Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का चुनाव आज सुबह से जारी है। सुबह 9:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, फिलहाल सामान्य गति से मतदान हो रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 652 वकील मतदान कर चुके हैं और अभी मतदान लगातार चल रहा है।
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के चुनाव का गणित
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन में आठ पदों के लिए चुनाव हो रहा है, इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव सांस्कृतिक, सचिव प्रशासनिक, सचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष है। गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव 2023 -24 में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे। आपको बता दें कि आज शाम तक मतगणना के बाद नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत सभी पदाधिकारीयो की हार जीत का फैसला हो जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ है दोपहर में लगभग 1:30 बजे भोजन अवकाश होगा उसके बाद शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और शाम 5:00 बजे मतगणना की जाएगी।
Comments 0