Gaziabad: दादरी बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. वर्तमान सचिव आर पी सिंह राणा एडवोकट के घर पर हुई बैछ में दादरी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई. बैठक में एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक में कार्य कार्यकारिणी के गठन के लिए समस्त अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया. जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बगैर चुनाव कराये कार्यकारिणी के गठन पर सहमति जताई. इसके बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2023-2024 की नई कार्यकारिणी का गठन की घोषणा की गई. नई कार्यकारिणी में दादरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष जगत सिंह नागर एडवोकेट, उपाध्यक्ष अरुण कौशिक एडवोकेट, सचिव पवन प्रताप राणा एडवोकेट, सहसचिव राहुल भाटी एडवोकेट , कोषाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी, सांस्कृतिक सचिव विनोद चौधरी एडवोकेट और अरविन्द नागर एडवोकेट प्रवक्ता के रूप में चुना गया.
कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2023-2024 के लिए सर्वसमति से किया गया है. कार्यकार्यणी के सभी सदस्य 16 अगस्त से अपने अपने पदो का जिम्मेदारी से निर्वहन करेगें. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य करने और कार्यकारिणी को मजबूत करने की शपथ ली.
Noida: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का प्रदेशभर में विरोध वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण मारपीट को लेकर दादरी बार एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह नागर और संचालन सचिव पवन प्रताप सिंह राणा एडवोकेट ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से वकीलों के प्रति बर्बरता पूर्ण रवैया की आलोचना करते हुए हड़ताल किया।
विरोध प्रदर्शन कर दादरी बार एसोसिशन से जुड़े वकीलों ने एसडीएम आलोक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. बैठक में आर पी सिंह राणा एडवोकेट, विकास राणा एडवोकेट प्रताप राणा एडवोकेट अशोक रघुवंशी एडवोकेट राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष कौशिक चाणक्य भाटी विजेंद्र जोगी एडवोकेट आदि वकीलों ने भाग लिया। इसी तरह दादरी तहसील के वकीलों ने हापुड़ घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल जारी रखी। दादरी तहसील बार एसोसिएशन ने भी हापुड़ घटना की निंदा की और आरोपियों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
Greater noida: गौतमबुद्ध नगर के वकील आज हापुड़ पहुंचे हैं। हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन का समर्थन करने गौतमबुद्ध नगर के वकील वहां पहुंचे हैं। करीब 200 वकील अपने चेंबर में ताला लगाकर हापुड़ के लिए बस से करीब 11 बजे रवाना हुए। पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में हापुड़ में वकीलों का प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर आज वहां पहुंचे। जिसके चलते मंगलवार को भी जिला न्यायालय का कामकाज ठप रहेगा।
हापुड़ के अधिवक्ताओं ने मांगी थी मदद
बता दें हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। जिसे लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष है। गौतमबुद्ध नगर के वकील भी लगातार हापुड़ घटना के विरोध में कामकाज को रोक दिया है।
Noida सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में दबंग ने बार एसोसिएशन सूरजपुर के संयुक्त सचिव आशीष शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने लाठी, डंडों और लात घूसे से जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। दबंगों ने दो लोगों को और हमला कर घायल कर दिया।
बीस लोगों ने मिलकर किया हमला
आशीष शर्मा के भाई निशांत शर्मा ने थाना 63 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार छिजारसी में रहता है। भाई आशीष शर्मा अपने दोस्त आरिफ खान के साथ गुरुवार रात 11:30 बजे घर आ रहे थे। इसी दौरान उनके घर के पीछे वाली गली में रहने वाला सौरभ खुले में पेशाब कर रहा था। भाई आशीष ने जब पेशाब करने से मना किया तो वह नाराज हो गया और अपने भाई के साथ ही 15 साथियों को बुला लिया।
इसके बाद लाठी, डंडों, चाकू और तमंचे से लैस दबंगों ने आशीष शर्मा पर हमला कर दिया। भाई को बचाने गए पिता राज शर्मा और साले सौरभ पर भी हमला कर दिया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गंभीर रूप से घायल वकील आईसीयू में भर्ती
निशांत शर्मा के मुताबिक तीनों लोगों को सेक्टर 39 जिला अस्पताल ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भाई आशीष शर्मा को आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी है।
पुलिस ने इस मामले में सौरभ, शिवम सहित बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Hapur News: बीते 29 अगस्त हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। जिसके बाद से हापुड़ समेत कई जिले के वकील प्रदर्शन कर रहे थे। अब एक महीने बाद पुलिस और वकीलों के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है। अब मंगलवार से हापुड़ के वकील न्यायिक कार्य करेंगे। ये निर्णय वकीलों ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया। वकीलों का कहना है कि उनकी मांग को 15 दिन में पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया है।
क्या था पूरा मामला?
बीते 29 अगस्त को तहसील चौराहे पर पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया था। जिसके बाद से हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकील आंदोलन कर रहे थे। इसी सिलसिले में शुक्रवार को हापुड़ में महासम्मेलन हुआ था। हापुड़ बार एसोसिएशन के समर्थन में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ समेत कई जिले के बार एसोसिएशन ने भी समर्थन किया था।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का चुनाव आज सुबह से जारी है। सुबह 9:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, फिलहाल सामान्य गति से मतदान हो रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 652 वकील मतदान कर चुके हैं और अभी मतदान लगातार चल रहा है।
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के चुनाव का गणित
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन में आठ पदों के लिए चुनाव हो रहा है, इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव सांस्कृतिक, सचिव प्रशासनिक, सचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष है। गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव 2023 -24 में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे। आपको बता दें कि आज शाम तक मतगणना के बाद नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत सभी पदाधिकारीयो की हार जीत का फैसला हो जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ है दोपहर में लगभग 1:30 बजे भोजन अवकाश होगा उसके बाद शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और शाम 5:00 बजे मतगणना की जाएगी।
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग गुरुवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश भाटी ने की। साथ ही संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट ने किया।
बार एसोसिएशन कासगंज की सम्मानित अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की गई। जिससें सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है और उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की सुरक्षा के लिये की मांग करते रहें है।
साथ ही कहा गया कि जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर में हुए इस कृत्य की घोर निन्दा करती है। साथ ही निर्णय लिया गया कि आज गुरुवार को विरोध स्वरूप शोक संवेदना प्रकट करते हुए जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिवक्तागण पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024