आईएएएस अधिकारी पूजा खेडकर का नाम विवादों के चलते बीते दिनों से काफी सुर्खियों में रहा है। अब प्रशिक्षु आईएएएस अधिकारी पूजा खेडकर को बड़ा झटका मिला है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पूजा खेडकर की अस्थाई उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है और साथ ही पूजा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगा दी है।
पूजा खेडकर ने किया नियमों का उल्लंघन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कहा गया है कि सभी रिकॉर्ड की जांच के बाद ये पता चला है कि पूजा खेडकर ने CSE-2022 नियमों का उल्लंघन किया है। आयोग ने CSE के बीते 15 सालों के डाटा को रिव्यू किया है, जिसमें 15 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल थे। दिल्ली कोर्ट में बुधवार को पूजा खेडकर की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई कोर्ट से सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अब कोर्ट 1 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी।
पूजा खेडकर पर क्या आरोप है?
आपको बता दें, पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का आरोप दर्ज कराया था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की शिकायत के बाद ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु की थी। पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में नाम, तस्वीर, ईमेल और एड्रेस में गलत जानकारी दी। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए ही पूजा खेडकर ने कोर्ट का रुख किया। लेकिन इससे पहले यूपीएससी ने पूजा खेडकर को नोटिस भी जारी किया था। आयोग अपनी जांच में पाया था कि खेडकर ने नाम, पिता और माता का नाम, तस्वीर/हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास का धोखाधड़ी से फायदा उठाया है।
Comments 0