Greater Noida: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को जल्द ही नए साल का तोहफा दे सकता है। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को नए साल में 10 फीसदी आबादी भूखंड देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बता दें कि अभी सात फीसदी आबादी भूखंड का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा नोएडा एयरपोर्ट के पास आवासीय योजना लांच की जाएगी। बिल्डर-खरीदार मामले में जारी किए गए शासनादेश को अमल में लाते हुए 20 से अधिक प्रस्ताव 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।
आवासीय भूखंडों योजना प्रस्ताव भी रखा जाएगा
अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। किसानों को 10 फीसदी भूखंड देने के फैसले पर बोर्ड की मुहर लगने के बाद शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट के पास सेक्टर-5 में 2000 आवासीय भूखंडों की योजना से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पहले ही जिला प्रशासन को भेजा चुका है। इस योजना में 60 व 90 वर्गमीटर के भूखंड होंगे। पूर्व की योजना में 120 वर्गमीटर व उससे ऊपर के साइज के भूखंड शामिल थे।
8 सौ रुपये प्रति वर्गमीटर जमीन को भुगतान होगा
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के चरण एक के फेज-1 के लिए खरीदी गई गांव कुरैब की 16. 3920 हेक्टेयर जमीन से संबंधित किसानों को 800 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से का भुगतान किया जाएगा। ये प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। वहीं, 18 अक्तूबर को बोली में रेखा के स्थान पर रेखा शर्मा नाम पुकारे जाने पर आवेदक ने आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इसके निराकरण के लिए यह मुद्दा बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
Comments 0