Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में महिलाओं में आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और महिलाओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी और प्रोत्साहित किया.
महिलाएं आगे आकर करें शिकायत
प्रीति यादव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही है. कभी-कभी महिलाओं को कार्यस्थल या रास्ते में छींटाकशी या अन्य कठिनाई का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में महिलाओं को चुप नहीं रहना चाहिए बल्कि आगे आकर ऐसे व्यक्तियों की शिकायत तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर देनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा सके. प्रीति यादव ने कहा कि जनपद के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है, जहां पर हर समय महिला पुलिसकर्मी द्वारा गोपनीयता बनाए रखते समस्याओं को सुना जाता है. यदि आपको को कोई भी व्यक्ति रास्ते में, कार्यस्थल पर, फोन पर या अन्य किसी माध्यम से परेशान करने की कोशिश करता है तो इसके संबंध में तुरंत महिला हेल्प डेस्क पर सूचना दीजिए.
साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने इसके साथ महिला सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में बताया. इसके साथ साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी. प्रीति यादव ने उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अनजान फोन कॉल व वीडियो कॉल नहीं उठाने चाहिए. लालच में आकर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वीडियो लाइक करने के बहाने पैसे देने का लालच देकर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है.
यातायात पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा यातायात नियमों से अवगत कराते हुये सड़क दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है जानकारी देकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान थाना सेक्टर 58 प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के तथा इंस्टिट्यूट के पदाधिकारी मौजूद रहें.
मीडिया सेल
Comments 0