गौतमबुद्ध नगर में जेवर तहसील के झुप्पा ग्राम के पास जेवर-टप्पल तटबंध में कटाव हो गया है। इस सीपेज को रोकने के लिए पिछले चौबीस घंटों से फ्लड फाइटिंग का काम चल रहा है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के अफसर जुटे हुए हैं। शुक्रवार को डीएम, जेवर के विधायक और उपजिलाधिकारी ने फ्लड फाइटिंग के कार्यों का किया निरीक्षण किया।
बाढ़ से निपटने युद्ध स्तर पर जुटे प्रशासनिक अधिकारी
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अत्यधिक वर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा को निर्देश दिए हैं। डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके। इसी सिलसिसले में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग ने जेवर तहसील के झुप्पा ग्राम के पास जेवर-टप्पल तटबंध में 12.100 किलोमीटर पर सीपेज हो रही थी। इसे रोकने के लिए फ्लड फाइटिंग के कार्य चल रहा है। गौतमबुद्ध नगर के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए सीमेंट बैग का रिजर्व स्टॉक भरकर तैयार किया गया है।
Comments 0