Noida: आज कल सोशल मीडिया का जमाना है. इसी के चलते घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठग ठगी की घटना को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां घर बैठे कमाई का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 10.94 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को टेलीग्राम के ग्रुप के जरिए अंजाम दिया गया है. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ठगी
पीड़ित करमाकर के मुताबिक, बीती सात मार्च को उनके वाट्सएप पर मैसेज आया. इसमें घर बैठे लाखों की कमाई करने का झांसा दिया गया. व्यक्ति ठग की बातों में आ गया. इसके बाद उनसे एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा गया. ग्रुप एडमिन ने उन्हें घर बैठे गूगल रिव्यू करके लाखों रुपये कमाने का झांसा दिया. शुरूआती दौर में ठगों ने पीड़ित को कुछ पैसे दिए. ताकि उसे विश्वास हो जाए. इसके बाद आठ मार्च को प्रीपेड टास्क के रूप में एक हजार रुपये निवेश करने को कहा गया, जिसे पूरा करने पर 1200 रुपये यूपीआइ के माध्यम से मिले. इसके बाद 48 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा और फिर इसके बाद 3.80 लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा.
10.94 लाख रुपये की ठगी
पीड़ित ने जमा धनराशि को वापस निकालने के लिए कहा तो ठगों ने इन्कार कर दिया. ऐसा ही करते-करते ठगों ने कहा कि अभी उन्हें 6.50 लाख रुपये और निवेश करने होंगे और फिर जाकर वो अपनी जमा की गई धनरासि को निकाल सकते है. पीड़िता के मुताबिक, जब उसने नौ मार्च को 6.50 लाख रुपये डाल दिए. यानि की पीड़ित से ठगों ने 10.94 लाख रूपये जमा करा दिए. साथ ही ठगों ने कहा कि अगर 15 लाख रुपये उसने और जमा नहीं किए तो रकम नहीं मिलेगी.
मामले की जांच जारी
पीड़िता के मुताबिक, ठगों के कई बार कहने के बावजूद उसने रकम नहीं डाली तो जालसाजों ने उसे ग्रुप से बाहर कर संपर्क तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
Comments 0