ओम बिरला को लगातार दूसरी बार स्पीकर पद के लिए चुना गया है। जिसपर राहुल गांधी ने ओम बिरला स्पीकर बनने पर बधाई दी। साथ ही ओम बिरला के अध्यक्ष बनने पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने ऐसी बात बोल दी कि सत्ताधारी पक्ष के नेता सुनकर चौंक गए।
राहुल गांधी बोले मुझे भरोसा है आप हमें उठाने देंगे हमारी आवाज
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया ब्लॉक की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज का काफी ज्यादा प्रतिनिधित्व किया है।"
राहुल ने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।"
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने स्पीकर ओम बिरला से मुखातिब होते हुए कहा कि "निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है, आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं। हम सबकी आपसे अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई ना जाए और ना ही निष्कासन जैसी कार्यवाही दोबाना सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाए।"
अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए स्पीकर ओम बिरला से आगे कहा कि मैं जिस सदन से आया हूं, उसकी कुर्सी बहुत ऊंची है। मुझे लगा कि यहां सदन में स्पीकर की कुर्सी ऊंची होगी, मैं किससे कहूं कि सदन की कुर्सी और ऊंची हो जाए। जहां ये नया सदन है, वहीं मैं आपकी पीठ के पीछे देख रहा हूं, पत्थर तो सही लगे हैं लेकिन कुछ दरार में मुझे कुछ सीमेंट अब भी लगा दिखाई दे रहा है। अध्यक्ष महोदय मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष को सम्मान देंगे उतना ही विपक्ष का सम्मान करके हमें भी अपनी बात रखने का मौका देंगे।
कांग्रेस पार्टी (Congress) ने शुक्रवार को फिर से अपनी जीत का लेकर बड़ा दावा किया और कहा है कि उसे स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिल रहा है। चार जून को नतीजों के आने के बाद सब साफ हो जाएगा। पार्टी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र सहित नौ राज्यों से चौंकाने वाला परिणाम मिलने का भी दावा किया है।साथ ही कहा है कि इस जनादेश के बाद एनडीए के घटक दलों में भगदड़ दिखेगी। जो अभी उनके साथ दिख रहे हैं वह सभी लाइनों में लगकर आईएनडीआईए गठबंधन के साथ आते दिखेंगे। कांग्रेस पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में यह दावा किया और कहा कि वह यह दावा प्रचार के दौरान जनता के रुझान और मुद्दों से जुड़ाव को देखने के बाद कर रहे है।
अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, मतदान के बाद भी सतर्क रहें
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को सावधान रहने और मतगणना खत्म हो जाने तक सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों के बहकावे में न आएं और सतर्क रहें। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि प्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों… मैं आज आपसे एक बेहद ज़रूरी अपील कर रहा हूं। आप सब कल वोटिंग के दौरान भी और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में न आइएगा। ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपावालों ने ये योजना बनाई है कि कल शाम को चुनाव ख़त्म होते ही, वो अपनी ‘मीडिया मंडली’ से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है, जो कि पूरी तरह से झूठ है।
झूठ फैलाकर भाजपा वाले मनोबल गिराना चाहते हैं
अखिलेश ने आगे लिखा है कि 'ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है। इसके जवाब में हम आपको बता दें कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके। ध्यान रहे जो भाजपाई चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में कोर्ट द्वारा लगवाए गये कैमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर चुके हैं, वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता जरूरी है।'
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिर्फ दो चरणों का चुनाव शेष है। इस बीच सभी पार्टियां रैलियां और जनसभाएं कर रही है। इस दौरान अखिलेश यादव भी प्रतापगढ़ पहुंचें। उनकी जनसभा के दौरान कई युवा मैदान में लगे पंडाल के पाइप पर चढ़कर अखिलेश को सुन रहे थे। जब जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश की नजर उन पाइप पर चढ़े युवको पर गई, तो उन्होंने अपनी बात अधूरी छोड़कर उस युवा से बात करनी शुरू कर दी। अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना के साथ ही पक्की नौकरी पर भी बात की।
‘हम अग्निवीर स्वीकार नहीं करेंगे, पक्की नौकरी देंगे’
रैली के दौरान अखिलेश यादव ने पाइप पर चढ़े युवको की ओर देखते हुए कहा कि "ये नौजवान जो हमें दिखाई दे रहा है, जिसकी ताकत में दम है। ये अग्निवीर नहीं फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है। दोनों हाथ से पकड़ो बेटा नहीं तो गिर जाओगे। हमने सबने देख लिया तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत है। ये ताकत हर एक के हाथ में नहीं होती। इतना कोई नहीं चढ़ सकता है। ये तो फिजिकल यूं ही पास कर जाएगा। इसको जरूरत नहीं किसी चीज की, हमारे गांव के और गरीब नौजवान इतना मजबूत है शरीर से कि उसे पक्की फौज की नौकरी मिलनी चाहिए। इसीलिए हम अग्निवीर स्वीकार नहीं करेंगे। हम फौज की पक्की नौकरी देंगे।"
‘जनता का गुस्सा देख प्रत्याशी की आंखों से आंसू निकल आए’
इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने जनसभा में एनडीए के 400 पार के नारे को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि इधर थोड़ा मौसम बदला है, चुनाव का मौसम बदलता चला जा रहा है. 400 पार वाले, 400 हारने जा रहे हैं। इस बार 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल पटेल द्वारा भावुक हो जाने पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि "सुनने में आ रहा है कि जनता का गुस्सा देखकर यहां के प्रत्याशी की आंखों से आंसू निकल आए।"
Lucknow: लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेंस कांफ्रेंस की। मीडिया से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी लड़ाई योगी मोदी से नहीं है। यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। एक विचारधारा देश के कुछ उद्योगपतियों के हाथ के लिए रखकर गरीब और मध्यम वर्ग को गुलाम बनाना चाहती है। जबकि हम देश के और देशवासियों को बचाना चाहते हैं। हमारे विचारधारा नेहरू, गांधी, पटेल के बने देश को बचाने की है, उनकी इसे खत्म करने की है।
भाजपा राम, मुसलमान, पाकिस्तान व हिन्दू को खतरे में कहकर मांग रही वोट
खड़गे ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देते हैं, हम गरीब किसानों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पांच गारंटी है, जो युवाओं को नौकरी, महिलाओं के खाते में साल में एक लाख, कर्ज माफी और बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस सुनिश्चित करती है। इससे अलग हटकर भाजपा की गारंटी नफरत और भाईचारे को खत्म करने की है. भाजपा अपने काम पर नहीं राम, मुसलमान, पाकिस्तान और हिंदू को खतरे में कहकर वोट मांग रही है। भाजपा 400 सीट इसलिए चाह रही है ताकि वह संविधान बदलकर लोकतंत्र को खत्म कर दे।
26पार्टियां एक मकसद से चुनाव लड़ रही हैं
हम तो साथ मिलकर गरीबो की लड़ाई लड़ रहे है. 53 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार देख रहा हूं कि 26 पार्टियां मिलकर एक मकसद कर लिए साथ लड़ रही हैं। ताकि हमारे गरीब, दलित, ओबीसी, और आने वाली पीढ़ियों को उनका हक मिल सके। कई लोग सोचते हैं कि रिजर्वेशन लेने वाले थोड़े लोग हो सकते हैं। लेकिन संविधान को बचाने के लिए वोट का अधिकार मिला है। अगर यही खत्म हो गया तो आपको जो वोट का अधिकार है, जिसका प्रयोग कर आप अपने हिसाब से पार्टी को सत्ता में ला सकते है। वो अधिकार भी छीन लिया जाएगा।
56 का सीना लेकर कार्रवाई क्यों नहीं करते
खड़गे ने कहा कि हैदराबाद में बीजेपी की कैंडिडेट वोट के समय मुस्लिम महिलाओं के बुरखा उठा उठा कर देख रही है. क्या ये इक्वल प्लेइंग ग्राउंड है. ये पूरे देश के सामने है। गांधी जी, अम्बेडकर जी, सरदार पटेल और नेहरू जैसे नेता इस संविधान को लाये। आरएसएस के प्रमुख संविधान को सबसे पहले बदलने की बात करते हैं। इसके बाद बाद कर्नाटक के एमपी ने बोला, यूपी के कई नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे है. इस पर मोदी जी कहते हैं, ऐसा नहीं होगा. मैं पूछना चाहता हूं आप कहते हैं 56 इंच का सीना है तो ऐसे लोगों पर कारवाई क्यों नहीं करते।
पीएम मोदी का काम सिर्फ कांग्रेसियों को कोसना
खड़गे ने कहा कि हम जातिगत जनगण इसलिए कर रहे, ताकि सामाजिक हालात क्या है. न कि उनके बीच लड़ाई कराने के लिए है. जाति जनगणना के बाद हम उनके जातियों के हालात सुधार के लिए पालिसी बनाएंगे. लेकिन मोदी जी जाति जनगणना को लेकर कहते है कि ये आपका धन बाटकर मुसलमानो को दे देंगे। मोदी जी जितना गाली राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मुझे और कांग्रेस के लोगों देते है. वो इतना नाम भगवान राम का भी नहीं लेते हैं।
भाजपा 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी
गठबंधन की सरकार आती है तो हम 10 केजी मुफ्त राशन गरीब लोगों देंगे. हम फ़ूड सेफ्टी बिल ले कर आये है. हम जो कहते है उसे पूरा करते है. हम मोदी जी की तरह 5 केजी राशन 80 करोड़ लोगों को दे रहे है. ऐसा हर समय गाना नहीं गाते घूम रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मैं शर्त लगाता हूं इस बार बीजेपी 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी।
Lucknow: लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव जीतनेका मंत्र दिया। कहा कि हम सबको अपनी भाषा ठीक रखनी है। वहीं सभी का सम्मान करना भी सीखना होगा। हमें जनता से जुड़े रहना है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।
जनता के सामने कोई नहीं टिक सकता
पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव ने भारत की राजनीति को बदलने का काम किया है। जनता के सामने कोई नहीं टिक सकता है। चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है। भाजपा नेताओं को अब नींद नहीं आती है। अयोध्या जनपद के लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद की जीत सेजनता नेनफरत की राजनीति को खत्म कर दिया है। हमें ऐतिहासिक जीत मिली है। पर इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ी है। हमें अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी मेंजुट जाना है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023