Noida: विजयादशमी पर गौतमबुद्ध नगर जिले की महिलाओं को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खास तोहफा दिया है। कमिश्नर ने लक्ष्मी सिंह ने गेझा गांव और बरौला में बने पिंक बूथ का मंगलवार को उद्घाटन किया। जिससे अब जिले में 6 पिंक बूथ हो गए हैं।
महिलाओं को सशक्त बनाएगा पिंक बूथ
इस मौके पर CP लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पिंक बूथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। सेफ सिटी परियोजनों के तहत पिंक बूथ बनाए गए हैं। फैक्ट्री, स्लम एरिया, कामकाजी महिलाओं और स्कूल लड़कियों को सुरक्षित माहौल देना ही इस पिंक बूथ का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्वयं सिद्धा और एंटी रोमियो स्क्वाड को इन्हीं पिंक बूथ से संचालित किया जाएगा। पिंक बूथ महिला चौकी के रूप में काम करेंगी। लोगों के बीच पुलिस के अच्छे कार्यों और योजनाओं को बताएंगे।
Noida: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा एक और पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को एक्सप्रेस वे पर चौकी का उद्घाटन किया। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत नई चौकी NPX का नाम दिया गया है।
बच्चों को वितरित किया बैग
इस दौरान गरीब बच्च कमिश्नर ने गरीब बच्चों को स्कूल बैग का भी वितरण किया। इस मौके पर कमिश्नर के अलावा नोएडा पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Noida: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर महीने को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इसको पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात महा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज से जिले में यातायात माह शुभारंभ हुआ है । एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर और बच्चों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इस यातायात जागरूकता रैली में मध्यम और दोपहिया वाहनों का करीब 100 वाहनों का काफिला पूरे शहर से गुजरेगा। इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और यातायात नियमों से जुड़े मैसेज को प्रसारित किया जाएगा।
स्कूल और कॉलेज में छात्रों को किया जाएगा जागरूक
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ।इस दौरान स्कूल, कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि बच्चे अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें । यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने पर सड़क हादसों में कमी आएगी और इसके लिए लोगों को सभी नियमों का पालन करना होगा।
बीमारी से अधिक सड़क हादसे में होती है लोगों की मौत
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनसे जड़ी हुई संगठन में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कैब, टैक्सी, ऑटो इन यूनियन से जुड़े लोगों को भी साथ जोड़ा जाएगा और इन लोगों के साथ मिलकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी मौत किसी बीमारी से नहीं होती है, जितनी सड़क हादसों की वजह से होती हैं। इसलिए हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।
पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी
उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।
नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
Greater Noida: गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। गैंगेस्टर आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को ठगने वाले आरोपी की लाखों की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।
आरोपी पर दर्ज हैं 10 मुकदमे
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ निवासी सुदेश चिटफंड कम्पनी बनाकर लोगों से ठगी करता था। सुदेश कुमार पर 10 मुकदमे के साथ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिसरख पुलिस ने टीम के साथ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर सुदेश की 84 लाख की संपत्ति जब्त की है।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेज वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चालकों पूछताछ की। पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी भरकम चालान कटने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है, ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचें।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार अपराधियों पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कड़े एक्शन ले रही हैं। इसी कड़ी में गैंगस्टर एक्ट में आरोपी की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत आरोपी राजू पण्डित उर्फ राजेन्द्र की करोड़ों की संपत्ति को सीज करने के आदेश दिये गये हैं।
गैंगस्टर पर शिकंजा
बादलपुर थाना क्षेत्र में आने वाले धूममानिकपुर में अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिये हैं। जिस संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिये गये हैं। उसकी कीमत करीब एक करोड़ चार लाख 56 हजार रुपये है।
गुंडा एक्ट के तहत दो जिला बदर
इसके अलावा पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर ने गुंडा एक्ट के तहत दो आरोपियों को जिला बदर किया गया। जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है, उनमें दादरी थाना क्षेत्र के न्यादरगंज के प्रशांत और निशांत हैं। दोनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं।
Greater Noida: लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई न करने पर दो अधिकारियों को हटा दिया है। जानाकारी के मुताबिक एसीपी सुशील गंगाप्रसाद और कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शकर पांडे को सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है।
दो दिन पहले सुखपाल की बदमाशों ने कर दी थी हत्या
बता दें कि दो दिन पहले ही कसाना थाना क्षेत्र में सुखपाल की दिन दहाड़े बदमाशो ने गोली मारकर कर हत्या दी थी। पुलिस अभी तक फरार बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं, कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार वालों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके पहले ही सुखपाल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस कमिश्नर और डीसीपी की रिपोर्ट के आधार पर एसीपी सुशील गंगाप्रसाद व थाना प्रभारी को हटाया गया है। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस पुलिस कर दे ती सुखपाल आज जिंदा होते।
Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी का अपराधियों पर लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गैंगस्टर राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की लगभग एक करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। बादलपुर थाना पुलिस ने गजियाबाद में जाकर गैंगेस्टर की की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है।
गाजियाबाद में फ्लैट को किया सील
बता दें कि धूममानिकपुर निवासी राजू पंडित उर्फ राजेंद्र पर ग्रेटर नोएडा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर राजू पण्डित उर्फ राजेंद्र ने अवैध रूप से कमाई से गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसायटी क्षेत्रफल 130.53 वर्ग मीटर का फ्लैट खरीदा था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,04,56,220 रुपये है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राजू पंडित की ये संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अपराधियों व माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Noida: सावन महीने में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उलटफेर किया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव को लक्ष्मी सिंह ने हटा दिया है। उनकी जगह अब यमुना प्रसाद को अब ये जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अनिल यादव को हटाया है।
माना जा रहा है पीआरवी वाहन में रील बनाने के मामले को लेकर ये कार्रवाई की गई है। अनिल यादव नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी थे। जिसके बाद पिछले साल अगस्त महीने में उन्हें डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली थी।
यमुना प्रसाद को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी
साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद 47 वर्षीय यमुना प्रसाद तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। यमुना प्रसाद की तेज तर्रार अफसरों में गिनती होती है। सावन महीने में कांवड़ यात्रा यमुना प्रसाद के लिए बड़ी चुनौती है। कांवड़ यात्रा के चलते शहर की सभी रास्तों पर जाम की स्थिति बन जाती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024