शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्र की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। ईडी ने गुरुवार को राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ED ने राज कुंद्र की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। कहा जा रहा है कि ईडी ने राज की जिन संपत्ति को जब्त किया है, उसमें शिल्पा शेट्टी के नाम का जुहू में स्थित एक बंगला भी शामिल है। जबकि पुणे में मौजूद एक बंगले के अलावा राज कुंद्रा के नाम के कुछ शेयर भी ईडी ने अटैच कर दिए हैं।

https://twitter.com/dir_ed/status/1780847572699283680?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780847572699283680%7Ctwgr%5E4e0da745d901461edf3a2e23fa3fd04217fe0df4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fentertainment%2Fed-big-action-against-shilpa-shetty-husband-raj-kundra-property-worth-rs-97-crore-attached%2F3315915%2F

ED का बयान

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के पुणे स्थित बंगले और इक्विटी शेयरों के साथ ही करीबन 97 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह मामला बिटकॉइन के इस्तेमाल के जरिए निवेशकों के पैसे से धोखाधड़ी से संबंधित है।

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की जांच में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा को इस घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे। ये बिटकॉइन यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में निवेश के लिए मिले थे, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया और ये बिटकॉइन आज भी कुंद्रा के पास हैं, जिसकी आज मार्केट में कीमत करीबन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

बता दें कि, राज कुंद्र का नाम साल 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया था, जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि 63 दिन जेल में रहने के बाद राज कुंद्र को अदालत ने जमानत दे दी थी।