Noida: थाना फेज 3 और थाना सेक्टर 20 पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।थाना फेज 3 पुलिस द्वारा देर रात क्लियो काउंटी तिराहा सेक्टर 121 पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से आ रहे मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखकर वापस यूटर्न लेकर तेज रफ्तार से सेक्टर 67 सर्विस रोड से सेक्टर 66 की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया।

पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने सेक्टर 67 ग्रीन वेल्ट की टूटी हुई वाउंड्रीवाल से अंदर ग्रीन वेल्ट में भागने का प्रयास किया। लेकिन मोटर साइकिल हड़बड़ाहट में फिसलकर वहीं गिर गयी। इसके बाद पर सवार दोनों व्यक्तियों ने ग्रीन वेल्ट की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश रीशू (24) और अमित कुमार (25) के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे देशी .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .315 बोर, 14 लूट/चोरी के मोबाइल फोन व एक चोरी की बाइक बरामद हुई। घायल बदमाशो नें बताया कि यह फोन नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगो से छीने हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
वहीं,  थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास शौचालय तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से एक बाइक पर दो लड़के आते हुये दिखाई दिये, जिन्हे रुकने का इशारा किया गया। चेकिंग के लिए न रुकने पर पीछा करने के बर नाले के किनारे सेक्टर 16ए फिल्मसिटी के पास मोटर साइकिल सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश नीरज गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइ‌किल, 1 तमंचा .315 बोर,  1 जिंदा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 03 मोबाइल फोन बरामद। घायल नीरज को जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी आने जाने वाले युवक व महिलाओं से पर्स व मोबाइल छीनने/लूटने की घटना कारित करता है। नीरज के विरुद्ध लूट/चोरी व गैंगस्टर आदि के करीब 9 केस दर्ज हैं। वहीं, आरोपी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।