New delhi: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। भाई-बहन की जोड़ी ने प्रचार से लेकर मतदाताओं को लुभाने का बीड़ा उठाया है और रोज-रोज नए दांव आजमा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में 'युवाओं' पर खास फोकस किया है। भाई-बहन की इस जोड़ी ने 'युवा रोशनी' पर सियासी दांव लगा दिया है। पिछले कई दिनों से राहुल और प्रियंका, युवाओं की समस्या एवं उसके निदान को लेकर काम कर रहे हैं।

युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, इंडिया एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024, न सिर्फ रोजगार पर मोदी सरकार की भीषण नाकामी का दस्तावेज है, बल्कि कांग्रेस की रोजगार नीति पर मुहर भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल बेरोजगारों में 83 फीसदी युवा हैं। प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, भारत के कुल वर्कफोर्स में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 फीसदी युवा हैं। कांग्रेस पार्टी के पास युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना है। हम 'पहली नौकरी पक्की' से फ्रेशर्स को स्किल्ड वर्क फोर्स बनाएंगे। नए रोजगारों का सृजन करना होगा। हमारी 'युवा रोशनी' की गारंटी, स्टार्ट-अप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की मदद लेकर आ रही है।