अयोध्या में किशोरी से गैंगरेप मामले मामले में सपा पर भाजपा के साथ बसपा ने भी मोर्चा खोल दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा आरोपियों के साथ खड़ी है। वहीं, भाजपा के नेता रविवार को पीड़ित के घर पहुंचे।

समाजवादी पार्टी ने भाजपा को घेरा
लगातार सत्ता पक्ष के निशाने पर चल रही समाजवादी पार्टी ने रविवार को सफाई दी है। सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने व निर्दोषों पर कार्रवाई न करने समेत अन्य मांगें भी उठाई। इसके साथ ही बीएचयू में पिछले हुए दुष्कर्म के आरोपियों की सीएम और दूसरे भाजपा नेताओं के साथ फोटो दिखाकर सवाल खड़े किए।

योगी सरकार में यादव और मुसलमान ही अपराधी
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जघन्य अपराध करने वालों को फांसी की सजा हो, लेकिन इसके पहले निष्पक्ष जांच हो। सजा व कार्रवाई के नाम पर बिना जांच के निर्दोषों को न फंसाया जाए। भाजपा सरकार में यादव और मुसलमान ही अपराधी की परिभाषा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या के खाकी अखाड़ा में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले व उसमें संलिप्त लोगों के घर पर अब तक बुलडोजर नहीं चला।

अपराधी की कोई जाति नहीं होती
बच्ची का परिवार अब तक न्याय से वंचित है। सनबीम स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या किया तो प्रबंधक के यादव होने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया। निष्पक्ष जांच हुई तो वह बरी हुए। गोमतीनगर में 20-25 लोग आरोपी थे,  लेकिन मुख्यमंत्री को सिर्फ यादव,  मुसलमान का नाम ही याद रहा। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, इसलिए उसे जाति से नहीं जोड़ना चाहिए।