Lok Sabha Election: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का आज मतदान किया जा रहा है। आज के दिन देश के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के लोकसभा सीट पर भी मतदान है। यहां सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में दोपहर 1 बजे तक 36.06% मतदान किया गया है।
1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
61- नोएडा -- 32.46 %
62- दादरी -- 36.43 %
63- जेवर -- 37.22 %
64- सिकंदराबाद -- 39.71 %
70- खुर्जा -- 37.69 %
कुल मतदान प्रतिशत: 36.06%
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि हमने यहां काफी पहले से ही प्लानिंग की थी और हमारी कोशिश यह रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जाकर वोट दें। पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं और लोगों से यही अपील है कि वह वोट देने के लिए जरूर आएं। बता दें कि दूसरे चरण की मतदान के दौरान 13 राज्यों के 88 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, एनसीआर क्षेत्र के नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद की सीट पर भी मतदान हो रहा है.।
Comments 0