उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में आवारा कुत्तों ने 4 साल की मासूम की जान ले ली। मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग भिक्कनपुर गांव के पास स्थित एसआर ईट भटटे पर टायलेट करने गई चार साल की मासूम बच्ची पर आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। आवाज करने पर परिवारजनों ने बच्ची को बताया, लेकिन मासूम की हालत गंभीर थी, जिसके बाद बच्ची को गाजियाबाद से दिल्ली रेफर किया गया। जहां दिल्ली जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
टॉयलेट करने गई मासूम को कुत्तों ने नोचा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनपद शाहजहांपुर तहसील जलालाबाद के गांव मकटौरा में जरीफ अपनी पत्नी रूखसाना और बेटे फरहान, बेटी फरहीन के साथ रहते थे। वो चार महीने पहले भटटे पर काम करने आए थे, जरीफ व रूखसाना भटटे पर ईट पथाई का काम करते है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर में 4 साल की फरहीन अपने नाना के साथ भटटे पर चारपाई पर सो रही थी। लेकिन दो बजे अचानक बच्ची चारपाई से उठकर टॉयलेट करने के भटटे के पास ही खुले स्थान पर चली गई।
वहां पर उस पर आधे दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर परिजन डंडा लेकर दौडे, लेकिन तब तक बच्ची लहूलुहान हालत में हो गई थी। जिसके बाद बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बच्ची की हालत गंभीर देखकर उसे गाजियाबाद रेफर किया गया और फिर वहां से दिल्ली जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान शाम करीब चार बजे बच्ची की मौत हो गई।
परिवार में कोहराम, लोगों में गुस्सा
मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी किसी ने थाने पर नहीं दी, मामले की जांच कराई जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी रोष है, आवारा कुत्तों की समस्या पर ये घटना सवाल उठाती है।
Comments 0