मंगलवार सुबह गाजियाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब बजे हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे।
खाटू श्याम जा रहा था परिवार
बताया जा रहा है पूरा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता था। परिवार के 8 सदस्य गाड़ी में मौजूद थे। जिनमें 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Gaziabad: दादरी बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. वर्तमान सचिव आर पी सिंह राणा एडवोकट के घर पर हुई बैछ में दादरी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई. बैठक में एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक में कार्य कार्यकारिणी के गठन के लिए समस्त अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया. जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बगैर चुनाव कराये कार्यकारिणी के गठन पर सहमति जताई. इसके बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2023-2024 की नई कार्यकारिणी का गठन की घोषणा की गई. नई कार्यकारिणी में दादरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष जगत सिंह नागर एडवोकेट, उपाध्यक्ष अरुण कौशिक एडवोकेट, सचिव पवन प्रताप राणा एडवोकेट, सहसचिव राहुल भाटी एडवोकेट , कोषाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी, सांस्कृतिक सचिव विनोद चौधरी एडवोकेट और अरविन्द नागर एडवोकेट प्रवक्ता के रूप में चुना गया.
कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2023-2024 के लिए सर्वसमति से किया गया है. कार्यकार्यणी के सभी सदस्य 16 अगस्त से अपने अपने पदो का जिम्मेदारी से निर्वहन करेगें. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य करने और कार्यकारिणी को मजबूत करने की शपथ ली.
Ghaziabad: हिंडन एयर बेस पर आज से 'भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का प्रदर्शन हो रहा है। मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी तकनीकि से बने ड्रोन की आज से दुनिया ताकत देखने जा रही है। इस कार्यक्रम में ड्रोन स्टार्ट अप कार्पोरेट कंपनियां शामिल हो रही हैं। 'भारत ड्रोन शक्ति' कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
दुनिया देखेगी भारत की ताकत
इस कार्यक्रम के जरिए दुनिया भारत की ताकत देखेगी। यहां पर स्वदेशी तकनीकि से बने ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में लोग भी पहुंचने वाले हैं। ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ सेना में ही नहीं, बल्कि कृषि औद्योगिक क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यहां पर सेना के जवानों द्वारा ड्रोन का पराक्रम दिखाया जाएगा।
वायुसेना को मिलेगी एयरबस
आज वायुसेना के लिए भी बड़ा दिन है। इसी कार्यक्रम में वायुसेना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरबस की सौगात देंगे। इस एयरबस के माध्यम से वायु सेना भारत के दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान से लगे सीमा पर तैनात करेगी। इस एयसबस को फ्रांस से मंगाया गया गया है। फ्रांस से डील में 16 सी-295 एयरबस फ्रांस में निर्मित किए जाएंगे, बाकी 40 एयरबस का निर्माण भारत में ही होगा।
चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा बल
हिंडन एयरबेस में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के तैनात किया गया है। जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
ख़बर गाज़ियाबाद से सामने आ रही है। जहां एक कैंटर का चालान काटे पर जमकर हंगामा देखने को मिला। दरअसल, गाज़ियाबाद यातायात पुलिस ने कैंटर का इसलिए चालान काट दिया था, क्योंकि उस कैंटर पर 'जय माता दी' लिखा था। चालान का कारण पता चलने पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और धरने पर बैठ गये। इस बीच अस्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करवाया गया।
Lucknow/Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे हैं। जिसके लिए प्राधिकरण और जिलाधिकारी को इस बाबत निर्देश दिए गये हैं कि शहरी क्षेत्रों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए।
पहले चरण में यूपी के 17 शहरों का चयन
दरअसल, छूट और प्रदूषण न फैलने के कारण में लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज को बढ़ा है। पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में सड़कों पर ईवी वाहनों को देखा जा रहा है। दोपहिया, चार पहिया वाहन के साथ प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं। लेकिन इनके चार्जिंग की अभी तक अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए यूपी के पहले चरण में यूपी के 17 शहरों को चुना गया है।
प्राधिकरण और जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी सरकार के विशेष सचिव उदय भानु ने आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत समेत 17 शहरों के प्राधिकरणों और जिलाधिकारियों निर्देश दिए हैं। सभी से पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को कहा गया है. बता दें कि शासन के मंशानुसार पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके साथ ही कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बना जाएंगे।
Gaziabad/New Delhi: भारत की पहले रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग सुविधा मिलेगी। सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा मिलेगी. इससे अधिक समय के लिए यात्रियों को वाहनों का पार्किंग शुल्क का देना होगा।
17 किमी में 5 स्टेशन, सभी पर पार्किंग की सुविधा
बता दें कि दिल्ली से मरेठ के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। रैपिड रेल शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सुविधा शुरू हो जाएगी। इन पार्किंग स्थलों में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।एनसीआरटीसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा।
साहिबाबाद स्टेशन तीन प्रवेश द्वार बनाए गए
उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है। दूसरा सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है। इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर पार्किंग बनाई गई है।
गाजियाबाद स्टेशन बड़ा पार्किंग बनाया गया
इसी तरह गाजियाबाद स्टेशन पर सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों गेटों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दूसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.
Gaziabad/Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है, खुद को भगवान बताने के साथ महिलाओं जैसा दुपट्टा लेता है और पांव में पायल पहनता है। द्वारका में रहे वाले ढोंगी बाबा विनोद कश्यप (30) के खिलाफ तीन महिलाओं ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानिए कौन है ढोंगी बाबा
बता दें कि 30 साल ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के यूट्यूब पर 34।8 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के अनुसार ढोंगी बाबा कभी जीभ पर चाकू रख कभी पैरों में पायल छनछनाते हुए लोगों के सामने अजीबो-गरीब हरकतें करता हुआ दिखाई देता है। इतना ही नहीं, अपने बाल भी हवा में जोर-जोर से लहराता है। जीभ निकालकर लोगों के सामने चिल्लाता है। लोगों से कहता है कि मुझ पर भगवान की कृपा है। मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा'।
गाजियाबाद की तीन महिलाओं की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
बता दें कि ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी की 3 महिलाओं ने द्वारका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अब बाबा गिरफ्तार हुआ तो और भी महिलाएं सामने आईं और उन्होंने भी बताया कि अपने झांसे में लेकर उनसे रेप किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये भी हड़प लिए। महिलाओं का कहना है कि बाबा को पैसे देने के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ गए।
नशीला प्रसाद कर महिला से किया रेप
एक महिला महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाबा मसानी के पास गई थी। उसके घर में काफी दिक्कत चल रही थी। बाबा ने उसे कष्ट काटने के बहाने अपने विश्वास में लिया। इसके बाद दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये मांगेउसने इतने पैसे देने से मना किया। इसके बाद वे लोग एक दिन फिर बाबा के पास गए तो उन्हें प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके साथ बाबा ने उससे रेप किया। अब वह पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा है।
बांझपन दूर करने का करता था दावा
पुलिसकी जांच पड़ताल में पता चला है कि बाबा मुख्य रूप से गांवों में धार्मिक जुलूसों और कार्यक्रमों में शामिल होता है। यहां बांझपन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक विवादों तक के मुद्दों को सुलझाने का दावा करता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बाबा ने उन्हें उनके अवैध संबंधों के बारे में परिजनों का बताने की धमकी देकर पैसे मांगे थे। पुलिस पूछताछ में बाबा ने बताया कि उसका एक YouTube चैनल है, जिस पर 900 से अधिक वीडियो अपलोड हैं।
Ghaziabad: डेंगू का इलाज करके मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर की ही डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया। डेंगू के चपेट में आए डॉ. आदित्य सिसोदिया (32) की ठीक होने के 10 दिन बाद मौत हो गई। शिशोदिया का अंतिम संस्कार पैतृक गांव धौलाना में किया गया। डॉ. आदित्य की पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ हैं और दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। डॉक्टर आदित्य साहिबाबाद नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी थे। इनका एक बेटा भी है।
15 दिन पहले डॉक्टर को हुआ था डेंगू
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक 15 दिन पहले डॉ.आदित्य को डेंगू हुआ था। इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे। तीन दिन बाद दोबारा सांस लेने में परेशानी हुई तो उन्हें शुक्रवार को मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर शनिवार को को अचानक अधिक तबीयत बिगड़ने लगी तो रात में 10 मैक्स अस्पताल वैशाली में भर्ती कराया गया, जहां रात एक बजे निधन हो गया।
डेंगू से स्वस्थ होने के बाद एक सप्ताह रखें ख्याल
वहीं, डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि डेंगू से स्वस्थ होने के बाद एक सप्ताह तक से लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सांस लेने में परेशानी, घबराहट, रक्तचाप कम या ज्यादा होने की दिक्कत है तो तत्काल डॉक्टर के पास जाएं।
प्रतिदिन मिल रहे 12 डेंगू के मरीज
गौरतलब है कि गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। 13 अक्टूबर को 17 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही मरीजों को आंकड़ा भी 811 हो गया है। इससे पहले 5 अक्टूबर तक जिले में डेंगू के 701 मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले रोजाना 11 से 12 डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन करने वाले हैं। कुछ ही देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी गाज़ियाबाद पहुंच गये हैं। जिसके बाद रैपिड रेल का उद्घाटन पीएम करेंगे। अभी इस ट्रेन के प्राथमिकता खंड की लंबाई 17 किलोमीटर है।
Ghaziabad: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है।
सुरक्षा तकनीक से है लैस
राष्ट्रीय राजधान क्षेत्र परिवहन निगम (NRCTC) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के स्टेशनों पर सामान स्कैनिंग प्रणाली AI से संचालित तकनीक से लैस है। जो सुरक्षा कर्मचारियों को प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान करने में सतर्क और मदद करेगी।
रैपिड रेल में और कौन सी हैं सुविधाएं
रैपिड रेल के दरवाजे को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा। जो यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अंतिम कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए जगह मुहैया कराया जाएगा। प्रत्येक स्टेशन पर बनाए महिला शौचालयो में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी जगह बनाई गई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023