Noida: फेस 3 थाना पुलिस की 6 साल से फरार चल रहे इनामी वाहन चोर से रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 10 हजार का इनामी बदमाश नेमपाल घायल हो गया। जिसको पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।

सम्भल जिले का रहने वाला है बदमाश

पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश में नेमपाल संभल जिले का रहने वाला है। नेमपाल पर लगभग दो दर्जन के करीब चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। नेमपाल 2017 से थाना फेस 3 से चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस की तरफ से नेमपाल पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था।


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर फेस 3 थाना पुलिस सेक्टर 71 कट के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो बदमाश में मोटरसाइकिल रोकने के बजाय दौड़ा ली।

पीछा करने पर पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस को अपने पीछे आता देख फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली 10 हजार के इनामी बदमाश नेमपाल के पैर में लगी और घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा जिंदा कारतूस और एक दिल्ली से चोरी हुई बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।