Noida: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यावद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पुलिस रेव पार्टियां में सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हाल में ही इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली एनसीआर हरियाणा के कई फार्म हाउस में रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप में ये गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों का कहना है कि एल्विस यादव मेरा दोस्त है.
एल्विश यादव को बताया दोस्त
जानकारी के मुताबिक, सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में एल्विश यादव के बाद अब पुलिस ने ईश्वर और विनय है नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विनय का कहना है कि एल्विश यादव उसका दोस्त है. जबकि दूसरे आरोपी ईश्वर राहुल सपेरे से जुड़ा हुआ था और लगातार उनके साथ संपर्क में था. कहा जा रहा है कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई और भी ज्यादा तेज कर दी है. कई बड़े नाम को पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस नोटिस भेज सकती है. मामले में अभी तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई। तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं।
Comments 0