सावन के पावन महीने में शिवरात्रि भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। भक्त मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं, कांवड़ शोभा यात्रा की धूम देखने को मिलती है। इसी उमंग को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा के प्रसिद्ध सनातन धर्म मंदिर समेत कई जगहों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर निर्देश भी दिए।

शिवभक्तों से पूछा कुशलक्षेम और व्यवस्था का किया निरीक्षण

गौतमबुद्धनगरपुलिस कमिश्नरलक्ष्मी सिंह ने शिव रात्रि के पावन पर्व को देखते हुए थाना रबूपुरा क्षेत्र में आने वाले भाईपुर मंदिर, नोएडा-सेक्टर 20 क्षेत्र के सनातन धर्म मंदिर और थाना फेस-1 क्षेत्र के चिल्ला बार्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद शिव भक्तों से बातचीत भी की। बातचीत में व्यवस्था और उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालुओं के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं का भी पूरी तरह से निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें : सावन में 80 किलोमीटर पैदल चलकर मासूम कांवड़ ने किया जलाभिषेक, भक्ति देख दंग रह गए सभी !

पुलिस कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित अधिकारीगणों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सावन महीने खासतौर पर शिवरात्रि को देखते हुए पीसीआर, पीआरवी वाहनों से लगातार मंदिरों और आस-पास के क्षेत्र मे पैट्रोलिंग करने और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने की बात की।