Noida: नोएडा में जल्द ही सितारों की महफिल सजने वाली है। शहर में सर्जजिला म्यूजिक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फिल्मी सितारे धमाल मचाएंगे।
जीआईपी मॉल में होगा म्यूजिक फेस्टिवल
सेक्टर 29 स्थित प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राधिका शर्मा ने बताया कि सेक्टर 38 a जीआईपी मॉल में 1 अक्टूबर को सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस म्यूजिक फेस्टिवल में बिग बॉस के विनर रहे एल्विश यादव के साथ सिद्धि और विक्की रैपर की जोड़ी धूम मचाएगी। इसके अलावा फाजिलपुरिया और लव कटारिया, सनी यदुवंशी, रंजना सहित कई अन्य और सितारे इस म्यूजिक शो में प्रस्तुति देंगे।
टिकट से मिलेगी एंट्री
राधिका शर्मा ने बताया कि आयोजन संगीत मनोरंजन डांस और मस्ती के उद्देश्य से किया जा रहा है। म्यूजिक फेस्टिवल 1 अक्टूबर को 12:00 बजे शुरू होगा और देर रात 11:00 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए टिकट लेना होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Noida: बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि एल्विश गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कर रहे थे। एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
सेक्टर-49 में पुलिस ने की छापेमारी
एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 49 में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 9 कोबरा और सांप का जहर भी मिला है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है। पुलिस के जांच में पता चला है कि रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे एल्विश की पार्टी में सांपों की सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि पार्टी में एल्विश यादव लोगों को सांपों की बाइट उपलब्ध करवाता था।
मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई एफआईआर
सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई है. गौरव गुप्ता नोएडा ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. इसके साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित करते थे।
Noida: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोटिस भेजकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। वहीं, हाईप्रोफाइल मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-49 से हटाकर कोतवाली सेक्टर-20 को सौंप दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की मांगी रिमांड
इंस्पेक्टर कैलाशनाथ मामले की जांच करेंगे। पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) की ओर से शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच आगे बढ़ाने व साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तार राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है।
सेक्टर 49 थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस पांचों आरोपियों की कॉल रिकार्ड खंगाल रही है। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपियों की एल्विश से बात होती थी या नहीं। वहीं, एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाले सेक्टर-49 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रेव पार्टी का इनपुट मिला अब तक पुलिस की जांच में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी होने की बात सामने आई है। नोएडा में रेव पार्टी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकरण में एल्विश यादव पर रेव पार्टी आयोजित कराने, पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप लगे हैं।
साक्ष्यों को किया जा रहा एकत्रित
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले की जांच जारी है। सभी तरह के साक्ष्यों को एकत्र करने का काम चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
Noida: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोटिस जारी होने के बाद मंगलवार देर रात बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव अपने तीन साथियों के साथ पुलिस के सामने पेश हुआ। सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ की।
आधी रात को पुलिस स्टेशन पहुंचा एल्विश यादव
जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव आधी रात करीब दो बजे कोतवाली सेक्टर 20 पहुंचा था और वहां उसे पुलिस की टीम ने पूछताछ की। इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल पूछे गए। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी और उसे फिर से बुलाया गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी राहुल के रिमांड मिलने के बाद पुलिस एल्विश को उसके सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।
5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी
वहीं, बरामद सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी। इसमें से 4 सांप विषैले नहीं थे। बता दें कि डिप्टी सीवीओ के पैनल ने मेडिकल प्रशिक्षण किया था। विष ग्रंथि निकलना क्रूरता की श्रेणी में आता है, इसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। न्यायलय की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।
सपेरों के पास नहीं मिला लाइसेंस
वहीं, नोएडा पुलिस ने जिन पांच सपेरों को नौ सांपों के साथ गिरफ्तार किया था। इनके पास सांप दिखने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है। पुलिस अब इस मामले में विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा एल्विश के गले में सांप वाली वीडियो की वन विभाग भी जांच कर रहा है। जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एल्विश के खिलाफ विभाग में भी एचटू केस दर्ज किया जाएगा। दोषी पाए जाने के बाद इसमें तीन वर्ष की सजा हो सकती है।
Noida: रेव पार्टी मामले में बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विस यादव को दोबारा पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है। इसके पहले मंगलवार देरात एल्विश ने अपने वकीलों के साथ बयान देने के लिए थाना सेक्टर 20 पहुंचे थे। यहां पुलिस ने करीब 3 घंटे तक एल्विश यादव से पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि बिग बॉस विजेता एल्विस यादव पर रेव पार्टियों में स्नेक बाइट कराने और साप की तस्करी के आरोप है। इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है, जिनकी रिमांड पुलिस ने मांगी है। पकड़े गए आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। डीएफओ प्रमोद कुमार ने कहा आगे एल्विश यादव से वन विभाग की टीम भी पूछताछ करेगी
Noida: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के रेव पार्टी का मामला लगातार सुर्खियों में बना है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए पाचों को आरोपियों को पुलिस रिमांड कोर्ट से मिल गई है। वहीं, दूसरे दिन एल्विश यादव पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे। पुलिस एल्विश यादव का इंतजार ही करती रही। पुलिस ने दूसरे दिन एल्विश यादव को नोटिस भेजकर बुलाया था।
बता दें कि रेव पार्टी मामले की जांच अब सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस कर रही है। रेव पार्टी स्थल से गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सुरजपुर न्यायालय ने 54 घंटे की दी रिमांड मंजूर की है। अब पांचों आरोपी 54 घंटे पुलिस के पास रहेंगे। सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल को एल्विश के सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ कर सकती है। उल्लेखनीय है कि मेनका गांधी की संस्था की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियों के साथ कोबरा सांप भी बरामद किया था। इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था।
Noida: एल्विश यादव मामले में पुलिस की पड़ताल तेज हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की कॉल डिटेल्स खंगाली है। जिसमें एलविश यादव, हरयाणवी सिंगर फाजिलपुरिया सहित कई नाम और सामने आये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NGO द्वारा किया गया स्टिंग अब पुलिस जांच में अहम सबूत के तौर पर काम आ रहा है।
NCR में होने वाली पार्टियों की थी जानकारी
सूत्रों के मुताबिक आरोपी राहुल इस केस का मुख्य किरदार है, जिसे एनसीआर में होने वाली कई पार्टियों की जानकारी है। वो उन सभी पार्टियों का हिसाब किताब मेंटेन करता था। अब पुलिस वहां पर होने वाली सभी डील की जानकारी जुटा रही है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल की कॉल डिटेल्स में उसकी मूवमेंट और लोकेशन कई दूसरे इलाकों में मिली है। सूत्रों के मुताबिक इन लोकेशनों में गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं। जहां पर राहुल पार्टियों में जाता था।
जल्द हो सकती है एल्विश से पूछताछ
एल्विश यादव को रिमांडर नोटिस भेजकर इस केस में फिर जल्द बुलाने की तैयारी पुलिस कर रही है। लेकिन उसके पहले नोएडा पुलिस सभी सबूत जुटा लेना चाहती है। इससे पहले आरोपी राहुल को हरियाणा की कई लोकेशनों में ले जाया गया था। जहां पर कई लिंक तलाशे गए हैं, जिसके तार मुंबई से जुड़े हो सकते हैं।
Noida: सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में करने के मामले में पुलिस लगातार राहुल और एल्विश यादव के कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है। एल्विश को दोबारा पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने बुलाया है। लेकिन एक बार फिर से पुलिस को इस मामले में झटका लगता दिखा है। दरअसल, पुलिस एल्विश यादव और राहुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन राहुल की रिमांड खत्म हो गई है। जिसके चलते पुलिस अब राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं कर पाएगी।
राहुल की रिमांड खत्म
सांपो के ज़हर का इस्तेमाल रेव पार्टियों के मामले में मुख्य आरोपी राहुल की रिमांड खत्म हो गई है। आरोपी राहुल से डायरी को लेकर पुलिस गुरुवार से पूछताछ कर रही थी। अब नोएडा पुलिस ने शनिवार को एल्विश यादव से पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के कई सवालों में राहुल घिरता दिखाई दिखा।
Noida: नोएडा सांपों वाली रेव पार्टी मामले में एक नया मोड़ आया है। एल्विश की संलिप्ता की जांच करते हुए पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार राहुल की निशानदेही पर और दो कोबरा बरामद हुए हैं। पुलिस ने राहुल एक दिन की रिमांड ली थी, जिसमें पूछताछ में यह खुलासा हुआ।
फरीदाबाद के एक गांव से सांप बरामद
रिमांड के दौरान राहुल की निशानदेही पर नोएडा पुलिस फरीदाबाद के एक गांव पहुंची। जहां रेव पार्टी में ले जाने के लिए दो कोबरा तस्करी कर लाए गए थे। पुलिस ने यहां से दोनों सांपों को बरामद कर लिया है। बरामद कोबरा सांपों के जांच के बाद फिर जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं, रिमांड के दौरान राहुल ने बताया ज्यादातर पार्टी फाजिलपुर गांव में की जाती थी। फिलहाल रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी राहुल को पुलिस लुक्सर जेल भेज दिया।
ये है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था ने नोएडा पुलिस से शिकायत कर सांपों की तस्करी होने की बात बताई थी। इस पर नोएडा पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों के साथ 5 कोबरा सांप बरामद हुए थे। पुलिस की जांच में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम सामने आया था। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एक बार एल्विश यादव से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, पुलिस की अभी जांच जारी है और मौके से गिरफ्तार आरोपी जेल में बंद हैं।
Noida: बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश की रेव पार्टी में सांप और उसके जहर की सप्लाई का मामले में प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान राहुल की निशादेही पर बरामद दो कोबरा को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया है। मेडिकल परीक्षण में खुलासा हुआ है कि अन्य सापों की तरह राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के गांव से बरामद दोनों कोबरा की विष ग्रंथि भी निकाली गयी थी।
PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में दाखिल की अर्जी
वहीं, नोएडा में FIR दर्ज कराने वाली संस्था PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस से 2 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। गौरलब है इससे पहले NGO ने वायरल वीडियो का संज्ञान देते हुए गुरुग्राम पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें वायरल वीडियो की पहचान कर कार्रवाई की मांग गई थी। इस शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर NGO पीएफए ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024