Noida: सेक्टर 53 नोएडा में आरडब्लूए के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर के निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सबसे पहले अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा सेक्टर में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद ट्रेजरार रवि बंसल द्वारा साल का आर डब्लूए व कम्यूनिटी सेन्टर का आय -व्यय का लेखा जोखा ब्यौरा प्रस्तुत किया।
दोनों बैलेन्स सीट मौजूद निवासियों द्वारा ध्वनि मत से पास किया।
सेक्टर में डीजे गाड़ी आने पर लगेगा जुर्माना
स्थानीय लोगों की मांग पर आरडब्लूए व कम्यूनिटी सेन्टर के बैक खातों को ओटो स्वीप मोड पर करने पर सहमति बनी। जिससे ब्याज राशि ज्यादा मिल सके। शादी समारोह में डीजे सेक्टर के अन्दर से आने पर पाबन्दी लगाये जाने पर सहमति बनी। नियम तोड़कर डीजे गाड़ी सेक्टर के अन्दर प्रवेश करने वाले पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा।
चुनाव अधिकारी किए गए नियुक्त
वहीं, कार्यकारिणी का समय पूरा होने पर 28 जनवरी को चुनाव की घोषणा की गयी। निवासियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर कमल हक, मनोज पांडे एव एके गौतम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जो बायलोज के व नियमो के अनुसार निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया अपनाकर चुनाव सम्पन्न करायेंगे। चुनाव में किसी भी पद पर नॉमिनेशन करने वाले व प्रस्तावित करने वाले फार्म के साथ मकान मालिक होने का एक डोकूमेनट संल्गन करेंगे।
डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
चुनाव अधिकारी नोटिफिकेशन में बायलोज की क्लोज अंकित करेंगे। इसके साथ ही जिसका आरडब्लूए का पैसा बकाया है, उन्हें तुरंत जमा करने की अपील की गई। बकाया जमा नहीं करने पर डिफाल्टर न तो चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे और न ही उनको वोटिंग का अधिकार होगा।
Comments 0