Hapur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एकदिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी कन्फ्यूज है और कांग्रेस एक कंफ्यूस लोगो की पार्टी है। कांग्रेसी हमेशा हमारी आस्था, हमारी परम्परा और हमारी विरासत का अपमान करते रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की
भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का काम भी कांग्रेस ने किया। राम मंदिर का निर्माण न हो इसके लिए कांग्रेस के लोग अदालतों में अलग-अलग स्तर पर बाधा डालते रहे। सनातन को अपमानित करने वाले और गली देने वालोंं के साथ कांग्रेस खड़ी है। जिसका जबाव आने वाले समय में चुनावो में जनता मांगेगी।
अरविंद केजरीवाल को लेकर कसा तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नए भवन को लेकर हो रही सीबीआई की जाँच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर जाँच में कुछ नहीं मिलेगा तो जाँच से करवाने की आवश्यकता नहीं है। अगर हमने कोई गलत किया नहीं है, हम किसी गलत काम के भागीदार नहीं है तो घबराने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। जो चोर होता है वही घबराता है।
New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी देकर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल के विवादित बयानों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय मिला है। राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी जनसभाओं के दौरान पीएम मोदी पर राहुल ने पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था।
भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर की थी कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे। इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
Delhi: पिछले काफी समय से देश में राहुल गांधी OBC फैक्टर को लेकर सवाल उठाते रहते है लेकिन अबकी बार PM मोदी ने राहुल को ऐसा जवाब दिया है जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने कभी नहीं की होगी. दरअसल PM मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरु का जिक्र करते हुए उनकी लिखी एक चिट्ठी को पढ़ा. राज्यसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी थी और ये उस समय देश के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी है. मैं इसका अनुवाद पढ़ रहा हूं. 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे और दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है.'
'जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं'
PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं. उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में शोरगुल भी दिखा. PM ने इसके आगे अपनी बात को रखते हुए कहा कि नेहरू कहते थे कि अगर एससी-एसटी-ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज ये लोग . गिना रहे हैं कि कौन सी जाति के कितने अफसर हैं. जो आंकड़ें गिनाते हैं ना, उसका मूल यहां हैं. उस समय इन लोगों ने इसे रोक दिया था. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वो प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.
कब लिखी थी पंडित नेहरु ने ये चिट्ठी ?
27 जून 1961 को नेहरू द्वारा देश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी गई थी. जिसका जिक्र PM मोदी ने राज्यसभा में किया. इस चिट्ठी में नेहरू ने पिछड़े समूहों को जाति के आधार पर नौकरियों में आरक्षण की पैरवी ना कर उन्हें अच्छी शिक्षा देकर सशक्त करने पर जोर दिया था.
बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया
इसके बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह से सामाजिक न्याय की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी को कभी भी पूर्ण आरक्षण नहीं दिया इसलिए उन्हें सामाजिक न्याय पर ज्ञान नहीं देना चाहिए. जनरल कैटेगरी के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. इन्होंने कभी बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. अब ये लोग सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिनकी नेता के तौर पर कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.
राहुल लगातार उठाते है आरक्षण की बात
आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की मांग करते रहते है. राहुल ने कुछ समय पहले ही कहा था कि लोगों को पता चलना चाहिए है कि किसकी कितनी आबादी है. इसके आगे कहा कि 90 अफसरों में से सिर्फ 3 ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब रांची पहुंची तो एक रैली करते हुए वादा किया था कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना होगी. साथ ही हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने इस दौरान PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब जाति आधारित जनगणना की मांग उठी और ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई जाति नहीं है, लेकिन जब वोट लेने का समय आता है तो वो कहते हैं कि वो ओबीसी हैं.
New Delhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा स्वास्थ्य कारणों की वजह से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं हो सकेंगी। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें आज शाम उत्तर प्रदेश के चंदौली से यात्रा में शामिल होना था। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर खुद के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, 'मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। स्वास्थ्य थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में शामिल होउंगी। तब तक के लिए मैं, चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।'
Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने से सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने अब तक 27 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग में मामला फंसा है।
शीट शेयरिंग फाइनल होने पर राहुल के साथ दिखेंगे अखिलेश
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए लोकसभा सीटों का ऑफर बढ़ा दिया है। अब अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस को 17 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है। सपा का कहना है कि यह हमारी ओर से आखिरी ऑफर है। यदि कांग्रेस इस पर राजी हो जाती है तो अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, 'हमने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीट की अंतिम पेशकश की है। इस पेशकश पर कांग्रेस की स्वीकृति के आधार पर रायबरेली में न्याय यात्रा में अखिलेश यादव का शामिल होना निर्भर करेगा।
Varansi: प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के साथ पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश की जनता को 13202 करोड़ रुपये की 36 विकास योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने BHU में सांसद प्रतियोगित का विजेताओं को सम्मानित किया. भोजपुरी में छात्रों को संबोधित किया. साथ ही राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया. संबोधन की शुरुआत पीएम ने हर हर महादेव जयघोष से की, उन्होंने भोजपुरी में कहा कि काशी के धरती पर आज एक बार फिर आप लोगन के बीच आवे का मौका मिलल हौ, जबतक बनारस नाहीं आईव तबतक हमार मैन नाहिं मानेला आपलोग 10 साल पहले बनारस के सांसद बनायल्स और अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देहलस.
पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे आनंद मिलता
पीएम ने कहा कि इनसे बनारस समेत पूरे पूर्वांचल के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, संत रविदास जी की जनस्थली के भी प्रोजेक्ट का काम हुआ है। काशी और पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे आनंद मिलता है। कल रात को सड़क के रास्ते बाबतपुर से बरेका गेस्टहाउस गया, कुछ दिन पहले फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकापर्ण किया ओहले बरेका स्व बाबतपुर जाने के लिए 2 घंटा पहले निकलते थे। तमाम रास्तों पर जाम मिलता था, जितना समय फ्लॉइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था, उससे ज्यादा समय रास्ते में लगता था। मैंने कल रात पैदल चलकर उस फ्लाईओवर का काम देखा सिगरा स्टेडियम के पहले चरण के काम शूटिंग रेंज के लोकार्पण हुआ जो युवाओं को बड़ी मदद मिलेगी। बनास डेरी में किसान परिवार की पशु पालक बहनों से मिला, मकसद था किसान और पशुपालकों को फायदा हो आ यहां गिर गाय की संख्या 350 हो गई है, पहले सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था गिर गए 15 लीटर दूध देती है एक परिवार में 20 लीटर दूध दे रही है मेरी बहने इससे लखपति दीदी बन रही है 10 करोड़ स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए बड़ी बात है।
मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने के गारंटी
लोग कहते हैं मोदी की गारंटी जाने मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने के गारंटी मैं जब इस काम को शिलान्यास करके शुरू किया था तभी गारंटी थी और जब यह पूरा हुआ है प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी इस डेरी वाराणसी मिर्जापुर गाजीपुर रायबरेली इन जिलों के पशुपालकों से लगभग 2 लाख लीटर दूध ले रही है। पीएम ने कहा कि सरकार अन्नादाता को उर्जादाता के साथ ऊर्वरक दाता बने हम पशुपालकों को।गोबर से भी कमाई का मौका दे रहे हैं। काशी तो कचरे से कंचन बनाने का काम कर रही है ऐसा ही एक प्लांट भी लोकार्पित हुआ है जो 600 टन कचरे को 200 टन कोयले में बदलेगा, किसान और पशुपालक हमेशा स्व किसान और पशुपालक प्राथमिकता रहे हैं। आप पूर्वांचला का उ समय याद करे जब गन्ना के भुगतान के लिए सरकार कितनी मिन्नत करात रहे, अब किसान को पैसे का भुगतान मिल रहा है पहले की सरकार और हमारे में यही अन्तर है, जब किसान पशुपालक और अन्य सभी को मदद दी जाए इसलिए मैं लोकल के लिए वोकल रहता हूँ, मैं छोटे उद्यमियों का प्रचार मोदी खुद करता है, हर छोटे किसान और छोटे उद्यमी का ब्रांडेम्बेडर मैं ही हूँ।
कांग्रेस को काशी अयोध्या नहीं आ रहा पसंद
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ सभी का रोजगार बड़ा है। अब काशी का अयोध्या के लिए छोटे-छोटे इलेक्ट्रिक जहाज की योजना शुरू हुई है दशकों से परिवार ने यूपी को पिछे रखा है आज यूपी बदल रहा है। कांग्रेस के राजकुमार ने क्या कहा, यूपी की धरती स्व कहा। यूपी के जवान नसेड़ी हैं। ईश्वर रूपी जनता को ये लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं, जिनके खुद के होश ठिकाने नहीं है वो मेरे काशी के युवाओं को नसेड़ी बता रहे हैं ये परिवारवादी लोग है इनकी यही असलियत है परिवारवादी युवा असली युवा से डरते हैं। उनको लगता है कि सामान्य युवा को अवसर मिला तो चुनौती देगा। आजकल उनकी बौखलाहट का एक और कारण है, इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप पसंद नहीं आ रहा है। यह लोग अपने भाषण में राम मंदिर को लेकर कैसी कैसी बाते करते हैं हमले करते है।
Noida: भाई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शामिल होने जा रही प्रियंका गांधी का नोएडा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का सुबह 8 बजे मॉडल टाउन चौकी सेक्टर 62 पर सैकड़ों साथियों के साथ स्वागत किया।
मुरादाबाद जाते हुए नोएडा में रुकी प्रियंका
रामकुमार तंवर ने बताया कि प्रियंका गांधी मुरादाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रही हैं।प्रियंका गांधी के यात्रा में जुड़ने से कार्यकर्ताओं में ओर जोश बढ़ेगा और यात्रा मज़बूत होगी। क्योंकि प्रियंका गांधी का यूपी से ज़्यादा लगाव है। जनता भी प्रियंका गांधी को बहुत प्यार करती है। प्रियंका गांधी जनता के दिलों में बसनेवाली नेता है।
इन लोगों ने किया भव्य स्वागत
इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश सचिव योगी जाटव, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर, महासचिव उर्मिला चौधरी, पूर्व सचिव मुकेश यादव, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, पूनम पंडित, हरेंद्र शर्मा रिज़वान चौधरी, सोनू खारी, जितेंद्र चौधरी, संजय भाटी, शाबुद्दीन, संजीव कलशयन, रोहित सप्रा, योगेन जेठी, यतेन्द्र शर्मा लियाक़त चौधरी, सतेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।
Alighrah: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार दोपहर को अलीगढ़ पहुंची। यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत सपा व लोकदल के नेता मौजूद रहे। यात्रा के अलीगढ़ पहुंचते ही हजारों लोग एकत्रित हो गए। जगह-जगह राहुल और प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया।
अब शहीद भी दो तरह के होंगे
AMU के करीब शमशाद मार्केट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुली जीप से हजारों लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकरा को घेरा। इस दौरान भाई-बहन ने एक बच्चे को दुलारते नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि युवा सेना में जाने की कोशिश करते हैं। अब मोदी जी नई योजना लाए हैं, यह अग्निवीर है. इसके अनुसार हिंदुस्तान में दो तरीके से शहीद होंगे। एक जनरल आर्मी वाला होगा। अगर वह शहीद होगा तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा। लेकिन अग्निवीर शहीद होगा तो उसे कोई दर्जा नहीं मिलेगा। उसकी लाश को वापस घर भेज दिया जाएगा। उसके परिवार को न कोई पेंशन मिलेगी, और न कोई मदद मिलेगी। ये शर्म की बात है। पहले लाखों लोग आर्मी में जाकर देश सेवा करते थे। उनको इज्जत मिलती थी, पेंशन मिलती थी, कैंटीन की सुविधा मिलती थी। उनको शहीद का दर्जा मिलता था. बीजेपी ने ये सब छीन लिया।
मैं चाहता हूं अलीगढ़ के युवा बनाएं फोन, चाइना का माल न भारत आए
इसी बीच पास में खड़े एक युवक के मोबाइल मांगकर राहुल गांधी ने कहा कि चाइना का माल आ रहा है. ये मेड इन चाइना है. इससे चाइना के युवाओं को फायदा हो रहा है. अडानी जैसे अरबपतियों का फायदा हो रहा है. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के युवा इस फोन को हिंदुस्तान में ही बनाएं. एक दिन ऐसा आए कि मैं 10 साल बाद यहां आऊं तो इस फोन के पीछे लिखा हो मेड इन अलीगढ़। मैं युवाओं से सवाल करूं तो वह कहें कि हम अलीगढ़ में फोन बनाते हैं. चाइना हमारे फोन का इस्तेमाल करता है।
किसान सड़क पर, यवा बेरोजगार
महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अग्निवीर को देखिए. गांव-गांव में कितने सारे बच्चे तैयारी करते हैं, सेना में जाने के लिए। किसी जमाने में एक सरकार थी जो आपकी आशाओं को पूरा करती थी. तब आपको सेना के जरिए रोजगार मिलता है। जो गरीब तबका है, उसका क्या फायदा हो रहा है. नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है, किसान कल भी सड़क पर था, आज भी सड़क पर है. पिछले आठ साल में गन्ने का मूल्य केवल 55 रुपये बढ़ा है। सब्जी के दाम कितने बढ़े हैं. अपने जीवन की भलाई को समझो. सोच-समझकर चलना है. अपने भविष्य को देखकर वोट करेंगे.
अन्याय के खिलाफ हम सब एकजुट हों
अन्यायकाल' में बेरोजगारी सबसे बड़ा संकट बन गई है। अग्निवीर लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों का सपना तोड़ दिया। बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां उद्योगपतियों को बेच डालीं। लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सालों तक भर्तियां नहीं निकलतीं, निकलती हैं तो पेपर लीक हो जाता है। भर्तियों में भ्रष्टाचार है। आज गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े और मध्य वर्ग के युवा निराश हैं। उनके सामने भविष्य की कोई उम्मीद नहीं बची है। आइए, इस अन्याय के खिलाफ हम सब एकजुट हों- न्याय का हक मिलने तक।
आगरा में अखिलेश यादव दिखेंगे साथ
इसके बाद यात्रा बुलंदशहर होते हुए आगरा पहुंचेगी। आगरा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और एसपी मुखिया अखिलेश यादव के स्वागत के लिए सपाई और कांग्रेसी जुटने शुरू हो गए हैं। टेढ़ी बगिया पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव आने वाले है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वोटरों को लुभाने के लिए दल अब धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर उतरने लगे है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी यात्राएं शुरू करने का फैसला ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मध्यप्रदेश पहुंच रहे है, जहां वो 2 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राज्य में प्रवेश करेंगे.
राहुल गांधी की यात्रा
कहा जा रहा है लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा काफी जरूरी मानी जा रही है. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के माध्यम से सात लोकसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसमेंमुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा के पूरे रूट पर हर स्थान के लिए एक नेता को जिम्मेदारी सौंपी है.
जानकारी के मुताबिक, शुरूआती दो दिनों में राहुल की यात्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में रहेगी. दो मार्च को यात्रा ढाई बजे मुरैना से प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर शाम 5 बजे यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी. यहां से राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि फिर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. राहुल रात ग्वालियर में ही रुकेंगे.
राहुल यात्रा के दौरान करेंगे संवाद
3 मार्च को राहुल की यात्रा ग्वालियर में अग्निवीर संवाद करेंगे. इसके बाद राहुल मोरखेड़ा में आदिवासियों के साथ संवाद करेंगे और उनके साथ लंच करेंगे. चार मार्च को राहुल गुना जिले में एक रोड़ शो करेंगे. शाम को ब्यावरा में आम सभा करेंगे. इसके बाद किसानों से किसानों से एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
New delhi: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। भाई-बहन की जोड़ी ने प्रचार से लेकर मतदाताओं को लुभाने का बीड़ा उठाया है और रोज-रोज नए दांव आजमा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में 'युवाओं' पर खास फोकस किया है। भाई-बहन की इस जोड़ी ने 'युवा रोशनी' पर सियासी दांव लगा दिया है। पिछले कई दिनों से राहुल और प्रियंका, युवाओं की समस्या एवं उसके निदान को लेकर काम कर रहे हैं।
युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, इंडिया एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024, न सिर्फ रोजगार पर मोदी सरकार की भीषण नाकामी का दस्तावेज है, बल्कि कांग्रेस की रोजगार नीति पर मुहर भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल बेरोजगारों में 83 फीसदी युवा हैं। प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, भारत के कुल वर्कफोर्स में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 फीसदी युवा हैं। कांग्रेस पार्टी के पास युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना है। हम 'पहली नौकरी पक्की' से फ्रेशर्स को स्किल्ड वर्क फोर्स बनाएंगे। नए रोजगारों का सृजन करना होगा। हमारी 'युवा रोशनी' की गारंटी, स्टार्ट-अप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की मदद लेकर आ रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023