Ghaziabad: हिंडन एयर बेस पर आज से 'भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का प्रदर्शन हो रहा है। मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी तकनीकि से बने ड्रोन की आज से दुनिया ताकत देखने जा रही है। इस कार्यक्रम में ड्रोन स्टार्ट अप कार्पोरेट कंपनियां शामिल हो रही हैं। 'भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
दुनिया देखेगी भारत की ताकत
इस कार्यक्रम के जरिए दुनिया भारत की ताकत देखेगी। यहां पर स्वदेशी तकनीकि से बने ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में लोग भी पहुंचने वाले हैं। ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ सेना में ही नहीं, बल्कि कृषि औद्योगिक क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यहां पर सेना के जवानों द्वारा ड्रोन का पराक्रम दिखाया जाएगा।
वायुसेना को मिलेगी एयरबस
आज वायुसेना के लिए भी बड़ा दिन है। इसी कार्यक्रम में वायुसेना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरबस की सौगात देंगे। इस एयरबस के माध्यम से वायु सेना भारत के दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान से लगे सीमा पर तैनात करेगी। इस एयसबस को फ्रांस से मंगाया गया गया है। फ्रांस से डील में 16 सी-295 एयरबस फ्रांस में निर्मित किए जाएंगे, बाकी 40 एयरबस का निर्माण भारत में ही होगा।
चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा बल
हिंडन एयरबेस में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के तैनात किया गया है। जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
Gaziabad: गाजियाबाद में एक महिला डॉक्टर ने अपने पति के ऊपर बड़ा गंभीर रूप आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि उसका डॉक्टर पति नपुंसक और शादी के बाद से उसने कभी संबंध नहीं बनाए। इसके साथ ही दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस भी महिला के आरोपों को सुनकर दंग रह गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
दो साल पहले हुई थी दूसरी शादी
कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर का आरोप है कि उसका पति नपुंसक है, जिसकी वजह से उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। लेकिन उसने उसके साथ शादी करने से पहले यह बात छिपाई थी। महिला डाक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 साल पहले नोएडा के एक होटल में उसका विवाह नोएडा में रहने वाले डॉक्टर से हुआ था, दोनों की दूसरी शादी है।
करीब जाने पर पीटता है पति
इस शादी में लगभग 64 लाख रुपये खर्च हुए थे। महिला चिकित्सक का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उनसे शारीरिक संबंध नहीं बनाए। जब वह पति के करीब जाती है तो उसकी पिटाई करता था। इसकी जानकारी अपनी सास को दी तो वह इस बात का जिक्र किसी से न करने को कहा।
आईवीएफ प्रक्रिया से भी दूर भागा पति, दहेज में मांगे 20 लाख
महिला चिकित्सक का आरोप है कि ससुराल वालों ने आईवीएफ प्रक्रिया से बच्चे को जन्म देने का दबाव भी बनाया। इस पर जांच के बाद आईवीएफ प्रक्रिया नवंबर 2022 में शुरू कराई, लेकिन पति जांच से दूर भागता रहा। इसके अलावा उसके बैंक अकाउंट से रुपये भी निकाले और बाद में दहेज में 20 लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर महिला को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया।
पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि महिला चिकित्सक की शिकायत पर पति, सास, ससुर, देवर सहित पांच के खिलाफ कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad: नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन की तैयारी एनसीआरटीसी ने शुरू कर दी है। दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर लंबे रूट पर आज से 31 दिसंबर के बीच किसी भी वक्त ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत में धीमी गति से इस रूट पर ट्रेन को चलाकर देखा जाएगा इसके बाद इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी। ट्रायल रन सफल होने के बाद ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा। नमो भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद गाजियाबाद से मेरठ आने जाने में बेहद आसानी हो जाएगी।
दुहाई से मेरठ साउथ के बीच स्टेशन
दुहाई से मेरठ साउथ के बीच मुरादनगर, मोदीनगर नार्थ, मोदीनगर साउथ स्टेशन हैं। मेरठ से साहिबाबाद तक शुरू होने पर बड़ी संख्या में मोदीनगर, मेरठ से गाजियाबाद आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। एनसीआरटीसी के पीआरओ विभाग से बताया गया कि मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन करने की तैयारी की जा रही है, जल्द ही ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा।
दो महीने पहले पीएम ने किया था उद्घाटन
दो महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू किया था, दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए किया जाना प्रस्तावित है। अब मोदीनगर साउथ से मेरठ साउथ के बीच ट्रेन का ट्रायल रन करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ओएचई इंस्टालेशन सहित अन्य जरूरी कार्य अंतिम चरण में हैं।
Ghaziabad: लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे को देखते हुए और इस पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड पर वाहनों की गति को देखते हुए उन वाहनों पर रोक लगाई जा रही है, जिनकी गति धीमी है। इसी के तहत एलिवेटेड रोड पर ई-रिक्शा ट्रैक्टर ट्रॉली साइकिल और ऑटो का प्रवेश वर्जित करने का नियम लागू किया है। इसको कड़ाई से पालन करवाने के लिए वहां पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है। इस तरह के वाहनों का प्रवेश पहले से ही जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित है।
नहीं माने तो 20 हजार रुपये तक का चालान
एलिवेटेड रोड पर अगर जबरन ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और साइकिल ने प्रवेश किया तो उन्हें अब भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा। बुधवार यानि आज से ये नियम एलिवेटेड रोड पर लागू कर दिया गया है। इसके लिए एलिवेटेड रोड पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, यदि नियम का उल्लंघन किया गया तो संबंधित के खिलाफ 20 हजार रुपये तक का चालान हो सकता है।
Ghaziabad: गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रैपिड मैट्रो, ट्रेन, नमो भारत के ट्रैक से बिजली के तांबे के केबल व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। वहीं, चोरी का माल खरीदने वाले 3 कबाड़ियों को भी गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इके कब्जे से चोरी किये गए तांबे के तार, चोरी के उपकरण और अवैध असलाह भी बरामद हुआ है।
वसुंधरा इलाके में हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वसुंधरा इलाके में दबिश दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में समीर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनका मेट्रो, ट्रेन व रैपिड मैट्रो ट्रेन के ट्रैक से बिजली के तांबे के केबिल चोरी करने वालो का एक संगठित गिरोह है। जिसमे समीर, मूसा, निसार, शहादत, शमशेर, माजिद हलाल, नौशाद, सैफ मलिक, गुलजार, जावेद, समीर पुत्र बाबू मलिक कलीम उर्फ सिद्धू, जुल्फिकार है। पुलिस ने बताया कि पहले भी गिरोह के 7 बदमाशों को पुलिस द्वारा मुरादनगर क्षेत्र से चोरी करते समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस चोरी में मौके से समीर, माजिद, नौशाद और हलाल भाग गये थे। इसके बाद गैंग को मूसा व समीर चलाने लगे।
रात में पूरा गिरोह पहुंचता था चोरी करने
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 'हम लोग चोरी करने से पहले एक तयशुदा स्थान पर इकठ्ठा हो जाते हैं। वहीं पर अपने-अपने मोबाइलों को बन्द कर लेते हैं। हम लोगों को जिस ट्रैक से बिजली के तांबे के केबिल को चोरी करना होता है, वही उसके नीचे मौका देखकर आधी रात के बाद सुनसान होने पर आ जाते हैं। फिर हम लोग पतली रस्सी में पत्थर बांधकर ऊपर मेट्रो की रेलिंग पर फेंकते है, जिसमें फंसकर रस्सी वापस नीचे आ जाती है। फिर उस रस्सी के एक सिरे पर मोटा गांठो वाला रस्सा बाँधकर उसे ऊपर खींचकर दूसरी तरफ से नीचे ले आते हैं। इस रस्से की मदद से हम लोगो में से कोई भी 3-4 लड़के आरी व डन्डा लेकर ऊपर चढ़ जाते हैं। ब्लेड लगी आरी को डन्डे पर बांधकर दूर से रैपिड मैट्रो के केबिल को काटते हैं। जैसे ही केबल के ऊपर का प्लास्टिक का खोल कटने के बाद आरी का ब्लेड तार को छूता है तो शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट के साथ बिजली सप्लाई का फ्यूज उड़ जाता है। इसक बाद केबिल में करन्ट बन्द हो जाता है। फिर हम लोग फटाफट केबिल को काट कर नीचे फेंकते हैं. नीचे खड़े हमारे साथी उनको इकट्ठा करते है।
चोरी का माल झाड़ियों में छिपा देते थे
रैपिड मैट्रो लाईन के आस-पास मैट्रो का अन्य सामान जैसे फिश प्लेट, क्लैम्प व एन्गल आदि भी नीचे फेंक देते हैं। नीचे खड़े हुए साथी जल्दी-जल्दी चोरी का सामान सड़क से किनारे थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में छिपा देते हैं। इसके बाद मौका देखकर हम लोग चोरी का माल रिक्शा या टैम्पो में लादकर किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर कटर की मदद से केबिल को छीलकर तांबे का तार निकाल लेते हैं।
कबाड़ी को तार व अन्य सामान बेचकर बांट लेते थे पैसे
पूर्व में बसुन्धरा के पास रैपिड रेल के केबिल की चोरी करते समय माजिद ट्रैक से उतरते हुए गिर गया था, जिससे उसके हाथ में काफी चोट आयी थी। साथी मूसा व समीर ही चोरी का सारा सामान लेकर जाते हैं। इस माल को शहजाद, ब्रिजेश उर्फ काले व सुबोध कबाड़ी को बेच देते हैं। इससे मिले पैसों को हम लोग आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं। मूसा सभी साथियों को चोरी करने के लिए इकट्ठा करता है और चोरी के माल को कबाड़ियों को बेचता है, इसलिए वह एक हिस्सा ज्यादा लेता है। हिस्से में मिले पैसे से हम सभी लोग अपने शौक पूरे करते हैं व अपने घर का खर्चा चलाते है। हम लोग यह काम काफी समय से कर रहे है।हालांकि अब इस गिरोह के तमाम बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Gaziabad: बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का रविवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष, एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ग़ाज़ियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा और समाजवादी पार्टी विधायक जितेंद्र यादव मौजूद रहे।
9 सालों से चल रहा था संघर्ष
राकेश मिश्रा ने बताया कि आज समस्त गाजियाबाद वासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है, क्योंकि आज जिले में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण में आने वाली सारी अड़चनें दूर हो गई हैं, अब यह स्टेडियम जल्द बनकर तैयार होगा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों से संघर्ष चल रहा था। स्टेडियम के लिए भूमि भी चिन्हित की जा चुकी थी। लेकिन कई कारणों से स्टेडियम का कार्य रुका हुआ था। अब गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में आने वाली अड़चन दूर कर दी है।
55 हजार लोगों की कैपेसिटी का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
राकेश मिश्रा ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में हाईटेंशन लाइन और एफएआर से अड़चन आ रही थी। अब वीके सिंह के प्रयासों से यह दोनों अड़चन दूर हो गई हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एवं सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की उपस्थिति में इसका शिलान्यास किया गया है। इस स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। प्रथम चरण के दौरान 4 सौ करोड़ और द्वितीय चरण में 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। चारदीवारी निर्माण आदि के लिए साइट पर टेंडर अपलोड कर दिया गया है। अगले दो वर्ष 2026 तक स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
9 साल स्टेडियम के निर्माण की मांग चल रही थी
जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। बीते नौ सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा। इस कार्य की रास्ता साफ होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा और पदाधिकारियों ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का सहयोग को लेकर आभार जताया।
4 सौ करोड़ की लागत से तैयार होगा स्टेडियम
जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। बीते नौ सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा। इस कार्य की रास्ता साफ होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा और पदाधिकारियों ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का सहयोग को लेकर आभार जताया।
इस कार्यक्रम में BCCI के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला , जितेंद्र यादव विधायक, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, रियासत अली, राकेश मिश्रा,उमेश चोपड़ा, मनोज माकड़,, धीरेंद्र चौधरी,अजय शर्मा ,अंकित रंजन, निशांत सिसोदिया,अजीत तोमर, क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोग, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कई पार्टी के विधायक व सामाजिक लोग भी उपस्थित थे
55 हजार लोगों की कैपेसिटी का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम।।
Ghaziabad: किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद पहुंचे। राकेश टिकैत को पासपोर्ट के रिनुअल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने आज गाजियाबाद में पासपोर्ट अधिकारी से मुलाकात की। उनका कहना है कि पासपोर्ट का रिनुअल नहीं हो पा रहा है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
राकेश टिकैत का पासपोर्ट नहीं हो रहा रिन्यूल
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुज्जफनगर के पुलिस अधिकारी और यहां के पासपोर्ट अधिकारी दोनों विभाग के कर्मचारियों में तालमेल है। गाजियाबाद के पासपोर्ट विभाग के अधिकारी कुछ पेंडेंसी निकाल देते हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कागज नहीं भेजे जाने की बात कहते हैं, जिस कारण उनका पासपोर्ट रिनुअल नहीं हो पा रहा है।
राकेश टिकैत ने दी धरने की चेतावनी
राकेश टिकैत ने कहा कि पासपोर्ट रिनुअल नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है, ऐसे में आज वह धरना देने के लिए आए थे, लेकिन गाजियाबाद पासवर्ड अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मुजफ्फरनगर से कुछ कागजात उन्हें मांगे हैं, जिसके बाद उनका पासपोर्ट रिनुअल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही राकेश टिकैट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी पासपोर्ट रिनुअल नहीं हुआ तो उनके वह गाजियाबाद या मुजफ्फरनगर में धरना देंगे।
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार द्वारा कांवड़ मार्ग के ठेले और दुकानों पर नाम लिखने की बात से समाज में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव की चर्चा हो रही थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे रोकने का आदेश दिया। इसी बीच गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में इंसानियत और भाईचारे की मिसाल पेश करने वाली घटना सामने आई है।
कर्ज से परेशान अमित ने लगाई थी नहर में छलांग
दरअसल, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक का निवासी अमित कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण मसूरी की गंग नहर में कूद गया। तभी मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल के बाबू, मोबीन, और सलीम गाजियाबाद में प्लंबर का काम करने जा रहे थे। इन्होंने अमित को नहर में डूबते देखा तो बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगा दी। अमित को बचाकर डासना सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि यह एक पुलिस केस है, जिसके बाद अमित को थाना मसूरी ले जाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमित को पुनः डासना सीएचसी अस्पताल भेजा, जहां उसकी जान बचा ली गई।
तीनों मुस्लिम युवकों की हो रही तारीफ
बाबू, सलीम, और मोबीन की इस साहसिक और मानवीय कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। उनकी इस बहादुरी ने न सिर्फ एक व्यक्ति की जान बचाई बल्कि इंसानियत और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान की। आपको बता दें नहाल गांव के लोगों ने बीते दिनों भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए कोहरा हादसे में लोगों को बचाने का कार्य किया था। नाहल गांव के लोग हमेशा नहर में डूबते हुए लोगों को बचाने का कार्य करते हैं।
Ghaziabad: दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी और लूट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर चुराई गईं तीन बाइक समेत आठ वाहन बरामद किए हैं। गिरोह में शामिल एक नाबालिग पूर्व में हत्या व लूट की वारदात में दिल्ली से जेल जा चुका है, जबकि दूसरा बलात्कार के मामले में पकड़ा गया था।
टीला मोड़ पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील ने बताया कि टीला मोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोयल एन्क्लेव के पास से दो बाइकों पर सवार नवीन उर्फ तोतला (हर्ष विहार दिल्ली), लकी उर्फ अनुराग (पंचशील कॉलोनी) सूरज, राजन जोशी (बेहटा थाना लोनी बॉर्डर) व रवि उर्फ काली और राहुल मोर्य (अमित विहार) को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से बरामद बाइकें चोरी की हैं। बदमाशों की निशानदेही पर हर्ष विहार से चोरी की एक एक बाइक और तीन स्कूटी के अलावा 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं। बाद में पुलिस ने गिरोह में शामिल दो और बदमाशों लुकमान व अमन को चोरी के वाहनों की निगरानी करते हुए दबोच लिया। गिरोह का सरगना नवीन उर्फ तोतला है। इसके गैंग में अभी और भी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है, जबकि गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तीन साल से सक्रिय है गैंग
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शामिल लकी उर्फ अनुराग हर्ष विहार दिल्ली से हत्या व लूट के मामले में जेल जा चुका है। यह वारदात वर्ष 2021 में हुई थी। उस दौरान लकी नाबालिग था। जबकि राजन जोशी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में गिरोह के बदमाशों ने बताया कि वे बीते तीन साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं। गिरोह के बदमाश दो बाइकों पर चार की संख्या में निकलते थे। सरगना नवीन वारदात के दौरान अपने साथ लकी व सूरज और पंकज को रखता था।
ईडी की अधिकारी का लूटा गया मोबाइल फरार आरोपी के पास
एसीपी ने बताया कि गिरोह के अभी कुछ और बदमाश फरार हैं, इनमें पंकज भी शामिल हैं। कुछ दिन पूर्व ही पंकज ने अपने साथी के साथ मिलकर ऑक्सी होम्स के पास रोड पर ऑटो का अंतजार कर रही ईडी की महिला अधिकारी का मोबाइल लूटा था। गिरोह के बदमाश चोरी के वाहनों को हर्ष विहार के पास एकांत स्थान पर जंगल में ले जाकर छिपा देते थे। चोरी के इन वाहनों की निगरानी के लिए गिरोह के दो बदमाश पहरेदारी पर हमेशा रहते थे। लुकमान व अमन को भी पुलिस ने पहरेदारी करने के दौरान ही गिरफ्तार किया है।
एक बदमाश ग्रेजुएट, अन्य आठवीं से 10वीं पास
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिर्फ राजन जोशी ही ग्रैजुएट है, बाकी सब आठवीं से लेकर दसवीं तक ही पास हैं। बदमाशों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को पांच से दस हजार रुपये में बेच देते थे। चोरी के वाहनों को बेचने की जिम्मेदारी पंकज के पास रहती थी, वही ग्राहक तलाश करता था। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे पहले वाहन चुराते हैं, फिर उसी क्षेत्र में लूट और झपटमारी करते हैं। एक स्थान पर वारदात के बाद कुछ ही देर में शॉर्ट कट से दूसरे राज्य में चले जाते हैं।
गाजियाबाद कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने चार अंतर राज्य हथियार तस्कर गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार पिस्तौल, उनकी मैगजीन और चार तमंचे बरामद हुए हैं।
शुरुआती पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि ये चारों अभियुक्त बिहार और मध्य प्रदेश से पिस्टल ₹25000 और तमंचा ₹2200 में खरीद कर लाते थे, जिन्हें ये दिल्ली एनसीआर में ऑन डिमांड बेचा करते थे, हथियार बेचने से हुए मुनाफे को यह आपस में बांट लिया करते थे।
मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस को ये जानकारी मिल रही थी कि गाजियाबाद में कुछ हथियार तस्कर हथियारों की खरीद फरोख में जुटे हुए हैं। इसी को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर इन चारों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन चारों को जेल भेजा जा रहा है।
बाकी साथियों की पड़ताल जारी
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया कि उनके बाकी साथियों की तलाश भी जोर-जोर से की जा रही है और अब तक इन्होंने किन-किन लोगों को हथियार बेचे हैं इसकी भी जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024