Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर ख़रीदारों की सुनने वाला नहीं है। जिसकी वजह से लगातार 50 सप्ताह से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। एक मूर्ति गोल चक्कर पर बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने 50 वें रविवार को भी रजिस्ट्री, दिवालिया प्रोजेक्ट में आईआरपी की मनमानी और प्रोजेक्ट में काम शुरू करने की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से यही गुहार, बंद हो EMI पर अत्याचार जैसे पोस्टर लिए हुए थे।
आखिर घर ख़रीदारों की अनदेखी कब तक होगी
इस मौके पर नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर पांडे ने कहा है कि घर ख़रीदारों के प्रदर्शन का एक साल पूरा होने वाला है. नेताओं के घरों की रजिस्ट्री का भरोसा कब पूरा होगा? आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, अनिल रात्रा, शशि भूषण ने कहा कि घर ख़रीदारों की अनदेखी आखिर कब तक होगी। एक साल पूरा होने को है और सरकार सिर्फ़ वादे कर रही है। ना तो रजिस्ट्री हो रही है उल्टे एनसीएलटी में गए इको विलेज 2 जैसे प्रोजेक्ट में अब आईआरपी मनमानी कर एक्सट्रा पैसा मांगने की फिराक में है।
आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है
विरोध प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहे रंजना भारद्वाज, संजीव सक्सेना, अनुपम मिश्रा, दीपक गुप्ता, डीके सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, अमित दयाल, अतुल रंजन, शिरीष, आशुतोष, एलशॉय, पुनीत चौहान, अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि रजिस्ट्री हो नहीं रही है। लगातार उनपर क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है। आईआरपी भी घर ख़रीदारों को लूटने के चक्कर में है। अभी तक घर नहीं मिलने की वजह से क़र्ज़ है। अब आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है। जिसका सभी घर ख़रीदारों मिलकर विरोध करेंगे।
10 दिसंबर को जंतर-मंतर पर होगा बड़ा प्रदर्शन
घर ख़रीदार अजय कठुरिया, शंकर, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, देवांजन, दीपक पारिख, प्रभास दास ने कहा है कि 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर रजिस्ट्री के मुद्दे पर भी बड़ा प्रदर्शन होगा। हर सोसायटी में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा परेशान घर ख़रीदार आंदोलन में शामिल हो सकें।
Comments 0