Greater Noida: घर खरीदारों ने रविवार को 42 वें सप्ताह भी प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। बड़ी संख्या में घर खरीदार एक एक जगह जमा हुए और सरकार से रजिस्ट्री जल्द शुरु करवाने और रुके प्रोजेक्ट के काम की शुरुआत की मांग की। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि अगर हमारी मांगों की इसी तरह अनदेखी की गई तो मजबूरी में अथॉरिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार के सामने हम अपनी बात रखते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने निराश हैं।
हर रविवार जारी रहेगा आंदोलन
आंदोलन कर रहे योगेश देवगन, राजकुमार, समीर भारद्वाज, संजय साह, रोहित मिश्रा, रंजना भारद्वाज, अनुपमा मिश्रा, शशि रंजन कुमार, अनिल रात्रा, विभूति चौरसिया का कहना है कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हर रविवार को तब तक जारी रहेगा। जब तक घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन शुरु नहीं हो जाते। सरकार ने कहा था कि अमिताभ कांत कमेटी की सिफ़ारिशों पर अमल करेंगे। अब रिपोर्ट आ गई फिर क्यों देरी की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
आंदोलन में लगातार शामिल हो रहे सुधांशु किशोर, ज्योति जायसवाल, शशि भूषण, पुरुषोत्तम, आशुतोष, आयोग, विकास जोशी, दिनकर पांडे, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, दीपक भटनागर, डॉ सुहैल ख़ान, मनीष, राकेश झा सहित कई घर ख़रीदारों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे को इतने समय से क्यों लटका रही है? सरकार को समस्या समाधान के लिए हमने तमाम उपाय भी सामने रखें, फिर भी कुछ होता नहीं दिख रहा है। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दफ़्तर पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने ज़रूर जाएंगे। इन प्रोजेक्ट के खरीदार प्रदर्शन में हुए शामिल विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर ख़रीदारों की सुनने वाला नहीं है। जिसकी वजह से लगातार 50 सप्ताह से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। एक मूर्ति गोल चक्कर पर बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने 50 वें रविवार को भी रजिस्ट्री, दिवालिया प्रोजेक्ट में आईआरपी की मनमानी और प्रोजेक्ट में काम शुरू करने की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से यही गुहार, बंद हो EMI पर अत्याचार जैसे पोस्टर लिए हुए थे।
आखिर घर ख़रीदारों की अनदेखी कब तक होगी
इस मौके पर नेफ़ोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर पांडे ने कहा है कि घर ख़रीदारों के प्रदर्शन का एक साल पूरा होने वाला है. नेताओं के घरों की रजिस्ट्री का भरोसा कब पूरा होगा? आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, अनिल रात्रा, शशि भूषण ने कहा कि घर ख़रीदारों की अनदेखी आखिर कब तक होगी। एक साल पूरा होने को है और सरकार सिर्फ़ वादे कर रही है। ना तो रजिस्ट्री हो रही है उल्टे एनसीएलटी में गए इको विलेज 2 जैसे प्रोजेक्ट में अब आईआरपी मनमानी कर एक्सट्रा पैसा मांगने की फिराक में है।
आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है
विरोध प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहे रंजना भारद्वाज, संजीव सक्सेना, अनुपम मिश्रा, दीपक गुप्ता, डीके सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, अमित दयाल, अतुल रंजन, शिरीष, आशुतोष, एलशॉय, पुनीत चौहान, अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि रजिस्ट्री हो नहीं रही है। लगातार उनपर क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है। आईआरपी भी घर ख़रीदारों को लूटने के चक्कर में है। अभी तक घर नहीं मिलने की वजह से क़र्ज़ है। अब आईआरपी अलग से पैसे वसूलने की फ़िराक में है। जिसका सभी घर ख़रीदारों मिलकर विरोध करेंगे।
10 दिसंबर को जंतर-मंतर पर होगा बड़ा प्रदर्शन
घर ख़रीदार अजय कठुरिया, शंकर, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, देवांजन, दीपक पारिख, प्रभास दास ने कहा है कि 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर रजिस्ट्री के मुद्दे पर भी बड़ा प्रदर्शन होगा। हर सोसायटी में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा परेशान घर ख़रीदार आंदोलन में शामिल हो सकें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024