Noida: सावन खत्म होते ही बारिश ने यूं टर्न लिया है। नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं, जलभराव से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में बारिश से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई। सुरजपुर की मुख्य सड़क पर पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए।
सड़कें लबालब, जाम की स्थिति बनी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई और जाम लग गया। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं।
UP समेत 8 राज्यों में मूसलाधार के आसार
IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में इस सप्ताह अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि, एमपी के कई जिलेभारी उमस का सामना भी कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 19 अगस्त को जम्मू डिवीजन, 21 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश, 24 अगस्त तक उत्तराखंड, 20 और 21 अगस्तत को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 21 से 24 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, 22 से 24 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में पूरेसप्ताह, विदर्भ में 24 अगस्त तक, छत्तीसगढ़ में 20, 23 और 24 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 19 अगस्त, कोंकण, गोवा में 22 अगस्त तक और गुजरात में 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
Comments 0