Noida: नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस बदमाशों को लंगड़ा कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में दो थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल गए।
थाना सेक्टर 20 ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार
थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास बिना नम्बर प्लेट लगी संदिग्ध बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध बाइक सवार से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मूलरूप से फतेहपुर निवासी अजीत (27) के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश आने-जाने वाले युवकों व महिलाओं से मोबाइल लूटता था। बदमाश अजीत के विरुद्ध लूट/चोरी आदि के करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
पुस्ता रोड पर पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका तो चलाई गोली
वहीं, थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। जिसपर संदिग्ध बाइक सवार बैरियर से बचकर भागने का प्रयास करने लगे, जिससे उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किया । पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान गौरव उर्फ तुषार पुत्र लाखे बंजारा निवासी शाहपुर, थाना सेक्टर-126, नोएडा के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से गाजियाबाद से चोरी मोटरसाइकिल, 1 तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। घायल बदमाश का साथी अंधेरे में झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त द्वारा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत ई रिक्शा व जेपी विशटाउन से स्क्रैप चोरी करना कबूला है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments 0