Lucknow: लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेंस कांफ्रेंस की। मीडिया से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी लड़ाई योगी मोदी से नहीं है। यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। एक विचारधारा देश के कुछ उद्योगपतियों के हाथ के लिए रखकर गरीब और मध्यम वर्ग को गुलाम बनाना चाहती है। जबकि हम देश के और देशवासियों को बचाना चाहते हैं। हमारे विचारधारा नेहरू, गांधी, पटेल के बने देश को बचाने की है, उनकी इसे खत्म करने की है।

भाजपा राम, मुसलमान, पाकिस्तान व हिन्दू को खतरे में कहकर मांग रही वोट
खड़गे ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देते हैं, हम गरीब किसानों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पांच गारंटी है, जो युवाओं को नौकरी, महिलाओं के खाते में साल में एक लाख, कर्ज माफी और बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस सुनिश्चित करती है। इससे अलग हटकर भाजपा की गारंटी नफरत और भाईचारे को खत्म करने की है. भाजपा अपने काम पर नहीं राम, मुसलमान, पाकिस्तान और हिंदू को खतरे में कहकर वोट मांग रही है। भाजपा 400 सीट इसलिए चाह रही है ताकि वह संविधान बदलकर लोकतंत्र को खत्म कर दे।

26पार्टियां एक मकसद से चुनाव लड़ रही हैं
हम तो साथ मिलकर गरीबो की लड़ाई लड़ रहे है. 53 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार देख रहा हूं कि 26 पार्टियां मिलकर एक मकसद कर लिए साथ लड़ रही हैं। ताकि हमारे गरीब, दलित, ओबीसी, और आने वाली पीढ़ियों को उनका हक मिल सके। कई लोग सोचते हैं कि रिजर्वेशन लेने वाले थोड़े लोग हो सकते हैं। लेकिन संविधान को बचाने के लिए वोट का अधिकार मिला है। अगर यही खत्म हो गया तो आपको जो वोट का अधिकार है, जिसका प्रयोग कर आप अपने हिसाब से पार्टी को सत्ता में ला सकते है। वो अधिकार भी छीन लिया जाएगा।

56 का सीना लेकर कार्रवाई क्यों नहीं करते

खड़गे ने कहा कि हैदराबाद में बीजेपी की कैंडिडेट वोट के समय मुस्लिम महिलाओं के बुरखा उठा उठा कर देख रही है. क्या ये इक्वल प्लेइंग ग्राउंड है. ये पूरे देश के सामने है। गांधी जी, अम्बेडकर जी, सरदार पटेल और नेहरू जैसे नेता इस संविधान को लाये। आरएसएस के प्रमुख संविधान को सबसे पहले बदलने की बात करते हैं। इसके बाद बाद कर्नाटक के एमपी ने बोला, यूपी के कई नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे है. इस पर मोदी जी कहते हैं, ऐसा नहीं होगा. मैं पूछना चाहता हूं आप कहते हैं 56 इंच का सीना है तो ऐसे लोगों पर कारवाई क्यों नहीं करते।

पीएम मोदी का काम सिर्फ कांग्रेसियों को कोसना
खड़गे ने कहा कि हम जातिगत जनगण इसलिए कर रहे, ताकि सामाजिक हालात क्या है. न कि उनके बीच लड़ाई कराने के लिए है. जाति जनगणना के बाद हम उनके जातियों के हालात सुधार के लिए पालिसी बनाएंगे. लेकिन मोदी जी जाति जनगणना को लेकर कहते है कि ये आपका धन बाटकर मुसलमानो को दे देंगे। मोदी जी जितना गाली राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मुझे और कांग्रेस के लोगों देते है. वो इतना नाम भगवान राम का भी नहीं लेते हैं।

भाजपा 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी
गठबंधन की सरकार आती है तो हम 10 केजी मुफ्त राशन गरीब लोगों देंगे. हम फ़ूड सेफ्टी बिल ले कर आये है. हम जो कहते है उसे पूरा करते है. हम मोदी जी की तरह 5 केजी राशन 80 करोड़ लोगों को दे रहे है. ऐसा हर समय गाना नहीं गाते घूम रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मैं शर्त लगाता हूं इस बार बीजेपी 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी।