Hapur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एकदिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी कन्फ्यूज है और कांग्रेस एक कंफ्यूस लोगो की पार्टी है। कांग्रेसी हमेशा हमारी आस्था, हमारी परम्परा और हमारी विरासत का अपमान करते रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की
भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का काम भी कांग्रेस ने किया। राम मंदिर का निर्माण न हो इसके लिए कांग्रेस के लोग अदालतों में अलग-अलग स्तर पर बाधा डालते रहे। सनातन को अपमानित करने वाले और गली देने वालोंं के साथ कांग्रेस खड़ी है। जिसका जबाव आने वाले समय में चुनावो में जनता मांगेगी।
अरविंद केजरीवाल को लेकर कसा तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नए भवन को लेकर हो रही सीबीआई की जाँच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर जाँच में कुछ नहीं मिलेगा तो जाँच से करवाने की आवश्यकता नहीं है। अगर हमने कोई गलत किया नहीं है, हम किसी गलत काम के भागीदार नहीं है तो घबराने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। जो चोर होता है वही घबराता है।
प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का जमावड़ा
Greater Noida:सरकार के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन थमने का नाम हीं नहीं ले रह है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदशर्न किया तो वहीं किसानों का साथ देने के लिए कांग्रेस नेता भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और किसानों का भरपूर साथ दिया. किसनों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है तब तक हमारा सरकार के खिलाफ आंदेलन जारी रहेगा.शुक्रवार को जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जब देश के अन्नदाता प्रदर्शन कर रहे थे तब कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, दीपक चोटी वाला, राम भरोसे शर्मा और कांग्रेस कमेटी के सदस्य अजय चौधरी समर्थन देने पहुंचे। वहीं केरल के पूर्व विधायक के प्रसाद, किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज एवं पुष्पेंद्र त्यागी धरने में समर्थन करने पहुंचे।
पुलिस और नेताओं के बीच नहीं बनी बात
किसानों के आंदोलन का रुख नरम करने करने के लिए पुलिस ने पूरी कोशिश कि लेकिन पुलिस अपनी कोशिशों में नाकाम रही.
किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज एवं पुष्पेंद्र त्यागी धरने में समर्थन करने पहुंचे। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ
रूपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन के बाद पुलिस कमिश्नर के साथ बात चीत हुई लेकिन वार्ता विफल रही। बात-चीत में ये तय हुआ था
कि जिले में स्थित तीनों प्राधिकारणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ मीटींग तय की जाय लेकिन इसको लेकर कोइ उम्मद
नजर नहीं आ रही है. इस अवसर पर कई बड़े चेहरे मौजूद थे.वीर सिंह नागर, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, अजब सिंह प्रधान, धर्मेंद्र भाटी, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, अंकित यादव, निरंकार प्रधान, बाबा संतराम, संजय इमलिया, राम सिंह इमलिया, केशव रावल, हृदय शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।
क्या है किसानों की मांग?
ग्रेटर नोएडा स्थित एच्छर गांव के किसान सेक्टर 36 के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि हमें 10 फिसदी
भूखंड औऱ अतिरिक्त मुआवजा दि जाए. 12 फरवरी को धरना स्थल पर किसानों कि महापंचायत होगी. महापंचायत को लेकर प्रभावित गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है.धरने पर समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी, बालकिशन प्रधान, अजयपाल भाटी, महकार, अशोक मोदी, यादराम, हरिश्चंद्र, ओमप्रकाश और रामवीर मौजूद रहे।
New delhi: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। भाई-बहन की जोड़ी ने प्रचार से लेकर मतदाताओं को लुभाने का बीड़ा उठाया है और रोज-रोज नए दांव आजमा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में 'युवाओं' पर खास फोकस किया है। भाई-बहन की इस जोड़ी ने 'युवा रोशनी' पर सियासी दांव लगा दिया है। पिछले कई दिनों से राहुल और प्रियंका, युवाओं की समस्या एवं उसके निदान को लेकर काम कर रहे हैं।
युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, इंडिया एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024, न सिर्फ रोजगार पर मोदी सरकार की भीषण नाकामी का दस्तावेज है, बल्कि कांग्रेस की रोजगार नीति पर मुहर भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल बेरोजगारों में 83 फीसदी युवा हैं। प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, भारत के कुल वर्कफोर्स में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 फीसदी युवा हैं। कांग्रेस पार्टी के पास युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना है। हम 'पहली नौकरी पक्की' से फ्रेशर्स को स्किल्ड वर्क फोर्स बनाएंगे। नए रोजगारों का सृजन करना होगा। हमारी 'युवा रोशनी' की गारंटी, स्टार्ट-अप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की मदद लेकर आ रही है।
Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. एक के बाद पार्टियां चुनाव जीतने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जुलूस निकाला है और जमकर नारेबाजी भी की है. काग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारों पर कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के जुलूस प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से डरी हुई है, तभी आए दिन ईडी और आयकर विभाग का सहारा लेकर विपक्षी पार्टी को दबाना चाहती है. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी को बार-बार नोटिस भेजने के साथ ही बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है. जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. दिनेश शर्मा ने भाजपा सरकार के इस लोकतंत्र विरोधी मानसिकता का विरोध किया.
यह कार्यकर्ता रहे मौजूद
बता दें कि, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, महासचिव जितेंद्र चौधरी, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष धर्म सिंह जीनवाल, महिला अध्यक्ष राधा रानी, जिला उपाध्यक्ष नदी प्रधान, वसीम अहमद, जिला महासचिव ब्रह्मपाल भाटी, कैप्टन बाजवा, जिला उपाध्यक्ष आरपी सिंह आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां लगातार जारी है. दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर में मतदान किया जाएगा. ऐसे में पहले चरण के मतदान से पहले नोएडा में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को हटा दिया गया हैं. इतना ही नहीं बल्कि इनकी जगह दूसरे नेताओं को महानगर अध्यक्ष और जिलाध्य बनाया गया है. यूपी कांग्रेस के आलाकमान ने मुकेश यादव को नोएडा कांग्रेस का अध्यक्ष और दीपक भाटी चोटीवाला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
मुकेश यादव बने महानगर अध्यक्ष
दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि नोएडा महानगर अध्यक्ष के पद पर रामकुमार तंवर को हटाकर मुकेश यादव को बनाया गया है. गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष के तौर पर दिनेश शर्मा को हटाकर दीपक भाटी चोटीवाला को बनाया गया.
महेंद्र नागर के भांजे है तंवर
जानकारी के मुताबिक, रामकुमार तंवर डॉ. महेंद्र नागर के भांजे लगते हैं. कहा जाता है कि नागर के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी होने के कारण गठबंधन में मौजूद कांग्रेस की नोएडा यूनिट उनके साथ जबर्दस्त तालमेल के साथ काम करेगी. बता दें कि दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर में मतदान किया जाएगा. बीजेपी, कांग्रेस और बसपा ने यहां से अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया.
Lucknow: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को कांग्रेस से सावधान करते हुए एक तरह की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा, 'अखिलेश जी, आपको सावधान कर रहा हूं, यह कांग्रेस भस्मासुर (एक राक्षस जो हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, किसी को भी सिर पर हाथ रखकर खत्म कर सकता है।) जल्दी ही आपको (सपा को) ठिकाने लगा देगी। कांग्रेस की नजर सपा के मुस्लिम वोट बैंक पर पड़ गई है। कांग्रेस की सोच और कार्यशैली में लोकतंत्र की कोई गुंजाइश नहीं।
कांग्रेस की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 14 जुलाई को लखनऊ में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनाव जीतने के लिए छोटी पार्टियों का इस्तेमाल करती है। सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा विपक्षी इंडिया गुट का हिस्सा हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था। उम्मीद है कि दोनों दल 2027 का विधानसभा चुनाव भी गठबंधन में लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्री य अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी के बीच राज्य कार्यकारिणी बैठक में भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नजर सपा के मुस्लिम वोट बैंक पर है
केशव प्रसाद ने सपा को बताया सांपनाथ तो कांग्रेस को नागनाथ
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चलना है। इसके लिए जरूरी है कि मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को सम्मान दें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। पहली बार उड़ीसा में जय जगन्नाथ हुआ है। सिक्किम में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2014 में मोदी की सरकार बनाई, 2017 में प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाकर सरकार बनाई। 2019 में फिर मोदी की सरकार और 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। हालांकि, वर्ष 2024 में तमाम प्रयासों के बावजूद परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024