भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में लगातार जिम्बाब्वे को पटखनी दे रही है. भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 23 रनों से हरा दिया है. उसने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.अब सीरीज के चौथे मुकाबले का भारतीय टीम के साथ ही फैंस भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब कप्तान शुभमन गिल और टीम की कोशिश होगी कि अगला ही मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, ना कि इसे आखिरी मुकाबले तक टाला जाएगा. वहीं अगर भारतीय टीम अगला मैच जीतने में कामयाब होती है तो फिर सीरीज भी जीत जाएगी. इस बीच सवाल ये खड़ा होता है कि क्या इस बार भी शुभमन गिल अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे.

हर बार प्लेंइंग इलेवन में हुआ है बदलाव
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक तीन टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. टीम इंडिया ने भले ही दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, लेकिन हर बार प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. यानी तीन में से एक भी मुकाबले में समान प्लेइंग इलेवन नहीं खेली है. अब चौथे मैच में भी इस बात की पूरी संभवाना नजर आती है. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार चौथे मुकाबले में भी एक दो बदलाव हो सकते हैं. रियान पराग को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं, ऐसे में हो सकता है कि उन्हें वापस बुलाया जाए. अगर ऐसा होता है तो शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है. रियान पराग कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी एक बदलाव देखने के लिए मिल सकता है. गेंदबाजी में हो सकता है कि आवेश खान और खलील अहमद में से किसी एक गेंदबाज को आराम देकर मुकेश कुमार की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई जाए.

क्या तुषार देशपांडे को मिलेगा डेब्यू करने का मौका
इस बीच तुषार देशपांडे एक ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो सीरीज की शुरुआत से ही टीम के साथ हैं, लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अगर मुकेश कुमार को एक और मैच में आराम दिया जा सकता है कि खलील और आवेश में से किसी एक को बाहर कर तुषार की एंट्री कराई जा सकती है. वैसे भी इस सीरीज के बहुत ज्यादा मायने नहीं हैं. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और इस सीरीज के लिए कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण की कोशिश होगी, कि सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, ताकि उनके प्रदर्शन को इंटरनेशनल स्तर पर परखा और देखा जा सके.