष्य से प्रदीप बंसल को प्रताशी बनाया गया था। जिसमें दीपचंद्र को 464 वोट तो प्रदीप बंसल को 312 वुोट मिले।
इन प्रत्याशियों को एओए चुनाव में मिली जीत
एओए के चुनाव में अध्यक्ष चन्दन सिन्हा, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह , सचिव दीपचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चुने गए। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार त्रिपाठी, आदित्य अग्रवाल, आलोक कुमार , विजय कुमार शर्मा, शशि रंजन कुमार, सुनील कुमार अग्रवाल को चुना गया।
Greater Noida: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान का लक्ष्य सितंबर 2024 रखा गया है। लेकिन लोकसभा चुनाव की रैलियों में नोएडा एयरपोर्ट की गूंज सुनाई देने की उम्मीद है। केंद्र और प्रदेश सरकार एयरपोर्ट का चुनाव से पहले नए साल में उद्घाटन करने की तैयारी में हैं। महत्वाकांक्षी योजना होने के कारण लोकसभा चुनाव की रैलियों में भाजपा के स्टार प्रचारक नोएडा एयरपोर्ट और इससे होने वाले विकास को अपने भाषणों में शामिल कर वोटरों को लुभाते नजर आने की संभावना है।
सपा और बसपा सरकार ने भी देखा था सपना
गौरतलब है कि नोएडा एयरपोर्ट निर्माण का सपना बसपा और सपा सरकार ने भी देखा था। लेकिन केंद्र सरकार का साथनहीं मिलने के कारण यह परियोजना सिर्फ चुनावी वादों तक सीमित रह गई। जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना पर नए सिरे से काम शुरू हुआ। इसके बाद जमीन अधिग्रहण से लेकर विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तेजी से निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है।
40 साल का हुआ है अनुबंध
बताते चलें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) और विकासकर्ता कंपनी के बीच 40 साल का अनुबंध हुआ है। इसके तहत 1 अक्टूबर 2021 से कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ है और 1095 दिन के अंदर एयरपोर्ट का संचालन शुरू होगा। इसका मतलब 30 सितंबर 2024 को ही एयरपोर्ट का काम पूरा होगा। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इससे पहले ही इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जाएगी। एयरपोर्ट में टर्मिनल वन बिल्डिंग 90 हजार वर्ग मीटर में बन रही है। अनुबंध के अनुसार यदि निर्माण कार्य व उड़ान में देरी होती है 10 लाख रुपये प्रतिदिन कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
विधानसभा से पहले शिलान्यास, लोकसभा चुनाव से पहले उद्घाटन
गौरतलब है कि फरवरी 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव और आचार संहिता लागू होने से पहले 25 नवंबर 2021 को जेवर में नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था। अब लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी है। इस अवसर पर भी पहले से अधिक भव्य आयोजन होने की संभावना है।
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी देकर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल के विवादित बयानों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय मिला है। राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी जनसभाओं के दौरान पीएम मोदी पर राहुल ने पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था।
भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर की थी कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे। इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
Greater Noida West: गौर सिटी-वन में स्थित गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-वन में AOA का चुनाव संपन्न हो गया है। जिसमें प्रताप सिंह को अध्यक्ष तो मंजू सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है। वहीं सेक्रेटरी के लिए प्रवीण कुमार, कुलदीप केशरी ट्रेजरार और अमोद सिंह, वंदना भारद्वाज, साहिल गुप्ता और राघवेंद्र तिवारी को एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में निर्विरोध चुना गया है।
इलेक्शन समिति ने दिलाई शपथ
सभी चुने हुए सदस्यों को सोसायटी वासियों की मौजूदगी में इलेक्शन समिति के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उपाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी और कर्नल सुधीर कुमार मौजूद रहे। इलेक्शन समिति के ओर से संजय वर्मा इलेक्शन कमेटी अध्यक्ष, प्रमोद कुमार, मनीष वर्मा, उपेंद्र सिंह, साकेत चौधरी और विपुल वर्मा ने सफलता पूर्वक चुनाव को संपन्न करवाया।
विजयी पदाधिकारियों को दी बधाई
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सभी निर्विरोध विजयी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि ये एक बहुत बड़ी सामाजिक सेवा है। जिसे आप लोग कर रहे हैं और निवासियों को ये मिलजुल कर विजयी एसोसिएशन का साथ देना चाहिए। क्योंकि जो संगठन जीतकर आती है, वो भी आपके लिए ही कार्य करती है।
Noida: किसान नेता चौधरी केपी सिंह ठैनुआं और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रभारी व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली स्थित आवास में किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान चौधरी केपी सिंह ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव परिणाम में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का ज्यादा पलड़ा भारी है। बड़े राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए छोटी-छोटी योजनाएं धरातल पर उतारना है।
सीएम योगी के प्रचार से मिला फायदा
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासतों का पुन: जीर्णोद्धार व वैश्विक मुद्दों के नेतृत्व करने वाली दूरदृष्टि सोच है। जैसे मोटे अनाज के प्रोत्साहन, स्वच्छता, प्राकृतिक खेती आदि हैं। साथ मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सनातन धर्म को व अपने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास के मॉडल , डबल इंजन की सरकार के फायदों को लेकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय रहे।
अब किसान अपना पक्ष मजूती से रख पाएंगे
चौधरी के पी सिंह ने कहा कि देश में मजबूत सरकारें ही दूरदृष्टी सोच वाले मजबूत फैसले ले पाती हैं। अब आशा है कि हम अपने किसान व गांव के मुद्दों को और मजबूती से सरकार के सामने रख पायेंगे। इसके साथ ही किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं ने नरेंद्र सिंह तोमर को बाजरा के एमएसपी पर 50% की वृद्धि के लिए व देश भर में मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रमों आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। साथ ही किसान आयोग व किसान कर्ज माफी के मांग को गम्भीरता से रखा। बता दें कि किसान नेता चौधरी के पी सिंह ठैनुआं मोटे अनाज के प्रोत्साहन व प्राकृतिक खेती के मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान फैला रहे हैं। इसको लेकर कई राज्यों के वह दौरे कर चुके हैं।
Noida: नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन शनिवार को हुआ । जिसमें गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। विपिन मल्हन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी उद्यमी सदस्यों का धन्यवाद दिया । इसके साथ ही AGM में सर्व सम्मति से चुनाव की तिथि का ऐलान किया गया । आगामी 20 जनवरी 2024 को एनईए के चुनाव होंगे ।
सर्वसम्मति से फीस कम करने का लिया गया फैसला
इस अवसर पर विपिन मल्हन ने चुनाव की फ़ीस में भारी कमी का ऐलान किया, जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया । मल्हन ने कहा कि फीस में कमी का मक़सद चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा लोग चुनाव में भाग लें। पदाधिकारियों के लिए चुनाव फीस 1100 से घटाकर 2100 रुपये कर दिया गया है।
कार्यकारिणी सदस्यों को फीस अब 11 सौ रुपये देने होंगे
कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की फ़ीस भी 5000 से घटाकर 1100 रुपये कर दी गई है। चुनाव के फॉर्म की फ़ीस घटाकर 100 कर दी गयी है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी , कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
Noida: सेक्टर 53 नोएडा में आरडब्लूए के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर के निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सबसे पहले अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा सेक्टर में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद ट्रेजरार रवि बंसल द्वारा साल का आर डब्लूए व कम्यूनिटी सेन्टर का आय -व्यय का लेखा जोखा ब्यौरा प्रस्तुत किया।
दोनों बैलेन्स सीट मौजूद निवासियों द्वारा ध्वनि मत से पास किया।
सेक्टर में डीजे गाड़ी आने पर लगेगा जुर्माना
स्थानीय लोगों की मांग पर आरडब्लूए व कम्यूनिटी सेन्टर के बैक खातों को ओटो स्वीप मोड पर करने पर सहमति बनी। जिससे ब्याज राशि ज्यादा मिल सके। शादी समारोह में डीजे सेक्टर के अन्दर से आने पर पाबन्दी लगाये जाने पर सहमति बनी। नियम तोड़कर डीजे गाड़ी सेक्टर के अन्दर प्रवेश करने वाले पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा।
चुनाव अधिकारी किए गए नियुक्त
वहीं, कार्यकारिणी का समय पूरा होने पर 28 जनवरी को चुनाव की घोषणा की गयी। निवासियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर कमल हक, मनोज पांडे एव एके गौतम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जो बायलोज के व नियमो के अनुसार निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया अपनाकर चुनाव सम्पन्न करायेंगे। चुनाव में किसी भी पद पर नॉमिनेशन करने वाले व प्रस्तावित करने वाले फार्म के साथ मकान मालिक होने का एक डोकूमेनट संल्गन करेंगे।
डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
चुनाव अधिकारी नोटिफिकेशन में बायलोज की क्लोज अंकित करेंगे। इसके साथ ही जिसका आरडब्लूए का पैसा बकाया है, उन्हें तुरंत जमा करने की अपील की गई। बकाया जमा नहीं करने पर डिफाल्टर न तो चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे और न ही उनको वोटिंग का अधिकार होगा।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का चुनाव आज सुबह से जारी है। सुबह 9:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, फिलहाल सामान्य गति से मतदान हो रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 652 वकील मतदान कर चुके हैं और अभी मतदान लगातार चल रहा है।
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के चुनाव का गणित
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन में आठ पदों के लिए चुनाव हो रहा है, इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव सांस्कृतिक, सचिव प्रशासनिक, सचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष है। गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव 2023 -24 में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे। आपको बता दें कि आज शाम तक मतगणना के बाद नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत सभी पदाधिकारीयो की हार जीत का फैसला हो जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ है दोपहर में लगभग 1:30 बजे भोजन अवकाश होगा उसके बाद शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और शाम 5:00 बजे मतगणना की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024