पहली ही बारिश से खुली प्रशासन की पोल, नोएड और दिल्ली में पानी भरने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

Noida: दिल्ली एनसीआर में बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ही है। वहीं, पहली ही बारिश ने लोगों के लिए आफत भी ले आई है। शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। तेज बारिश की वजह से दिल्ली एयर पोर्ट की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं, जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

नोएडा फिल्म सिटी में भरा पानी
सुबह से हो रही बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पानी भरने से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। एक दिन पहले जहां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का बोनी कपूर ने हस्ताक्षर किए थे। वहीं, फिल्म सिटी वाली जगह पर पानी भर गया है। ऐसे में यमुना विकास प्राधिकरण के दावे पहले से हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 57 और 58 की डिवाइडिंग रोड पर बिशनपुर गांव के सामने पानी भर गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रगति मैदान टनल में भरा पानी, लगा जाम
वहीं, बारिश की वजह से पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बड़े पैमाने पर पानी भर गया है। इस कारण टनल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। टनल के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लग गया। पानी टनल में पानी सुबह 6 से ही भरना शुरू हो गया था। इसके बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। पुलिस अधिकारी में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।


दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

बारिश से खुली प्राधिकरण की पोल, सड़कें बनीं तालाब, विशालकाय पेड़ टूट कर कार पर गिरा

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह मूसलाधार बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आफत भी साबित हुई। बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी। सड़कों और गलियों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई। सूरजपुर के मुख्य सड़क पर पानी भरने से वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हुए।

घर के बाहर गिरा पेड़
वहीं, बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीटा 1 में मूसलाधार बारिश और हवा के कारण अचानक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद न होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पेड़ को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

सेक्टर बीटा 1 में बड़ा हादसा टला
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर बीटा वन हाउस नम्बर ई 83 मकान के सामने रात बारिश आने से पेड़ टूट कर गिर गया। जिससे घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घर मालिक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उद्यान विभाग के अधिकारी व ठेकेदार पेड़ को हटवाने की मांग की है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

पहली बारिश में नोएडा के तीनों प्राधिकरण के दावों की खुली पोल, ड्रेनेज और सीवरेज चोक होने से जगह-जगह जलभराव

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की पोल खोल दी। एक दिन पहली हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं मुसीबत भी झेलनी पड़ी। एक घंटे की बारिश में ड्रेने और सड़कों पर जलभराव हो गया। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आ गया, जिससे लोगों को दिक्कत हुई।

ग्रामीण क्षेत्रों में हालत हुई खराब
हालात तो सबसे अधिक खराब ग्रामीण क्षेत्रों में हुई। गांवों के ड्रेनेज और नाले पूरी तरह से चोक हो गए। जिसकी वजह से गांवों में पानी भर गया। इससे ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर सता रहा है। गौरतलब है कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने मानसून आने से पहले नालों की साफ-सफाई के दावे किए थे। लेकिन पहली ही बारिश में पोल खुल गई।

दिल्ली में कई इलाकों में बारिश जारी, चार दिनों का ऑरेंज अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मंगलवार तक दिल्ली में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच मयूर विहार में 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान दिल्ली के अन्य इलाकों में खास वर्षा नहीं हुई लेकिन साढ़े आठ से नौ बजे के बीच दिल्ली के कई इलाकों में वर्षा हुई। दूसरी ओर एक दिन पहले भारी वर्षा होने व शनिवार को भी हल्की वर्षा होने के बावजूद दिल्ली में एयर इंडेक्स 100 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी है।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

नोएडा और दिल्ली NCR में बारिश से राहत, जगह-जगह जलभराव से आफत

Noida: सावन खत्म होते ही बारिश ने यूं टर्न लिया है। नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं, जलभराव से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में बारिश से प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई। सुरजपुर की मुख्य सड़क पर पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए।

सड़कें लबालब, जाम की स्थिति बनी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई और जाम लग गया। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं।

UP समेत 8 राज्यों में मूसलाधार के आसार
IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में इस सप्ताह अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि, एमपी के कई जिलेभारी उमस का सामना भी कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 19 अगस्त को जम्मू डिवीजन,  21 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश, 24 अगस्त तक उत्तराखंड, 20 और 21 अगस्तत को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 21 से 24 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश,  22 से 24 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान,  मध्य प्रदेश में पूरेसप्ताह, विदर्भ में 24 अगस्त तक, छत्तीसगढ़ में 20, 23 और 24 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 19 अगस्त, कोंकण, गोवा में 22 अगस्त तक और गुजरात में 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से से मिली राहत, लेकिन जल जमाव और जाम से जूझने लगा शहर

Noida: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिया होता नजर आ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। कई बार बादल छाए रहे लेकिन बारिश नही होने से निराशा हाथ हाथ लगी थी। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दी है। लेकिन तेज बारिश के कारण जगह जगह पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
नजारा यूपी के सबसे हाईटेक माने जाने नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया। जल जमाव और जाम से जूझने लगा जिससे प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. इस हाई टेक सिटी की हर साल मानसून आने से पहले शहर की नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन हर साल बारिश में सारे दावे पानी में धुल जाते हैं.

स्कूल और ऑफिस जाने में हुई परेशानी
स्कूल जाने वाले बच्चो और ऑफिस जाने के लिए निकले लोगों जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद लोग खुश है क्योँकि सुबह से हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत तो दी है. बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट जरूर महसूस की जा रही है।

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1