Noida: नोएडा सांपों वाली रेव पार्टी मामले में एक नया मोड़ आया है। एल्विश की संलिप्ता की जांच करते हुए पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार राहुल की निशानदेही पर और दो कोबरा बरामद हुए हैं। पुलिस ने राहुल एक दिन की रिमांड ली थी, जिसमें पूछताछ में यह खुलासा हुआ।

फरीदाबाद के एक गांव से सांप बरामद


रिमांड के दौरान राहुल की निशानदेही पर नोएडा पुलिस फरीदाबाद के एक गांव पहुंची। जहां रेव पार्टी में ले जाने के लिए दो कोबरा तस्करी कर लाए गए थे। पुलिस ने यहां से दोनों सांपों को बरामद कर लिया है। बरामद कोबरा सांपों के जांच के बाद फिर जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं, रिमांड के दौरान राहुल ने बताया ज्यादातर पार्टी फाजिलपुर गांव में की जाती थी। फिलहाल रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी राहुल को पुलिस लुक्सर जेल भेज दिया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था ने नोएडा पुलिस से शिकायत कर सांपों की तस्करी होने की बात बताई थी। इस पर नोएडा पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों के साथ 5 कोबरा सांप बरामद हुए थे। पुलिस की जांच में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम सामने आया था। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एक बार एल्विश यादव से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, पुलिस की अभी जांच जारी है और मौके से गिरफ्तार आरोपी जेल में बंद हैं।