2nd Phase of Voting: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। गाजियाबाद समेत आठ लोकसभा सीटों पर तेजी के साथ मतदान किया जा रहा है। दोपहर 3 बजे का डाटा आ गया है, जिसके मुताबिक यह बताया गया है कि कितने प्रतिशत मतदान हो गया है।
3 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
61- नोएडा - 40.02 %
62- दादरी - 43.94 %
63- जेवर - 44.4 %
64- सिकंदराबाद - 48.64 %
70- खुर्जा - 47.07 %
कुल मतदान प्रतिशत: 44.01 %
बता दें, गौतमबुद्ध नगर की पांच विधानसभा क्षेत्र के 26 लाख वोटर्स हैं। इस लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। गुरुवार को 1,852 पोलिंग पार्टियों भूतों के लिए रवाना हो गई थी। सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।
Lok Sabha Election: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का आज मतदान किया जा रहा है। आज के दिन देश के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के लोकसभा सीट पर भी मतदान है। यहां सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में दोपहर 1 बजे तक 36.06% मतदान किया गया है।
1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
61- नोएडा -- 32.46 %
62- दादरी -- 36.43 %
63- जेवर -- 37.22 %
64- सिकंदराबाद -- 39.71 %
70- खुर्जा -- 37.69 %
कुल मतदान प्रतिशत: 36.06%
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि हमने यहां काफी पहले से ही प्लानिंग की थी और हमारी कोशिश यह रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जाकर वोट दें। पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं और लोगों से यही अपील है कि वह वोट देने के लिए जरूर आएं। बता दें कि दूसरे चरण की मतदान के दौरान 13 राज्यों के 88 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, एनसीआर क्षेत्र के नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद की सीट पर भी मतदान हो रहा है.।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024