वाहनों पर जाति और धर्म लिखने वालों पर चला पुलिस का चाबुक

Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जाति और धर्म लिखने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर जाति धर्म को दर्शाने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सूबे के योगी आदित्यनाथ के सख्त हिदायत पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गयी है। इसके बाद रजनीगंधा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने जाति धर्म सूचक शब्द लिखने वाले लगभग 1000 वाहनों पर चालान किया। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव खुद अपनी टीम के साथ नोएडा में चेकिंग की।

एसीपी ट्रैफिक सौरभ ने कहा, पहले जागरूक किया जा रहा है। फिर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करेगी कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में जाति सूचक शब्द के वाहनों की मॉनिटरिंग करने के लिए 10 टीम का गठन किया गया है।

By Super Admin | August 20, 2023 | 0 Comments

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ई ऑक्सन से आवंटित करेगा प्लॉट

Greater Noida/Lucknow: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा दे रही योगी सरकार की मंशा के अनरूप सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने संबंधित क्षेत्रों के समेकित विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर्स के निर्माण के साथ ही क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी प्राधिकरणों का विशेष फोकस है। इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा अक्टूबर में मेगा ई ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन के लिए करोड़ों की बोली लगेगी।

सीएम योगी की मंशा अनुरूप, यीडा अपनी वेबसाइट के जरिए 4 फ्यूल फिलिंग स्टेशंस, 3 कमर्शियल कियोस्क, 25 कमर्शियल शॉप्स व 6 कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स के आवंटन को ई ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए अंजाम देगी। वहीं, दूसरी ओर, शुक्रवार को यीडा की 462 बहुमंजिला भवनों की ओपेन एंडेड योजना के 287 सफल आवेदकों का ड्रॉ संपन्न हुआ। इनके नामों की सूची जारी कर दी गई है और प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर संपन्न की गई है। 20 सितंबर को सफल आवेदकों को आवंटन पत्र दे दिया जाएगा।

अलग-अलग कमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन का रास्ता होगा साफ


यीडा द्वारा अक्टूबर में किए जा रहे मेगा ऑक्शन के जरिए अलग-अलग कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन का रास्ता साफ होगा। यीडा द्वारा इस ई ऑक्शन को अपनी वेबसाइट के जरिए शाम 5 बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है और बिड्स सबमिट करने का आखिरी दिन 16 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। वहीं, ईएमडी सबमिशन के लिए 12 अक्टूबर को आखिरी दिन निर्धारित किया गया है। इस ऑक्शन के जरिए फ्यूल फिलिंग स्टेशंस, कमर्शियल कियोस्क, कमर्शियल शॉप्स व कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स के रूप में कुल 38 कमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा जिसके लिए 11,800 रुपए बतौर डॉक्यूमेंट फीस निर्धारित की गई है। 

कुल 308 मिले आवेदन, 21 ने मांगा पंजीयन राशि रिफंड


यीडा की 462 बहुमंजिला भवनों की ओपेन एंडेड योजना के अंतर्गत शुक्रवार को हुए ड्रॉ के जरिए 287 सफल आवेदकों के भवनों व ब्लॉक निर्धारण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रक्रिया में कुल मिलाकर 308 आवेदन आए थे, मगर इनमें से 21 ने अपनी पंजीयन राशि रिफंड किए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया था। यह योजना 2 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई थी। योजना के अंतर्गत सेक्टर डी में 99.86 वर्ग मीटर के बहुमंजिला भवनों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए थे। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत ड्रॉ द्वारा चतयनित पात्र आवेदकों की सूची को प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। सभी पात्र लोगों की सूची और रिक्त भवनों की सूची को भी ड्रॉ स्थल पर चस्पा कर दिया गया है।.

By Super Admin | September 16, 2023 | 0 Comments

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, बोलीं-ये है नया उत्तर प्रदेश


Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट (INDIA EXPO MART) में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोपहर बाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP INTER NATIONAL TRADE SHOW) का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ये नया उत्तर प्रदेश है, जहां उद्योग और व्यापार से जुड़े लोग जुटे हैं। यूपी के शिल्प कारीगर और छोटे उद्योग से जुड़े लोगों को इस ट्रेड शो से काफी लाभ होगा। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदला है। जी20 समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश को अपनी संस्कृति के साथ अपने उत्पादन को भी दुनिया को दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार प्रगति कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का बढ़ना बहुत आवश्यक है।


प्रदेश के 54 जीए प्रोडक्ट इस ट्रेड शो में उपलब्ध: योगी

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को दर्शाता है कि यहां 70 हजार बायर्स मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 54 जीए प्रोडक्ट इस ट्रेड शो में उपलब्ध हैं। ट्रेड शो में 66 देशों के व्यापारी हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि 21 से 25 सितंबर तक 5 दिन के ट्रेड शो में कई एमओयू पर साइन होंगे, जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए बड़ा कदम साबित होगा। सीएम ने कहा कि यह प्रदेश का भले ही पहला ट्रेड शो है, लेकिन जिस तरह से दुनिया यूपी के उत्पादों की ओर आकर्षित है वह यह बताने के लिए काफी है।


हॉल नंबर 14-15 में नए उद्योगों को जगह मिली

गौरतलब है कि 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के व्यंजन के साथ प्रोडक्ट के स्टाल लगे हैं. इसके साथ ही इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 14-15 में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को जगह दी गई है। ट्रेड शो में आम जनता को 3 से रात 8 बजे तक फ्री एंट्री मिलेगी। इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था है।

By Super Admin | September 21, 2023 | 0 Comments

UP INTER NATIONAL TRADE SHOW: जब CM योगी ने राष्ट्रपति को दिखाए स्टॉल

Greater noida: UP INTERNATIONAL TRADE SHOW में पहले दिन कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचीं। जिसमें सूबे के CM योगी आदित्यनाथ, देश की राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम लोग शामिल रहे। राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू का सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत किया। उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रपति ने ट्रेड शो पहुंचे अलग-अलग उत्पादों को भी देखा। इस दौरान राष्ट्रपति कई स्टॉल पर लगाए उत्पादों की प्रशंसा करती भी नज़र आईं।

By Super Admin | September 21, 2023 | 0 Comments

UP International Trade Show: सीएम बोले- सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है उत्तर प्रदेश

Greater noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड (UP International Trade Show) में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 साल पहले बीमारू राज्य से आज उत्तर प्रदेश देश में संभावनाओं का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। आज विश्व भर में उत्तर प्रदेश को समृद्ध प्रदेश के रूप में देखा जाता है। यहां दुनिया भर के इंवेस्टर आना चाहते हैं।

75 जिलों के यूनिक प्रोडक्ट की प्रदर्शनी

वैसे तो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से बॉयर्स और सेलर पहुंच रहे हैं। तो वहीं यूपी के 75 जिलों में बनाए जा रहे अलग-अलग उत्पादों की प्रदर्शनी भी आपको यहां दिखेगी। कई प्रोडक्ट तो बेहद शानदार हैं। इन स्टार्ट अप प्रोडक्ट को देखने राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रुक गए। इस दौरान उन्होंने एक्जिबिटर से उनके उत्पाद के बारे में डिटेल भी ली।

MSME में जगी नई आस: CM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए-नए संभावनाओं के अवसर खुल रहे हैं। सीएम ने कहा प्रदेश भर से आए MSME के प्रोडक्ट को दुनिया भर के बॉयर्स देखेंगे और खरीदेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से लघु, मध्यम और छोटे उद्मियों को नई संभावना दिखी है। इससे प्रेरित होकर वो अपने उत्पाद को ना सिर्फ बेहतर बनाएंगे, बल्कि दुनिया भर के प्रोफेसनल के साथ सीधे जुड़ेंगे।

By Super Admin | September 22, 2023 | 0 Comments

MOTO GP RACE रोमांचक मुकाबले के साथ खत्म, सीएम योगी ने विजेता मार्को बेजेची को प्रदान की ट्रॉफी

Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'मोटो जीपी भारत' के अंतिम दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में फाइनल रेस देखा। रेस में विजयी रहे मार्को बेजेची को प्रतियोगिता की ट्रॉफी भी प्रदान की। इससे पहले सीएम योगी मोटो जीपी रेस के अंतिम क्षणों के रोमांच के गवाह भी बने, जब अंतिम लैप में शीर्ष राइडर्स के बीच आगे निकलने की होड़ मची थी। सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे। मोटो जीपी का अयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है। 22 सितंबर से ही इस इवेंट के तहत विभिन्न रेस का आयोजन किया गया। रविवार सुबह ही सीएम योगी ने मोटो जीपी से जुड़े ऑर्गेनाइजर्स और स्टेक होल्डर्स को भारत में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल के अयोजन को लेकर प्रोत्साहित किया था।

सीएम ने देखा अंतिम लैप का रोमांच


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रेस का अवलोकन करने के लिए गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे और कुछ देर रेस के अंतिम क्षणों का लुत्फ उठाया। इस दौरान फाइनल लैप में शीर्ष 2 राइडर्स मार्को बेजेची और जे मार्टिन के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा था। खासतौर पर अंतिम लैप में दोनो ही राइडर्स जान लगाते नजर आए। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के वर्ल्ड क्लास ट्रैक पर पावरफुल बाइक्स के शोर के बीच वीआईपी लाउंज के सेकंड फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सीएम योगी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के रोमांचकारी आखिरी लम्हों का लुत्फ उठाया। इस बीच हरदीप सिंह पूरी के साथ वह रेस के विषय में चर्चा करते भी नजर आए। रेस खत्म होने के बाद सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने पोडियम एरिया में शीर्ष 3 राइडर्स को ट्रॉफी प्रदान की। विनर ट्रॉफी को भारत के नक्शे के आकार का बनाया गया था। ट्रॉफी वितरण के बाद तीनों राइडर्स पारंपरिक अंदाज में शैंपेन के साथ जश्न मनाते नजर आए।

21 लैप में पूरी हुई रेस


मोटो जीपी की मुख्य रेस 21 लैप में पूरी हुई। हर लैप्स में ड्राइवर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। शनिवार को क्वालीफाइंग के दौरान शीर्ष स्थान हासिल करने वाले मार्को बेजेची ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में विजेता होने का गौरव जसिलंक। उनके बाद प्रामैक के जॉर्ज मार्टिन दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने शनिवार को स्प्रिंट रेस जीती थी। वहीं फेबियो क्वार्टारो ने चौंकाते हुए यामाहा को पोडियम तक पहुंचा दिया। हालांकि, चैंपियनशिप लीडर पेको बागनिया भारत ग्रां प्री से बाहर हो गए। यह इटैलियन राइडर टर्न 5 पर फिसल गया था।


सीएम ने उद्यमियों और किसानों की समस्या के निस्तारण का दिया आश्वासन


इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन एवं निवेशकों से संवाद के साथ ही किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी भेंटवार्ता की। इस दौरान किसानों और उद्यमियों ने सीएम के समक्ष अपने मुद्दों को रखा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने शोर भूमि के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसले को लेकर उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम ने किसानों और उद्यमियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी समस्या उनके सामने आएगी, उसका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों और उद्यमियों के लिए हर समय उपलब्ध है और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों से शहर की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

UP International Trade Show : चौथे दिन टूटे रिकॉर्ड, कारोबारियों को जबरदस्त कारोबार मिला

Greater Noida: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2023 का चौथा दिन बेहद सफल साबित हुआ। जिसने आश्चर्यजनक संख्या में खरीदारों और आगंतुकों को आकर्षित किया और रिकॉर्ड स्थापित किए । ट्रेड शो ने न केवल सभी उम्मीदों को पार कर लिया है, बल्कि अपनी शुरुआत के बाद से लगातार हर दिन पिछले रिकॉर्ड तोड़े हैं।

74 हजार मेहमान मेले में पहुंचे

यूपीआईटीएस 2023 के चौथे दिन लगभग 14,253 खरीदारों और लगभग 74,000 आगंतुकों की रिकॉर्ड-तोड़ उपस्थिति देखी गई। जिससे उपस्थित लोग और आयोजक जबरदस्त प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित रह गए।

गाइडर इनोवेंचर्स के अमन गुप्ता ने शानदार व्यवसाय दिलाने के लिए यूपीआईटीएस 2023 की सराहना की। उन्हें खरीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, उन्हें इवेंट के अंत तक जबरदस्त ब्रांडिंग प्रमोशन और बिजनेस की उम्मीद है।

आटा मिल एमएसएमई प्रदर्शक महेंद्र पाल ने पुष्टि की कि यहां उन्हें जबरदस्त कारोबार मिला है और इस प्रदर्शनी के कुछ ही दिनों में वे हजारों लोगों से जुड़े हैं। उन्हें अपनी विनिर्माण क्षमता से अधिक ऑर्डर मिले हैं और खरीदारों की मांग को पूरा करने के लिए उन्हें 8 और फैक्ट्रियों से शुरुआत करनी होगी।

एसकेवी इंटरप्राइजेज के कृष्ण कुमार ने यूपी सरकार की सराहना की। इसकी पहल के लिए मेगा ट्रेड शो, यूपीआईटीएस 2023 का आयोजकों को धन्यवाद दिया। यह ट्रेड शो यूपी के सभी कारीगरों और निर्माताओं के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगा।

मुजफ्फरनगर के गुड़ विक्रेता संयम ने कहा कि यूपीआईटीएस 2023 हमारे उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक बहुत अच्छा मंच है और हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया और व्यवसाय मिल रहा है। यहां उन्हें अच्छा कारोबार मिला और लोग इतनी बड़ी संख्या में आ रहे थे कि उन्हें खाना खाने का मौका ही नहीं मिला। दिन के अंत तक उसका स्टॉक लगभग ख़त्म हो गया था।

व्योम जयसवाल, एडुग्लोब कंसल्टेंट्स के संस्थापक ने कहा कि यूपीआईटीएस भारत में सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है और यहां सबसे बड़ी व्यापार प्रदर्शनियों में से एक है। उन्हें यहां बहुत सारे ग्राहक, ग्राहक और निवेशक मिल रहे हैं। इसके अलावा ढेर सारी फ्रैंचाइज़ी पूछताछ भी मिलीं। पिछले 3 दिनों से कई छात्रों ने उनसे विदेश में पढ़ाई करने के लिए संपर्क किया है और कई विदेशी छात्रों ने भी संपर्क किया है, जो भारत में पढ़ाई करना चाहते हैं।

यूपीआईटीएस 2023 के प्रदर्शकों को उनके उत्पादों और सेवाओं की भारी मांग से सुखद आश्चर्य हुआ है। उनमें से कई को उनके अनुमान से काफी अधिक संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं।

विचार-मंथन सत्र का भी आयोजन हुआ

व्यापारियों, खरीदारों, आगंतुकों, प्रमोटरों और प्रदर्शकों के एक उल्लेखनीय मेलजोल के अलावा, विनिर्माण और निर्यात के विभिन्न और नवीन पहलुओं पर ज्ञान प्रदान करने के लिए "उत्तर प्रदेश - भारत के आईसीटी विनिर्माण और निर्यात के विकास में अग्रणी" नाम से एक विचार-मंथन सत्र आयोजित किया गया था। यह सत्र इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित किया गया था। सत्र का उद्घाटन विधायक-नोएडा, पंकज सिंह ने किया। शो में गुरमीत सिंह कार्यकारी निदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईएससी इंडिया) ने कहा, कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बढ़ती घरेलू मांग को देखते हुए भी दुनिया भर की कंपनियां भारत को अगला इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र बनाने की ओर देख रही हैं। इस क्षेत्र में विकास की संभावना और पर्याप्त रोजगार पैदा करने की क्षमता है। भारत सरकार मेक इन इंडिया पहल के साथ देश के विनिर्माण क्षेत्र, विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक्स को बढ़ावा दे रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग में देश दूसरे स्थान पर है।"

फैशन शो में जीआई उत्पादों का हुआ प्रदर्शन

दिन का अगला आकर्षण जीआई उत्पाद फैशन शो, 'तत्वस्तित्व: जीआई महोत्सव' था। जिसमें औद्योगिक विकास मंत्री, श्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सचिव, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री अमित मोहन प्रसाद, इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, और सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव, अपर आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग उत्तर प्रदेश राज कमल यादव, संयुक्त आयुक्त (निर्यात) यूपीईपीसी पवन अग्रवाल, पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. रजनी कांत, निदेशक निफ्ट, राय बरेली भरत शाह ने भाग लिया। यह फैशन शो चिकनकारी और अन्य जीआई हस्तशिल्प, ब्लैक प्रिंटिंग और हस्तशिल्प पर आधारित था।

लकी ड्रा भी लोगों को भाया

एक और प्रमुख आकर्षण लकी ड्रा था जो आगंतुकों के लिए है, जहां वे भाग ले सकते हैं और विभिन्न ब्रांडों के गिफ्ट हैम्पर्स, घरेलू उपकरण, कुकवेयर और डिजिटल चैनलों की सदस्यता जीत सकते हैं। आखिरी दिन टाटा पंच कार जीतने के लिए मेगा लकी ड्रा होगा।

अपनी स्थापना के बाद से, UPITS 2023 वाणिज्य, नेटवर्किंग और सहयोग का केंद्र रहा है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और व्यावसायिक क्षमता को प्रदर्शित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था, जो कि पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

यूपीआईटीएस 2023 प्रभावी रूप से एक ऐसा मंच बन गया है, जो विभिन्न उद्योगों में राज्य की क्षमता को उजागर करता है। विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाय अपने नवाचारों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक साथ आए हैं, जिससे उत्पादक भागीदारी और सहयोग को बढ़ावा मिला है।

By Super Admin | September 25, 2023 | 0 Comments

योगी जी हम UP में लगाना चाहते हैं उद्योग, हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने CM योगी सामने रखी ये मांग

Greater noida: बेहतर कानून-व्यवस्था और उद्योग सेट-अप करने के बेहतरीन माहौल के चलते हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन ने प्रदेश में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा जताई है। हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन और निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और यूपी में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा जताई।

दो हज़ार करोड़ निवेश करने की जताई इच्छा

हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने दो हजार करोड़ रुपये निवेश करने की इच्छा जताई। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से बताया कि यहां पहले चरण में 50 औद्योगिक ईकाइयों के माध्यम से लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही 5 हजार करोड़ की वार्षिक बिक्री से विदेशी मुद्रा और एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी होगी। 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल में हांगकांग से मोबाइल पार्ट बनाने वाली कंपनी कुनशान क्यूटेक के सीईओ भी शामिल हुए।

उद्योग लगाने वाली कंपनियों को जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को जल्द से जल्द उद्योग लगाने के सभी फॉर्मिलटी पूरा करने और जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। सीएम योगी ने प्रतिनिधिमंडल के एक-एक सदस्य के साथ बारी-बारी विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश एमएसएमइ स्टार्टअप के चेयरमैन सचिन गोयल, एआईएम के अध्यक्ष सतप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र पारीक जी, भूपेंद्र सिंह जी, प्रताप अरोरा जी, नरेश शर्मा जी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

By Super Admin | September 25, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो और नोएडा के फ्लैट खरीदारों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक, योगी सरकार ने दिए ये संकेत


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काफी समय से अपने फ्लैट का मालिकाना हक पाने के लिए परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब फ्लैट खरीदारों को न सिर्फ पजेशन मिलेगा बल्कि रजिस्ट्री भी होगी। ऐसा फैसला जल्द ही योगी सरकार लेने वाली है।


योगी सरकार ने प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट


दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों की परेशानी को देखते हुए योगी सरकार ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर को उबारने के लिए केंद्र की बनाई गई अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशें भी शासन तक पहुंच चुकी हैं। जिससे उम्मीद जगी है।


मंत्री गोपाल नंदी ने सीएम को दी जानकारी


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर और फ्लैट खरीदारों की समस्या को बताया। इसके बाद नंदी ने कहा कि सीएम योगी ने बिल्डर और खरीदारों के सभी बिंदुओं पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सीएम योगी को दी है। सीएम ने जल्द ही इसके समाधान के दिशा में प्रक्रिया बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।


प्राधिकरण के साथ मंत्री ने की समीक्षा


बता दें कि मंत्री नंदगोपाल नंदी ने पिछले दिनों नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लखनऊ में समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद उन्होंने कहा था कि फ्लैट बायर्स की कोई गलती नहीं है। सरकार की पहली कोशिश फ्लैट बायर्स को उनका आशियाना दिलाने की होगी। इसके बाद बिल्डर के जो विषय हैं, उन पर विचार किया जाएगा।


1.62 लाख फ्लैट खरीदारों को मिलेगा फायदा


योगी सरकार के फैसले से नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के लगभग 1 लाख 62 हजार फ्लैट खरीदारों को फायदा मिलेगा। इनमें आम्रपाली व एनसीएलटी में गए दूसरे प्रॉजेक्ट हैं।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

गाजियाबाद, गोरखुपर, प्रयागराज समेत इन शहरों में बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, जानें पूरी खबर

Lucknow/Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे हैं। जिसके लिए प्राधिकरण और जिलाधिकारी को इस बाबत निर्देश दिए गये हैं कि शहरी क्षेत्रों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए।

पहले चरण में यूपी के 17 शहरों का चयन

दरअसल, छूट और प्रदूषण न फैलने के कारण में लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज को बढ़ा है। पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में सड़कों पर ईवी वाहनों को देखा जा रहा है। दोपहिया, चार पहिया वाहन के साथ प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं। लेकिन इनके चार्जिंग की अभी तक अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए यूपी के पहले चरण में यूपी के 17 शहरों को चुना गया है।

प्राधिकरण और जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


यूपी सरकार के विशेष सचिव उदय भानु ने आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत समेत 17 शहरों के प्राधिकरणों और जिलाधिकारियों निर्देश दिए हैं। सभी से पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को कहा गया है. बता दें कि शासन के मंशानुसार पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके साथ ही कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बना जाएंगे।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1