किसानों के धरने को सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल और कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन


Greater Noida: प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा का धरना 120 वें भी दिन जारी रहा। बुधवार को धरने पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपना समर्थन दिया। उत्तम पटेल के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया।


अभी जारी रहेगा धरना


धरने को संबोधित करते हुए जोगेंद्री देवी ने कहा कि किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है। साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर, रुपेश वर्मा सहित कई लोग घायल हो गए। आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी। प्राधिकरण में सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण के मीटिंग मिनट नहीं बन पाई, लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा।


बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा


जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है। धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है। मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है। जिला एक्शन कमेटी में रखकर अनुमोदन कराकर किसानों की बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर भाटी ने कहा कि पार्टी सदन से सड़क तक धरने के साथ है।


नए कानून को लागू करने की लड़ाई जारी रहेगी


जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे। धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया। धरने को विशेष भाटी, बुद्ध पाल यादव, गवरी मुखिया सुरेश यादव, राजीव नागर, सुशील निरंकार, प्रधान पप्पू प्रधान, तेजपाल रावल, निशांत रावल, सचिन भाटी, अभय भाटी, नागर बाबा, संतराम राम सिंह नागर, नरेश नागर, विजयपाल नागर, शेर सिंह पहलवान, डॉक्टर जगदीश शेखर, प्रजापति ओमवीर नागर संबोधित किया।

By Super Admin | September 14, 2023 | 0 Comments

किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग, सपा प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के डीसीईओ से मिला


Noida: समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों, ग्रामीणों एवं आवासीय सेक्टरों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मिला। महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर और गांव की प्रमुख समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया।


किसानों को 64.7% मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं


प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, किसानों की आबादी जहां जैसी है उसी आधार पर छोड़ी जाए, पांच प्रतिशत के भूखंडों पर किसानों को व्यवसायिक गतिविधि करने की अनुमति प्रदान की जाए. गांव का विकास शहर की तर्ज पर किया जाए और 1997 से आज तक किसानों को 64.7% मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं। 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को बचे हुए आवासीय भूखंड दिए जाएं। नोएडा स्थापना से अब तक पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवथा नहीं हुई है, इसे पीने योग्य बनाया जाए।


इन प्रमुख समस्याओं का समाधान करने की मांग की


इसके साथ ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान ठोस रणनीति बनाकर किया जाए। आवासीय सेक्टरों के अंदर व बाहर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। आवासीय सेक्टरों व शहर में हल्की वर्षा में जलभराव हो जाने की समस्या का स्थाई समाधान हो, सफाई कर्मियों को ठेकेदारी प्रथा से हटाकर स्थाई किया जाए और उनकी सैलरी बढ़ाई जाए। टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, सेक्टर 82 पॉकेट सात के सामने का रोड समझौता कर सीधा किया जाए एवं परिवहन व्यवस्था से जोड़ा जाए. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पार्कों का सुंदरीकरण एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं, सदरपुर में सीवर लाइन ओवरफ्लो , पानी की सप्लाई एवं सफाई की समुचित व्यवस्था सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। एसीइओ ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सीईओ से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधिमंडल में ये लोग शामिल


इस अवसर पर सपा नेता राघवेन्द्र दुबे, महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, शालिनी खारी, संजय त्यागी, सतवीर गौतम, नेहा पांडे, पुष्पेंद्र यादव, वीरपाल अवाना, किरणपाल भुडा, सोनू त्यागी, उदय सिंह, गौरव सिंघल, सौरभ चौहान, रोहित यादव, नीर अवाना सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

सपा की बैठक में बूथ कमेटियों की हुई समीक्षा, राजीव को सौंपी गई विधानसभा सचिव की जिम्मेदारी

Noida: समाजवादी पार्टी नोएडा द्वारा सेक्टर 82 स्थित पॉकेट सात में जोन 13 के अंतर्गत आने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई। बैठक में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पॉकेट 12 सेक्टर 82 में रहने वाले राजीव श्रीवास्तव को विधानसभा सचिव का मनोनयन पत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बूथ कमेटियों से पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि सभी बूथ कमेटियों का शीघ्र गठन कर दिया जाएगा। बूथ कमेटियों के माध्यम से शहर के पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा है। पूर्व महासचिव एवं जोनल प्रभारी राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि बूथ पर सक्रिय , समर्पित एवं युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा रहा है। बूथ प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों से एक नियमित अंतराल पर लगातार बैठकें होती रहेंगी। जिससे उनमें जोश और जागरूकता बनी रहे। विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि पूरे नोएडा को 14 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक जोनल प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल प्रभारी , बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों से बैठक कर आगामी चुनाव के लिए कमर कसने का निर्देश दिया जा रहा है।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर महासचिव विकास यादव, नीतीश बैसोया,सुशील पाल, रवि राघव, पंकज झा, रंजीत पटेल, प्रमोद यादव, कृपाल यादव, शालिनी खारी, प्रभा यादव, ममता यादव, बीसी पांडे, खेमचंद, सुभाष गुप्ता, सौरभ चौहान, अजय महाले, संतोष यादव सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

By Super Admin | September 25, 2023 | 0 Comments

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 से, सदन में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधायक

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। 66 साल बाद योगी सरकार में विधानसभा सत्र नये नियमों के साथ शुरू होगा। पिछले सत्र में ही बदलावों को अनुमति मिलने के बाद अब इस सत्र से इन्हें लागू कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत अब नेताओं को सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सत्र के दौरान सदन में झंडा और बैनर ले जाने पर भी प्रतिबंध होगा।


महिला सदस्यों को दी जाएगी वरीयता


वहीं, योगी सरकार के दौरान नारी शक्ति को प्राथमिकता देने के संकल्प का सदन में भी असर देखने को मिलेगा। सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के वर्तमान और भूत पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। 29 नवंबर को प्रथम पहर में सदन में अध्यादेशों, अधिसूचनाओं,नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। साथ ही विधेयकों का पुन:स्थापन कार्य होगा। दोपहर 12:30 के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतिकरण एवं अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे।

जातिवार जनगणना पर योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार


शीतकालीन सत्र बिहार में हुए जाति आधारित सर्वे के नतीजे सामने आने के बाद उप्र विधानमंडल का पहला सत्र होगा। जातिवार जनगणना के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पहले भी मुखर रही है। लेकिन बीते अक्टूबर में बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित सर्वेक्षण के नतीजे सार्वजनिक किए जाने के बाद सपा इस मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गई है। शीतकालीन सत्र बिहार में हुए जाति आधारित सर्वे के नतीजे सामने आने के बाद उप्र विधानमंडल का पहला सत्र होगा।

By Super Admin | November 26, 2023 | 0 Comments

सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची, मैनपुरी से डिंपल तो लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को दिया टिकट

Lucknow: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर वे सपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें कटेहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वे चुनाव जीतकर विधायक भी बने। विधायक रहते अब सपा ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित किया है। बसपा सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके लालजी टांडा सीट से भी विधायक रह चुके हैं।


धौरहरा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है सपा


समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीट देने की घोषणा की है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर ट्वीट किया, लखीमपुर खीरी जिले में भी सियासी भूचाल आ गया। राजनीतिक दलों समेत हर ओर बस यही चर्चा रही कि लोकसभा की दो सीटों खीरी और धौरहरा पर आखिर दावेदारी किसकी होगी। उधर, समाजवादी पार्टी सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया का पूरा जोर खीरी पर है, सपा धौरहरा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है।

By Super Admin | January 31, 2024 | 0 Comments

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चुनावी मंत्र, पार्टी कार्यकर्ताओं से कही ये बात…

अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कई बड़ी बाते करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को फिर से लोकसभा में बहुमत दिलाने की बात को दोहराया. विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसे उपमुख्यमंत्री.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में बनाई गई ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्याता अभियान में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों से कहा कि बात करने से ज्यादा अब काम करने का समय है. बीजेपी साल 2017 से ही नारा दे रही है कि 100 प्रतिशत वोट शेयर में 60% बीजेपी के हिस्से में है और बचे 40% में बंटवारा है और उस बंटवारे में भी उनका हिस्सा है.

लोकसभा 2024 के लिए तैयारी

डीएम सीएम ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल पर जाकर मेहनत करने का निर्देश दिया। और कहा इस बार का उनका लक्ष्य लोकसभा की सभी 80 सिटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीताने का होना चाहिए. भाषण में उप-मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश में 2014 से जो सरकार बनी है, वो गरीबों की सरकार है. युवाओं के उज्जवल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों के उत्थान के लिए कार्यरत है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता को भी उनका फर्ज याद दिलाते हुए बीजेपी को वोट देने की बात कही और आश्वासन दिया की केंद्र की मोदी सरकार लोगों के हितों के लिए निरंतर काम करती रहेगी. सदस्यता कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य और अन्य सदस्यों का अभिवादन भी किया.

यूपी के लोकसभा चुनाव पर लोगों की नज़र

आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पड़ने वाले मतदान पर देशभर के लोगों की नज़र होने वाली है. क्योंकी, बीजेपी सभी 80 लोकसभी सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी और महागठबंधन भी इस बार सीटों का बटवारा करके बीजेपी को यूपी में रोकने की पूरी कोशिश में लगी है.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव 2024ः सपा ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का ऑफर, क्या डील होगी पक्की?

Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने से सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने अब तक 27 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग में मामला फंसा है।

शीट शेयरिंग फाइनल होने पर राहुल के साथ दिखेंगे अखिलेश

सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए लोकसभा सीटों का ऑफर बढ़ा दिया है। अब अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस को 17 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है। सपा का कहना है कि यह हमारी ओर से आखिरी ऑफर है। यदि कांग्रेस इस पर राजी हो जाती है तो अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, 'हमने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीट की अंतिम पेशकश की है। इस पेशकश पर कांग्रेस की स्वीकृति के आधार पर रायबरेली में न्याय यात्रा में अखिलेश यादव का शामिल होना निर्भर करेगा।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

मोहित नागर बने समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष, किसान आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

Greater Noida: छात्रों के हित के लिए लगातार लड़ाई लड़ने वाले और किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मोहित नागर को समाजवादी पार्टी की तरफ से गौतमबुद्ध नगर छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. ये सम्मान उन्हें समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने दिया है.

अखिलेश यादव की तारीफ की

इस दौरान मोहित नागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके संघर्ष और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है. वो अखिलेश यादव के भरोसे पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे. अखिलेश यादव ने जो पीडीए को राजनीतिक भागीदारी दिलाने का संकल्प लिया है. वो उनकी आवाज को छात्रों के तक पहुंचा कर पीडीए को अपने अधिकारी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे.

जानें कौन है मोहित नागर

बता दें कि, मोहित नागर घूमखेड़ा गांव के रहने वाले है. मोहित किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. पूर्व में दादरी के अंदर हुए मिहिर भोज प्रकरण में भी उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. इसके अलावा मोहित नागर ने अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का धन्यवाद किया

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

अखिलेश यादव का ग्रेटर नोएडा दौरा आज, कार्यकर्ताओं को देंगे लोकसभा चुनाव जीत का मंत्र

Greater Noida: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यानि बुधवार को ग्रेटर नोएडा दौरा पर आएंगे। अखिलेश यादव यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।

स्वागत की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के स्वगत की तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। बता दें कि चोगानपुर गांव के पास बने ड्रीम वेली बेंक्ट हॉल में जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी के बेटे के रिसेप्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे। रिसेप्शन के बाद लोक सभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। अखिलेश यादव के दौरे को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा में भारी पुलिस तैनात रहेगा। माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार पर भी मुहर लगा सकते हैं।

By Super Admin | March 06, 2024 | 0 Comments

13 MLC चुने गए निर्विरोध, एनडीए के 10 और सपा के तीन शामिल, जानिए ये कौन हैं?

Lucknow: यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा के सात, सपा के तीन, अपना दल (एस), रालोद और सुभासपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने बृहस्पतिवार को दोपहर 3 बजे नामांकन वापसी का अंतिम समय समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। जबकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अब कोई भी सदस्य विधान परिषद में नहीं बचे हैं।

भाजपा के सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

विधान परिषद में भाजपा के डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और रामतीरथ सिंघल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, रालोद के योगेश चौधरी और सुभासपा के बिच्छेलाल रामजी भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। डॉ. महेंद्र सिंह तीसरी बार, पाठक, कटारिया और आशीष दूसरी बार सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

2030 तक बने रहेंगे एमएलसी

सपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, बलराम यादव और किरनपाल कश्यप निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी दुबे ने नव निर्वाचित सदस्यों को उनके प्रमाण पत्र सौंपे। नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई से प्रभावी होगा और 5 मई 2030 तक रहेगा।

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments