Greater Noida West: सैकड़ो फ्लैट खरीदार मालिकाना हक के लिए परेशान हैं। अपने आशियाने का हक पाने के लिए पूरे सप्ताह काम करने के बाद अवकाश के दिन रविवार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इसी कड़ी में 47 वें हफ्ते भी फ्लैट खरीदारों ने ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
कब होगी रजिस्ट्री?
लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके साथ ही खरीदारों ने फ्लैट की रजिस्ट्री करने और पजेशन देने की मांग की। ख़रीदारों का कहना है कि सरकार उनके घरों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरु करवाए। लोगों ने कहा कि बिल्डर, बैंक और प्राधिकर ने मिलकर उन्हें लूटा है। लोगों ने सरकार से पूछा है कि कब होगी रजिस्ट्री और बिल्डरों की गलती की सजा खरीदारों को क्यों दी जा रही है। लोगों ने कहा कि उनपर अत्याचार बंद किया जाए।
इन सोसाइटियों के लोग प्रदर्शन में हुए शामिल
विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड, आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्ट सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री और रुके प्रोजेक्ट को शुरु करवाने की मांग को लेकर लगातार घर ख़रीदारों ने 48वें हफ़्ते भी प्रदर्शन किया। घर ख़रीदारों ने दिवाली के बावजूद एकमूर्ति पर जुटे और सरकार से अपील की कि उन्हें उनका घर और घर का मालिकाना हक़ दिया जाए।
सरकार ने नहीं पूरा किया वादा
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि 48 रविवार से घर ख़रीदार शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने वादा किया था कि जल्द घरों की रजिस्ट्री शुरु होगी और जो घर नहीं बने हैं उन्हें बनाने का काम भी शुरू होगा। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। उम्मीद थी दिवाली तक घर ख़रीदारों के लिए खुशखबरी आएगी, लेकिन घर ख़रीदार अब भी सिर्फ़ इंतज़ार कर रहे हैं।
पूरे पैसे देने के बावजूद नहीं मिला मालिकाना हक
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम, अनिल रात्रा, महेश यादव, अनुपमा मिश्रा और अमित दयाल ने कहा कि सरकार ने हमें निराश किया है। एक तरफ़ मुफ़्त में घर देने के दावे किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने पूरे पैसे दे दिए हैं उन्हें घर नहीं मिल रहा है, उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं हो रही। 13 साल बाद भी बिना रजिस्ट्री के लोग अपने मकानों में किरायेदार ही हैं। वहीं जिन्हें घर नहीं मिला है वो भी किरायेदार बने रहने पर मजबूर हैं। घर ख़रीदारों का कहना है आंदोलन लगातार जैरी रहेगा। आंदोलन का एक साल पूरा होने पर भूख हड़ताल में बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल होंगे।
Greater Noida West: बढ़ती आबादी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर सिफड़ ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के प्रस्ताव को मंजूरी ना मिलने पर अब लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को अलग-अलग सोसायटी में रह रहे सैकड़ों लोग हाथ में बैनर लेकर सड़कों पर निकल आए और सांसद से मेट्रो की मांग करने लगे। लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों का सब्र का बांध टूट गया। दरअसल, यहां लंबे समय से मेट्रो रूट प्रस्तावित है, लेकिन हाल ही में पीएमओ की तरफ से इस रूट को निरस्त कर दिया है। इससे नाराज ग्रेनो वेस्ट निवासियों ने अलग-अलग स्थान पर मेट्रो की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों ने अब नही चलेगा कोई बहाना, कब आएगी मेट्रो, बहुत हुआ चुनावी वादा, कब आएगी मेट्रो का करो पक्का वादा जैसे नारे लगाए।
सांसद से सवाल- कब तक आएगी मेट्रो?
नेफोमा अध्यक्ष अन्नु खान ने कहा कि हम पिछले 12 साल से मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। बिल्डर भी लोगों को ये बताकर फ्लैट बेचा कि यहां पर जल्द मेट्रो की सुविधा लोगों को मिलने जा रही है। लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद अब ये पता चल रहा है कि केंद्र सरकार ने मेट्रो रूट को ही खारिज कर दिया। निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वो वोट भी नहीं देंगे।
जनता के साथ छलावा
मेट्रो की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक निवासी का आरोप है कि पिछले 12 साल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को स्मार्ट सिटी बताकर यहां पर प्रोजेक्ट को बेचे जा रहे हैं। यहां लोगों को कई तरह के सपने दिखाए गये लेकिन अब लग रहा है कि हमारे साथ केवल छलावा हुआ है। उन्होंने कहा कि आलम ये है कि यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा तक नहीं दी गई।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर ख़रीदारों की सुनने वाला नहीं है। जिसकी वजह से लगातार 50 सप्ताह से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। एक मूर्ति गोल चक्कर पर बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने 50 वें रविवार को भी रजिस्ट्री, दिवालिया प्रोजेक्ट में आईआरपी की मनमानी और प्रोजेक्ट में काम शुरू करने की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से यही गुहार, बंद हो EMI पर अत्याचार जैसे पोस्टर लिए हुए थे।
आखिर घर ख़रीदारों की अनदेखी कब तक होगी
इस मौके पर नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर पांडे ने कहा है कि घर ख़रीदारों के प्रदर्शन का एक साल पूरा होने वाला है. नेताओं के घरों की रजिस्ट्री का भरोसा कब पूरा होगा? आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, अनिल रात्रा, शशि भूषण ने कहा कि घर ख़रीदारों की अनदेखी आखिर कब तक होगी। एक साल पूरा होने को है और सरकार सिर्फ़ वादे कर रही है। ना तो रजिस्ट्री हो रही है उल्टे एनसीएलटी में गए इको विलेज 2 जैसे प्रोजेक्ट में अब आईआरपी मनमानी कर एक्सट्रा पैसा मांगने की फिराक में है।
आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है
विरोध प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहे रंजना भारद्वाज, संजीव सक्सेना, अनुपम मिश्रा, दीपक गुप्ता, डीके सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, अमित दयाल, अतुल रंजन, शिरीष, आशुतोष, एलशॉय, पुनीत चौहान, अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि रजिस्ट्री हो नहीं रही है। लगातार उनपर क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है। आईआरपी भी घर ख़रीदारों को लूटने के चक्कर में है। अभी तक घर नहीं मिलने की वजह से क़र्ज़ है। अब आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है। जिसका सभी घर ख़रीदारों मिलकर विरोध करेंगे।
10 दिसंबर को जंतर-मंतर पर होगा बड़ा प्रदर्शन
घर ख़रीदार अजय कठुरिया, शंकर, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, देवांजन, दीपक पारिख, प्रभास दास ने कहा है कि 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर रजिस्ट्री के मुद्दे पर भी बड़ा प्रदर्शन होगा। हर सोसायटी में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा परेशान घर ख़रीदार आंदोलन में शामिल हो सकें।
Greater Noida West: अपनी गाढ़ी कमाई से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदने वाले लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। लगातार 51 सप्ताह से लगातार प्रशासन और सरकार से पजेशन और मालिकाना हक दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इसी कड़ी में एकमूर्ति गोलचक्कर पर रवविार को भी बड़ी संख्या में घर खरीदार एकत्रित हुए और सरकार और प्रशासन को जगाने की कोशिश की। नेफोवा के नेतृत्व में घर खरीदारों ने प्रदर्शन किया। अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ निवासियों ने योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही पजेशन और रजिस्ट्री नहीं होने पर अगले सप्ताह रविवार को आंदोलन के एक साल पूरा होने पर बड़े प्रदर्शन की घोषणा की।
Greater Noida: मेट्रो, रजिस्ट्री, आईआरपी की मनमानी और रुके प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग को लेकर घर खरीददार लगातार प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर एक साल से ज्यादा समय से घर खरीददार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले घर खरीददारों ने जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया था। अब घर खरीददार भूख हड़ताल करने का भी प्लैन बना रहे हैं।
'अब तक नहीं हुई सुनवाई'
पिछले 10 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सफल प्रदर्शन के बाद अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीददार आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। रजिस्ट्री, मेट्रो, रुके प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग को लेकर घर खरीददार आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को भी घर खरीददारों ने एक मूर्ति चौक पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि भूख हड़ताल पर विचार किया जा रहा है। लगातार मांगों से सरकार को अवगत करा रहे हैं, लेकिन समाधान अभी तक नहीं मिला है।
भूख हड़ताल करने को मजबूर
विरोध प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहना है कि नए साल में भूख हड़ताल पर सभी लोगों से राय ली जा रही है। सभी तैयार हैं कि मांगों के समर्थन में हमें जल्द से जल्द भूख हड़ताल करनी चाहिए। नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार, राजकुमार, रोहित मिश्रा, महेश यादव, रवींद्र सिन्हा, आरसी भट्ट, अंबिका सिंह, सुधांशु किशोर, वीके सक्सेना, समीर भारद्वाज, सुमन लता, अंबिका सिंह, शिव सुथर का कहना है कि नेताओं ने मेट्रो पर लगातार ठगा है। हर चुनाव में वादा किया जाता है, लेकिन मेट्रो को लेकर कोई काम नहीं होता दिख रहा है। अब हम वादों के झांसे में नहीं आने वाले हैं।
लगातार विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे अनिल रात्रा, अजय कठुरिया, गंगेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, सोनपाल गुप्ता का कहना है कि रुके प्रोजेक्ट में काम नहीं हो रहे। रजिस्ट्री पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। आखिर कब तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट समस्याओं का शहर बना रहेगा। सभी लोगों का कहना है सरकार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ सौतेला व्यवहार बंद करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में सभी लोगों ने कहा है कि हम एकजुट रहेंगे और किसी भी हालत में अब नहीं रुकेंगे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022