झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, अब पड़ेगी ठंड

Noida: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में अचानक मौसम बदल दिया है। सोमवार देर शाम तक गर्मी के बाद मंगलवार की सुबह अचानक ठंड ने दस्तक दे दी। मंगलवार सुबह लोग स्वेट शर्ट में नजर आए। इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में (17 अक्टूबर) मंगलवार सबसे ठंडा दिन भी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का भी दावा है कि इस महीने अभी बारिश के आसार हैं। साथ ही सुबह और शाम ठंड भी पड़ने वाली है।

पहाड़ों में लगातार बारिश से बढ़ेगी ठंड

अगले 24 घंटे देश के कई हिस्से में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के काफी इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ों में न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे निचले स्तर पर पहुंचने वाला है।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

आसमान से बरसी राहतः बारिश से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण हुआ कम, लोगों ने ली राहत की सास

Noida: दिवाली से ठीक नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है। गुरुवार की रात दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज हुई। बारिश के बाद जिससे दृश्यता भी बढ़ गई है और हवा चलने से मौसम में भी ठंडक का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई जगह एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया है। नोएडा के सेक्टर-62 में शुक्रवार सुबह आठ बजे हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 33 रही। वहीं सेक्टर-125 में 45, सेक्टर-116 में 35 रही।

सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा

गौरतलब है कि एक दिन पहले तक लगातार आठ दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रही थी। सुबह से ही हर तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई रही थी। दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था। दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा था। शहर का एक्यूआई 439 दर्ज किया गया था। वहीं, 24 घंटों में 11 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली का एक्यूआई 437 पर पहुंच गया था।

इसे भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव

By Super Admin | November 10, 2023 | 0 Comments

भारी बारिश के बाद मौसम का अलग मिजाज, दूसरे दिन दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी

Noida: बुधवार की शाम से हो रही हल्की बारिश ने नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा बदल दी, लेकिन रात के बाद कई दिक्कतें भी लेकर आई। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा शहर के सेक्टर-104 में गुरुवार को एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग और उस बिल्डिंग के पास लगा एक बिजली का खंबा तेज हवाओं के चलते गिर गया। रोड पर पार्किंग लॉट में खड़ी तीन गाड़ियां इस घटना के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं।

बारिश और तेज हवा के चलते हादसा

ध्यान देने वाली बात ये है कि लगभग दो सप्ताह पहले ही दिल्ली में स्थित नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (National green tribunal) ने दिल्ली-एनसीआर को मौसम विभाग की सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि निर्माण कार्यों पर ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के नियमों का पालन किया जाए। शीत लहर, कोहरे और ठंड के चलते पहले ही लोगों को आम दिनचर्या में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने से किसी हादसे का सामना भी करना पड़ सकता है।

निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा

एसीपी रजनीश वर्मा ने हमारे संवादाता से बात करते हुए बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें और उनकी टीम को प्राप्त हुई वैसे ही वे एक स्पीड़ रिस्पान्स टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि सेक्टर-39 के स्टॉर्लिंग मॉल के पास ही गोल्ड जिम से सटे एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग का काम चल रहा था। जो तेज हवा के चलते रोड़ पर गिर गया। एक खंबा तो रोड़ साइड पार्क की गई गाड़ियों पर ही गिर गई।

हादसे के बाद पुलिस अलर्ट

मामले की और जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इलाके के आस-पास सभी ऐसे निर्माणाधीन इमारतों के पास सिक्योरिटी चेक करते हुए पुलिस विभाग ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी सहायता लेकर आम लोगों की सुरक्षा को निश्चित करते हुए अन्य तृटियों का भी जाएजा लिया। और जहां कहीं भी दुर्घटना की आशंका थी, वहां पर उसे मौके पर ही ठीक करवाया गया।

तीन से चार दिन रेनी-डे का अनुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तो खासकर अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

दिल्ली एनसीआर में हुई राहत की बारिश, नोएडा में जलभराव और बिजली गुल ने बढ़ाई परेशानी

Noida: मानसून की दस्तक-धीरे-धीरे उत्तर भारत में पहुंचने लगा है। नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। जहां एक तरफ बारिश से राहत मिली है तो कुछ जगहों पर आफत भी बनी है। मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अनेक हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद आदि में भी दिखने लगा है। दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। इसके बाद 8 बजे से बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।


पहली बारिश में खुली नोएडा प्राधिकरण की पोल
वहीं, पहली बारिश ने नोएडा में प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह जल भराव से लोग परेशान दिखे। पहली ही बारिश में नाले उफना गए, जिससे नालों का पानी भी सड़क पर आ गया। वहीं, बारिश के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल रही।

शनिवार तक बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments

नोएडा में बारिश के तांडव से थमे चक्के, लगा चारों ओर भीषण जाम, देखकर दंग रह जाएंगे आप !

नोएडा में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई है. मगर इस बारिश ने प्राधिकरण के सभी दावों को जहां एक ओर पोल खोलकर रख दी है. तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. झमाझम बारिश को कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे शहर में जगह-जगह भीषण जाम लगने की स्थिति पैदा हो गई है.

झमाझम बारिश के बाद जाम से लोग हुए हलकान
झमाझम बारिश होने के कारण कई जगह भीषण जाम लग गया है. जाम लगाने के कारण लोगों को अपने ऑफिस और घर जाने में परेशानी हो रही है. वहीं नोएडा के महामाया से चिल्ला बॉर्डर , कालन्दी कुंज से नोएडा सेक्टर 37 जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग गया है जिससे वाहन सवार सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. जाम लगने से सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए हैं. ये जाम 1 घंटे से ज़्यादा समय से लगा हुआ है. जिसे खुलवाने के लिए नोएडा ट्रैफ़िक विभाग काफी प्रयास कर रहा है. दरअसल बारिश होने के कारण वाहनों की रफ़्तार थम गई है. जिसके कारण जगह-जगह जाम लग रहा है.

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

नोएडा में बड़ा हादसा, खुले नाले में गिरकर व्यक्ति की मौत, प्राधिकरण पर लगा लापरवाही का आरोप

Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में बारिश के समय में खुले नाले मौत की दावत दे रहे हैं। नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के खुले नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही मौत के कारण पता लगाने में जुट गई है।

सेक्टर 52 के खुले नाले में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 52 में खुले नाले में शनिवार की सुबह एक शव देखा गया। नाले में शव देखते ही भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से ही हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को निकालवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सेक्टर 51 की झुग्गी में रहता था मृतक
मृतक नोएडा के सेक्टर 51 के झुग्गी झोपड़ी में रहता था, जिसकी पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। मृतक रोहित शराब पीने का भी आदि और कभी-कभी दौरे भी पड़ते थे। रोहित मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

घर से बाहर निकली पत्नी ने देखा शव
जानकारी के मुताबिक, रोहित की पत्नी शनिवार की सुबह घर से बाहर निकल रही थी तो पास के नाले में देखा तो उसका पति नाले में पड़ा था। जिसके बाद पत्नी के होश उड़ गए। वहीं, खुले नाले के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया।

जगह-जगह खुले नाले दे रहे हादसों का दावत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से हुआ है। जगह-जगह नाले खुले हुए हैं। रात के अंधेरे में आए दिन कभी जानवर तो कभी इंसान गिरते रहते हैं। प्राधिकरण को ऐसे खुले नाले को तुरंत ढकवाना चाहिए, जिससे भविष्य में हादसे न हो। इसके साथ ही नालों के पास साफ-सफाई भी नहीं हो रही है, जिसकी वजह से बीमारियां भी फैलने की आशंका है। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस और नोएडा प्राधिकरण का कोई बयान सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के ‘नए गांव’ में चारों तरफ पानी ही पानी, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कही धरने की बात!

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

नोएडा में भारी बारिश के कारण बस अड्डे की दीवार भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला

Noida: जिले में कई दिनों से हो रही बारिश आफत बन गई है। बारिश की वजह से जगह-जगह नुकसान की खबरें आ रही हैं। कहीं पेड़ गिर रहा है तो कहीं जलभराव से आवागमन और बीमारियों के फैलने के खतरा पैदा हो गया है। वहीं, बारिश के कारण बुधवार देर रात मोरना गांव से सटे बस अड्डे की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय दीवार के पास कोई मौजूद नहीं था। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंच गई और मलबा हटाने का काम शुरू कराया।

नोएडा प्राधिकरण ने बनवाई थी दीवार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
बता दें कि यह दीवार नोएडा प्राधिकरण ने बनवाई थी। स्थानीय लोगों ने दीवार के निर्माण की गुणवत्ता, रखरखाव पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि  गांव के लोगों की दीवार के पास गाड़ियां खड़ी रहती हैं और लोगों का आवागमन रहता है। इस दीवार के पास लोग बैठते हैं और रेहड़ियां भी लगती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 फीट दीवार गिरी है। गनीमत रही कि दीवार रात के समय गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात और सुबह के समय की भारी बारिश के कारण दीवार गिरी।  वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर बताया कि दीवार के स्थान पर फेंसिंग की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

बारिश से कई सेक्टरों में बिजली संकट
बता दें कि भारी बारिश के चलते नोएडा के कई सेक्टरों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है। फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार फॉल्ट ठीक करने में जुटे हैं।

24 तक बारिश होने का अनुमान
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई है। 20 से 24 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना है। बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल सकती है। इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना आईएमडी ने जताई है।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

नोएडा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, सड़कों पर लगा जाम, किसानों के खिले चेहरे

भीषण गर्मी और उमस के बीच झमाझम बारिश से नोएडा के लोगों को राहत मिली है। बीतें कुछ दिनों से मौसम में उमस काफी बढ़ गई थी, जिससे लोग बेहद परेशान थे। लेकिन अब मौसम से करवट ली है और लोगों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि, कुछ वजहों पर जाम की समस्या हो रही है।

नोएडा में बारिश, किसानों के खिले चेहरे

नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के चलते लोगों को हाल बेहाल था। लोगों को पंखे, कूलर और एसी से भी उमस राहत नहीं मिल रही थी, लेकिन बरसात की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है, लोग छाता लेकर घरों की छत पर निकलें। साथ ही साथ अच्छी बात ये है कि इस बारिश से किसानों को भी राहत मिली है।

बारिश के चलते बढ़ी जाम की समस्या

बदले मौसम से अगर उमस से राहत मिली है, तो सड़कों पर जाम की समस्या भी बढ़ी है। कई जगहों पर व्यवस्था सही न होने की वजह से लोगों को पानी भरने की दिक्कतें भी हो रही हैं। सड़कों पर डीपर जलाकर लोग गाड़ियां चला रहे हैं।

By Super Admin | August 18, 2024 | 0 Comments

पहली ही बारिश से खुली प्रशासन की पोल, नोएड और दिल्ली में पानी भरने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

Noida: दिल्ली एनसीआर में बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ही है। वहीं, पहली ही बारिश ने लोगों के लिए आफत भी ले आई है। शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। तेज बारिश की वजह से दिल्ली एयर पोर्ट की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं, जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

नोएडा फिल्म सिटी में भरा पानी
सुबह से हो रही बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पानी भरने से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। एक दिन पहले जहां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का बोनी कपूर ने हस्ताक्षर किए थे। वहीं, फिल्म सिटी वाली जगह पर पानी भर गया है। ऐसे में यमुना विकास प्राधिकरण के दावे पहले से हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 57 और 58 की डिवाइडिंग रोड पर बिशनपुर गांव के सामने पानी भर गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रगति मैदान टनल में भरा पानी, लगा जाम
वहीं, बारिश की वजह से पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बड़े पैमाने पर पानी भर गया है। इस कारण टनल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। टनल के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लग गया। पानी टनल में पानी सुबह 6 से ही भरना शुरू हो गया था। इसके बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। पुलिस अधिकारी में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।


दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

बारिश से खुली प्राधिकरण की पोल, सड़कें बनीं तालाब, विशालकाय पेड़ टूट कर कार पर गिरा

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह मूसलाधार बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आफत भी साबित हुई। बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी। सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई। सूरजपुर के मुख्य सड़क पर पानी भरने से वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हुए।

घर के बाहर गिरा पेड़
वहीं, बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीटा 1 में मूसलाधार बारिश और हवा के कारण अचानक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद न होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पेड़ को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

सेक्टर बीटा 1 में बड़ा हादसा टला
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर बीटा वन हाउस नम्बर ई 83 मकान के सामने रात बारिश आने से पेड़ टूट कर गिर गया। जिससे घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घर मालिक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उद्यान विभाग के अधिकारी व ठेकेदार पेड़ को हटवाने की मांग की है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1