नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक लोकेश एम. ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक, वित्त नियंत्रक, महाप्रबंधक जल, सिविल/विद्युत और जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक, निदेशक उद्यान और समस्त खंडों के विभिन्न प्रबंधक मौजूद रहे। बैठक में 17 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सौन्दर्यीकरण के लिए विद्युत यांत्रिक विभाग को पार्क में फ्लेम टाइप फाउन्टेन लगाने का निर्देश दिया गया, साथ ही सेक्टर- 37,62,71 अंडरपास औऱ एलिवेटेड रोड पर फसाड लाइटों का आगणन तत्काल कराकर निविदा की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए और पर्थला गोल चक्कर, चिल्ड्रिन पार्क और अरुण विहार में नए फाउन्टेन का कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
अव्यवस्था मिलने पर वेतन रोकने के निर्देश
जनस्वास्थ्य विभाग से नोएडा क्षेत्र में स्थित निजी बिल्डरों द्वारा उनके कार्यस्थल पर एंटीस्मॉग गन स्थापित करने का संज्ञान लिया गया और विभाग को बिल्डरों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। नोएडा शहर में प्रस्तावित दो नग एनिमल शेल्टर की स्थिति का संज्ञान लिया। बैठक में वेदवन के समीप रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ-सफाई की स्थिति का भी संज्ञान लिया गया जिसके तहत संबंधित अवर अभियंता का वेतन रोकने की कार्यवाही का निर्देश दिया गया साथ ही सेक्टर 44 में ग्रीन बेल्ट में अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित उद्यान निरीक्षक का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा
बैठक में उद्योग मार्ग को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की परियोजना की समीक्षा की गई जिसके संबंध में परियोजना की लागत, तकनीक इत्यादि की जानकारी करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न आगामी परियोजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण भी किया गया। इसके अंतर्गत सेक्टर- 167 में 29 एकड़ क्षेत्रफल में सौरमंडल थीम पर आधारित झील और तालाब विकसित किए जाने की परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। बायो डायवर्सिटी पार्क के सौन्दर्यीकरण से संबंधित प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें प्रस्तावित कार्यों में से आंशिक कार्य कराए जाने की सहमति दी गई और वाई.आर.एफ पार्क में पुष्करणी तालाब विकसित किए जाने हेतु प्रस्तुतिकरण किया गया जिसके तहत तालाब विकसित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई।
Comments 0