पीटर इंग्लैंड और वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेच रहे पति-पत्नी गिरफ्तार

Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.

240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद

सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.

नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.

By Super Admin | August 15, 2023 | 0 Comments

जंतर-मंतर पर हजारों किसानों ने किया प्रदर्शन, भाजपा को बताया एंटी सिस्टम पार्टी


Noida: किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के सैकड़ो लोग रविवार को जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों पर हुए पुलिस के अत्याचारों के विरोध में सुबह 9:00 बजे परी चौक से किसान सभा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने जंतर मंतर के लिए कूच किया।


अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला


गौरतलब है कि ग्वालियर में 25 सितंबर को हुए प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों पर फर्जी मुकदमे और जेल भेज गया था। किसानों ने पुलिस और प्रशासन पर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करने का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में जंतर मंतर पर कई किसान संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया।


सरकार जनता का दमन करने पर तुली


जंतर-मंतर पर किसानों संबोधित करते हुए किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि भाजपा एंटी सिस्टम पार्टी है। जिसका सामाजिक न्याय संविधान अभिव्यक्ति की आजादी में कोई विश्वास नहीं है। इसीलिए ग्वालियर में प्रदर्शन कार्यों पर पुलिस ने फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं। प्रदर्शनकारियों के सिर पर इनाम घोषित किए हैं। सैकड़ों संख्या में प्रदर्शनकारियों को जेल में बंद किया है। इतना ही नहीं सरकार उत्पीड़ित जनता के सभी तत्वों का दमन कर रही है।


आवाज उठाने वालों की जगह जेल में


डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा, अब जनता की आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों के ऊपर आतंकवाद की धाराएं लगाकर मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है। यह संदेश साफ तौर पर दिया जा रहा है की जो भी पत्रकार अथवा जनवादी व्यक्ति जनता के पक्ष में बोलेगा उसकी जगह जेल में है।


सैकड़ों किसान नोएडा से दिल्ली पहुंचे


किसान सभा के महासचिव जगदीश नंबरदार सचिव संदीप भाटी, अजय पाल भाटी, दुष्यंत, सुरेंद्र भाटी, अशोक भाटी, उपाध्यक्ष गवरी मुखिया, राकेश पप्पू ठेकेदार, सुधीर भाटी, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव, निरंकार प्रधान, शिशांत, मनवीर भाटी, खानपुर, जितेंद्र भाटी, अजय पाल भाटी, मोनू मुखिया, नरेश नागर, ओमवीर नागर, करतार नागर, सुशील सुनपुरा, डॉ. विक्रम प्रशांत भाटी, गौरव यादव, मोहित नागर, अजब सिंह, नेताजी, विनोद सरपंच और सैकड़ों किसान सभा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

Good News: गौतमबुद्धनगर जिले के लोगों को मिली बड़ी राहत, इस दौरान हुए 17 लाख से अधिक चालान माफ

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। यह खुशखबर उन लोगों को लिए है, जिनके वाहनों का चालान कट गया था। जिले में 3 साल के अंदर काटे गए चालान को ट्रैफिक पुलिस की ओर से माफ किया जाएगा। यह आदेश सरकार की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है।

सीएम योगी ने कुछ दिन पहले किया था ऐलान

गौरतलब है कि योगी सरकार ने चालान माफ करने का ऐलान कुछ दिनों पहले किया गया था। जिसके मुताबिक सहायक संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से किए गए चालान पर लागू हो रहा था, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस पर भी होगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चालान का पूरा रिकॉर्ड एनआईसी की तरफ से तैयार वेबसाइट पर अपडेट हो जाता है। वह चाहे तो संबंधित अवधि का एक साथ चालान का रिकॉर्ड माफ कर सकती है, लेकिन उसने प्रदेश सरकार और जिलों के ऊपर छोड़ दिया है।

1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक के चालान हुए माफ

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कि 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक हुए कुल चालान में से 17 लाख 89 हजार 463 वाहनों के चालान माफ करते चालान राशि जीरो कर दी जाएगी। इस अवधि के दौरान जिन वाहनों के चालान लंबित पड़े हैं, उनके मालिक चालान राशि जमा न करें।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

नोएडा में आज से भारी वाहनों की एंट्री बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


Noida:
नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में बढ़ते पॉल्यूशन को देखकर गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत गौतमबुद्धनगर जिले में BS-3 व BS-4 वाले वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।


जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार भारी वाहनों को दिल्ली से नोएडा में एंट्री पूरी प्रतिबंधित किया है। इसके साथ ही किसी और ज़िले से आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वाहनों के अधिक दबाव वाले रास्तों को छोड़कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के लिए अपील की गई है।


जानकारी के मुताबिक नोएडा में भारी मालवाहक और मध्यम वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। बॉर्डर्स पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर प्रतिबंधित गाड़ियों के आवागमन को रोका जाएगा। आज से ट्रैफिक पुलिस दिल्ली से नोएडा में इंट्री नहीं करने देगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने रेड लाइट बंद होने पर गाड़ी का इंजन बंद करने के निर्देश दिए हैं।

By Super Admin | November 07, 2023 | 0 Comments

भूजल दोहन पर डीएम का एक्शन, तीन सोसाइटी और 4 अवैध वाटर प्लांट पर लगेगा 23 लाख रुपये जुर्माना

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में भूजल का दोहन करने वालों के खिलाफ डीएम मनीष वर्मा ने कड़ा एक्शन लिया है। डीएम ने 3 हाउसिंग सोसाइटी समेत चार फर्मों को भूजल दोहन करने पर 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही एक सोसाइटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं।

बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश


डीएम मनीष वर्मा के अनुसार, टेक जोन-4 में स्थित मेफेयर रेजिडेंसी पर जुर्माने की लागत को 10 लाख कर दिया गया था। इसके बावजूद बिल्डर ने जुर्माना की राशि जमा नहीं की थी। आरसी जारी होने के बाद भी बोरवेल से पानी निकालने का चालू रखा। इसलिए बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश दिया है।

4 अवैध वाटर प्लांट भी लगेगा जुर्माना


जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के भूगर्भ विभाग की टीम को डीएम ने सेक्टर-143 सिक्का कामना ग्रीन्स सोसाइटी पर पांच लाख, सेक्टर-75 के फ्यूटेक और गार्डन गैलेरिया हाउसिंग सोसाइटी पर भी 5-5 लाख रुपए जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि टीम के निरीक्षण में शहर में 4 अवैध वाटर प्लांट भी चलते मिले हैं। इन पर दो-दो लाख रुपये जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।

By Super Admin | November 29, 2023 | 0 Comments

जेवर MLA ने CM योगी के सामने रखी ऐसी डिमांड…योगी भी सीरीयस हो गए!

Greater Noida: जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिले में राजकीय कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग की है। उन्होंने जिले में अस्पताल बनवाने की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर की। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में कैंसर अस्पताल बनवाना समय की मांग की है।

"NCR में बढ़ रहे कैंसर के मामले''

बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने सीएम से जिले में कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग रखी। एक पत्र के माध्यम से भी उन्होंने सीएम योगी को अवगत करवाया कि एनसीआर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

"मजूदरों भी करवा सकेंगे इलाज''

दिल्ली एनसीआर में अन्य राज्यों से भी मजूदर वर्ग यहां आकर रहता है। कैंसर जैसा महंगा इलाज हर किसी के बस की बात नहीं। उन्होंने सीएम से मांग कि अगर कैंसर के लिए राजकीय अस्पताल अगर गौतमबुद्ध नगर जिले में खुल गया तो गरीब मरीजों के लिए भी उपचार संभव हो पाएगा। साथ ही गुरुवार को विधानसभा के माध्यम से भी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर में सरकारी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए नियम 51 के तहत व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की है।

By Super Admin | November 30, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में 26 पुलिस चौकी के प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसको कहां मिली नई तैनाती

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। देर रात ग्रेटर नोएडा की 26 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-से उधर किया गया है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने 28 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी ने जारी लेटर में ट्रांसफर हुए चौकी प्रभारियों तत्काल नई चौकी पर ज्वाइन करने को कहा है।

देखें ट्रांसफर लिस्ट

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में बच्चे नहीं हैं सेफ, एनसीआरबी के आंकड़े से हुए चौंकाने वाले खुलासे

Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में आबादी के साथ अपराध लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि बच्चों पर भी अत्याचार बढ़ा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने इस साल जो आंकड़े जारी किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल बच्चों के साथ अपराध बढ़ा है। जहां वर्ष 2021 में बच्चों के साथ अपराध के 93 मामले सामने आए थे। 2022 में 145 मामले दर्ज किए गए। इस तरह अपराध में करीब 55 फीसदी की वृद्धि हुई है।


55 फीसद बाल अपराध बढ़ा

एनसीआरबी की तरफ से जारी किए गए आकंड़े के मुताबिक महिला व बच्चों के साथ अपराध में वृद्धि दर्ज की गई है। बच्चों के साथ हुए अपराध में वर्ष 2022 में 2021 की तुलना में 55 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। 2021 में बाल अपराध को लेकर 93 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें 10 बच्चों की हत्या, गुमशुदगी, भागने के 38, शादी के लिए किशोरी को लेकर जाने के नौ मामले शामिल थे। वहीं, 2022 में बाल अपराध के145 मामले सामने आए। इनमें हत्या के चार, गुमशुदगी,भागने के 93 और किशोरी के अपहरण के 28 मामले शामिल हैं।

गुमशुदगी के मामले बढ़ें


बाल हत्या के मामलों में वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में कमी आई है। वर्ष 2021 में बाल हत्या के दस मामले सामने आए हैं। वहीं, 2022 में हत्या के चार मामले आए। हालांकि गुमशुदगी जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

मीडिया के सभी आयामों को एक मंच पर लाने की दिशा में प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर ने बढ़ाया पहला कदम

Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में मीडिया जगत का आज एक नया अध्याय लिखा गया। नोएडा में प्रेस क्लब ऑफ़ गौतमबुद्ध नगर द्वारा मीडिया समिट 2023 का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में मीडिया और राजनीति के बदलते संबंध को लेकर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।

नोएडा में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब की जरूरत

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने वीडियो संदेश के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश के सभी जाने-माने पत्रकार नोएडा में रहते हैं। प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्ध नगर ने माध्यम से उन्हें मंच दिया गया है। इसके लिए सभी को बहुत बधाई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। अमर उजाला के कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब के गठन के लिए बड़े मीडिया संसधानों के प्रबंधकों को भी सामने आना चाहिए। इस दिशा में सभी को सकारात्मक रूप से एक मंच पर आगे बढ़कर पत्रकारों के हितों में काम करना चाहिए। सभी के प्रयासों से नोएडा में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब का सपना जल्द साकार होगा।

नोएडा को मीडिया सिटी के रूप में पहचान मिली

सम्मेलन में उपस्थित गौतमबुद्धनगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब की मांग काफी समय से हैं। यह प्रेस क्लब राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा का माध्यम बने। नोएडा पहले इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में विकसित हुई। बाद में यह शिक्षा का बड़ा माध्यम बना। अब मीडिया सिटी के रूप में भी इस शहर को पहचान मिल रही है।

प्रेस क्लब के सपने के जल्द पूरा किया जाएगा

इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि इस प्रेस का गठन वरिष्ठ पत्रकारों के साथ लंबी चर्चा और उनके मार्गदर्शन के बाद किया गया है। चूंकि नोएडा में लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थानों के हेड ऑफिस मौजूद हैं और यहां अधिकांश संख्या में पत्रकार रहते भी हैं। ऐसे में शहर में राष्ट्रीय स्तर से प्रेस क्लब की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी। सभी वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग के इस प्रेस क्लब के सपने के जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी बड़े मीडिया संस्थानों के संपादक, सीईओ, वाइस प्रेसीडेंट, एंकर और वरिष्ठ पत्रकारों को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है।

मीडिया कर्मियों की हर संभव मदद की जाएगीः विधायक

जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्ध नगर के गठन को लेकर अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त प्रेस के निर्माण के लिए मीडिया कर्मियों की हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर ने इस दिशा में कदम उठाया है। इसके लिए पूरी टीम को बधाई। नोएडा में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब को लेकर पहली बार इस स्तर पर सकारात्मक पहल हो रही है। मंच का संचालन अशोक श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर के महासचिव मोहम्मद यूसुफ, सचिव मनीष चौरसिया, कोषाध्यक्ष ऋषभ शर्मा, मुकुल वाजपेई,अंशुमन यादव, अरविंद उत्तम, दादरी विधायक तेजपाल नागर, UP महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, यूपी के पूर्व मंत्री मदन चौहान, डीएनए (जी न्यूज) के सीईओ सुशांत मोहन, पीटीआई डिजिटल के संपादक प्रत्यूष रंजन, प्रसार भारती न्यूज सर्विस के सीनियर एडिटर उमानाथ सिंह, भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव एडिटर रजनीकांत सिंह, न्यूज नेशन डिजिटल के संपादक मनोज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आनंद पटेल, टीवी 9 के सीनियर न्यूज एडिटर मनीष रंजन, जनसत्ता के असिस्टेंट एडिटर यशवीर सिंह, नीरज सिंह, पुलक वाजपेयी, एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा, आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल, हेलमेट मैन राघवेंद्र, दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, समाज सेवी महेश सक्सेना, ब्रह्मानंद स्कूल की प्रिंसिपल अपराजिता दास गुप्ता, यथार्थ हॉस्पिटल के प्रतिनिधि गुल मोहम्मद, नेक्सजेन एनर्जी के पीयूष द्विवेदी, सुशील द्विवेदी, बृजेश तिवारी, पुनीत, दानिश अली, अमित चौधरी, नरेन्द्र भाटी, अश्वविनी, रविंद्र जयंत, हिमांशु बहुगुणा, हिमांशु शुक्ला, डिंपी कालरा, अमित चौबे, आशुतोष झा, ताहिर सैफी, प्रवीण सिंह, नरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहे।

By Super Admin | December 24, 2023 | 0 Comments

नोएडा में जेल प्रीमियर लीग शुरू, पहले दिन नंबरदार इलेवन ने नोएडा नाइट राइडर को 34 रनों से हराया

Noida: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है। जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ बुधवार को डीआईजी जेल सुभाष चंद शाक्य (आईपीएस) द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। जेल प्रीमियर लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

दूसरे दिन जेल वारियर्स व राइटर इलेवन के बीच हुआ मैच

पहले दिन नंबरदार इलेवन व नोएडा नाइटराइडर के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर नोएडा नाइट राइडर ने बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नंबरदार इलेवन टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाये। जिसके पीछा करते हुए नोएडा नाइट राइडर की टीम सिर्फ़ 69 रन पर सिमट गयी। इस तरह नंबरदार इलेवन ने 34 रनों से मैच जीत लिया। वहीं, गुरुवार को जेल वारियर्स व राइटर इलेवन के बीच सुबह 11 बजे से खेला गया। मैच के दौरान जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जेपी तिवारी, राजीव कुमार सिंह , मुकेश प्रकाश , मनोहरमा सिंह , शिशिर कुशवाह , रामप्रकाश शुक्ला , सौरभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1