Noida: समाजवादी पार्टी नोएडा द्वारा सेक्टर 82 स्थित पॉकेट सात में जोन 13 के अंतर्गत आने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई। बैठक में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पॉकेट 12 सेक्टर 82 में रहने वाले राजीव श्रीवास्तव को विधानसभा सचिव का मनोनयन पत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बूथ कमेटियों से पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि सभी बूथ कमेटियों का शीघ्र गठन कर दिया जाएगा। बूथ कमेटियों के माध्यम से शहर के पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा है। पूर्व महासचिव एवं जोनल प्रभारी राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि बूथ पर सक्रिय , समर्पित एवं युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा रहा है। बूथ प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों से एक नियमित अंतराल पर लगातार बैठकें होती रहेंगी। जिससे उनमें जोश और जागरूकता बनी रहे। विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि पूरे नोएडा को 14 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक जोनल प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल प्रभारी , बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों से बैठक कर आगामी चुनाव के लिए कमर कसने का निर्देश दिया जा रहा है।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर महासचिव विकास यादव, नीतीश बैसोया,सुशील पाल, रवि राघव, पंकज झा, रंजीत पटेल, प्रमोद यादव, कृपाल यादव, शालिनी खारी, प्रभा यादव, ममता यादव, बीसी पांडे, खेमचंद, सुभाष गुप्ता, सौरभ चौहान, अजय महाले, संतोष यादव सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।