श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी को निमंत्रण देने पर मुख्य अर्चक ने जताई नाराजगी

Ayodhya: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सोनिया गांधी को निमंत्रण दिए जाने पर मुख्य अर्चक ने नाराजगी जताई है। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि उन्होंने तो राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे लोगों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाना चाहिए।

ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि जो राम को नहीं मानते हैं और जो सनातन विरोधी हैं। उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने कभी राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे सनातन विरोधियों को आमंत्रण देने की जरूरत नहीं है, ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं है।

14 से 20 जनवरी तक सभी मंदिरों में होगा रामचरित मानस पाठ

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 14 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश-प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, साधु-संतो एवं लब्ध प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में 14 जनवरी को बालकांड, 15 जनवरी को अयोध्याकांड, 16 जनवरी को अरण्यकांड, 17 जनवरी को किष्किन्धाकांड, 18 जनवरी को सुन्दरकांड, 19 जनवरी को लंकाकांड एवं 20 जनवरी को उत्तरकांड के पाठ के साथ ही भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की प्रातः सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ कराई जाए जोकि 22 जनवरी की प्रातः पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी: गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख और अग्निपथ योजना बंद करने की दी गारंटी

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए अपने-अपने दांव खेलना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।


घोषणा पत्र में 25 गारंटी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है। यह घोषणा पत्र ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है। यह पांच न्याय 'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय' हैं। घोषणा पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी कांग्रेस ने किया है।


मनरेगा मजदूरी 400 रुपये करने की घोषणा

कांग्रेस ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की गारंटी दी है। वहीं, ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती की घोषणा की है। ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया गया है।

सरकारी नौकरिया में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण

साथ ही ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए गए हैं। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए पेंशन में केंद्र सरकार का योगदान 200-500 रुपये प्रति माह को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह करेगी। साल 2025 से केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वादा किया गया है।

पी चिदंबरम बोले, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे
वहीं, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा सत्ता में आते ही 'हम जम्मू-कश्मीर को तुरंत पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन करेंगे। पाकिस्तान के साथ जुड़ाव मूल रूप से सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने की उसकी इच्छा और क्षमता पर निर्भर करता है।' इसके साथ ही अग्निपथ योजना को खत्म कर देगी और सेना, नौसेना व वायु सेना द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य भर्ती प्रक्रियाओं पर लौट आएगी।

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

पिता राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर भावुक राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा-'पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है और....'

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भावुक पोस्ट किया। वो सुबह पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली वीरभूमि पहुंचे। राहुल गांधी के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नजर आए।

राहुल गांधी ने पिता के लिए किया भावुक पोस्ट

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1825739817126187110

राजीव गांधी की जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- 'एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक… पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने-आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।'

पार्टी नेताओं ने अर्पित किए श्रृद्धा के फूल

राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई सीनियर पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा-

'आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे उन्होंने करोड़ों भारतीय नागरिकों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया। मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नयी शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लेकर आए। हम भारत रत्न, राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।'

https://twitter.com/kharge/status/1825715368666841099

आपको बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। राजीव गांधी ने 1984 से लेकर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार संभाला। लेकिन साल 1991 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उग्रवादियों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

केंद्र सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा-संसद के जरिए 'क्रीमी लेयर' फैसले को कर देना चाहिए था रद्द

आरक्षण के मुद्दे पर देश में जारी रार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। खड़गे ने कहा,  क्रीमी लेयर लाकर आप किसे लाभ पहुंचाना चाहते हैं? क्रीमी लेयर (अवधारणा) लाकर आप एक तरफ अछूतों को नकार रहे हैं और उन लोगों को दे रहे हैं जिन्होंने हजारों सालों से विशेषाधिकारों का आनंद लिया है। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि सात न्यायाधीशों की तरफ से उठाया गया क्रीमी लेयर का मुद्दा दर्शाता है कि उन्होंने एससी और एसटी के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा है।

जब तक छुआ-छूत, तब तक आरक्षण जरूरी
खड़गे ने कहा, जब तक छुआ-छूत रहेगी, तब तक आरक्षण होना चाहिए और रहेगा। हम इसके लिए लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर आरक्षण खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों का निजीकरण कर दिया है और बहुत सारी रिक्तियां हैं, लेकिन वे भर्ती नहीं कर रहे हैं। एससी और एसटी को नौकरी नहीं मिल पा रही है। कोई भी एससी उच्च-स्तरीय पदों पर नहीं है। एससी और एसटी को क्रीमी लेयर में वर्गीकृत करके दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

By Super Admin | August 11, 2024 | 0 Comments

पीएम मोदी जितना राहुल, सोनिया गांधी, मुझे गाली देतें है, उतना राम का नाम भी नहीं लेते: मलिकार्जुन खड़गे


Lucknow: लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेंस कांफ्रेंस की। मीडिया से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी लड़ाई योगी मोदी से नहीं है। यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। एक विचारधारा देश के कुछ उद्योगपतियों के हाथ के लिए रखकर गरीब और मध्यम वर्ग को गुलाम बनाना चाहती है। जबकि हम देश के और देशवासियों को बचाना चाहते हैं। हमारे विचारधारा नेहरू, गांधी, पटेल के बने देश को बचाने की है, उनकी इसे खत्म करने की है।

भाजपा राम, मुसलमान, पाकिस्तान व हिन्दू को खतरे में कहकर मांग रही वोट
खड़गे ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देते हैं, हम गरीब किसानों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पांच गारंटी है, जो युवाओं को नौकरी, महिलाओं के खाते में साल में एक लाख, कर्ज माफी और बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस सुनिश्चित करती है। इससे अलग हटकर भाजपा की गारंटी नफरत और भाईचारे को खत्म करने की है. भाजपा अपने काम पर नहीं राम, मुसलमान, पाकिस्तान और हिंदू को खतरे में कहकर वोट मांग रही है। भाजपा 400 सीट इसलिए चाह रही है ताकि वह संविधान बदलकर लोकतंत्र को खत्म कर दे।

26पार्टियां एक मकसद से चुनाव लड़ रही हैं
हम तो साथ मिलकर गरीबो की लड़ाई लड़ रहे है. 53 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार देख रहा हूं कि 26 पार्टियां मिलकर एक मकसद कर लिए साथ लड़ रही हैं। ताकि हमारे गरीब, दलित, ओबीसी, और आने वाली पीढ़ियों को उनका हक मिल सके। कई लोग सोचते हैं कि रिजर्वेशन लेने वाले थोड़े लोग हो सकते हैं। लेकिन संविधान को बचाने के लिए वोट का अधिकार मिला है। अगर यही खत्म हो गया तो आपको जो वोट का अधिकार है, जिसका प्रयोग कर आप अपने हिसाब से पार्टी को सत्ता में ला सकते है। वो अधिकार भी छीन लिया जाएगा।

56 का सीना लेकर कार्रवाई क्यों नहीं करते

खड़गे ने कहा कि हैदराबाद में बीजेपी की कैंडिडेट वोट के समय मुस्लिम महिलाओं के बुरखा उठा उठा कर देख रही है. क्या ये इक्वल प्लेइंग ग्राउंड है. ये पूरे देश के सामने है। गांधी जी, अम्बेडकर जी, सरदार पटेल और नेहरू जैसे नेता इस संविधान को लाये। आरएसएस के प्रमुख संविधान को सबसे पहले बदलने की बात करते हैं। इसके बाद बाद कर्नाटक के एमपी ने बोला, यूपी के कई नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे है. इस पर मोदी जी कहते हैं, ऐसा नहीं होगा. मैं पूछना चाहता हूं आप कहते हैं 56 इंच का सीना है तो ऐसे लोगों पर कारवाई क्यों नहीं करते।

पीएम मोदी का काम सिर्फ कांग्रेसियों को कोसना
खड़गे ने कहा कि हम जातिगत जनगण इसलिए कर रहे, ताकि सामाजिक हालात क्या है. न कि उनके बीच लड़ाई कराने के लिए है. जाति जनगणना के बाद हम उनके जातियों के हालात सुधार के लिए पालिसी बनाएंगे. लेकिन मोदी जी जाति जनगणना को लेकर कहते है कि ये आपका धन बाटकर मुसलमानो को दे देंगे। मोदी जी जितना गाली राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मुझे और कांग्रेस के लोगों देते है. वो इतना नाम भगवान राम का भी नहीं लेते हैं।

भाजपा 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी
गठबंधन की सरकार आती है तो हम 10 केजी मुफ्त राशन गरीब लोगों देंगे. हम फ़ूड सेफ्टी बिल ले कर आये है. हम जो कहते है उसे पूरा करते है. हम मोदी जी की तरह 5 केजी राशन 80 करोड़ लोगों को दे रहे है. ऐसा हर समय गाना नहीं गाते घूम रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मैं शर्त लगाता हूं इस बार बीजेपी 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी।

By Super Admin | May 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1